23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News LIVE: अब 11 जनवरी को होगी शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई

Entertainment News Live: कार्तिक आर्यन पॉपुलर स्टार में से एक है. पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इन दिनों वो फिल्म 'फ्रेडी' को लेकर तारीफ बटोर रहे है. एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने पेट डॉग कटोरी के साथ मस्ती करते दिख रहे है. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में है. इस बीच एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी शादी की बात सुनकर शरमा जाते है.

लाइव अपडेट

11 जनवरी को होगी शीजान की जमानत याचिका पर सुनवाई

तुनिशा शर्मा की आत्महत्या मामले में शीजान खान की जमानत याचिका पर जनवरी को सुनवाई होगी. वसई कोर्ट ने सुनवाई को 11 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है. तुनिशा के परिवार के वकील तरुण शर्मा ने कहा कि, हमने एक और तारीख मांगी है और हम 11 जनवरी को अदालत में अपना दृष्टिकोण रखेंगे.

समांथा रुथ प्रभु की शकुंतलम का ट्रेलर रिलीज

कौन हैं सादिया खान

हाल ही में आर्यन खान को दुबई में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था. अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटो को कैप्शन के साथ अपलोड किया, "थ्रोबैक टू द न्यू ईयर ईव". उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. सादिया खान एक लोकप्रिय पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस हैं. वह खुदा और मोहब्बत, शायद, मरियम पेरियारा और यारियां जैसे कई धारावाहिकों में दिखाई दी हैं. उन्हें भारतीय-नॉर्वेजियन रोमांटिक फिल्म Dunno Y2... लाइफ इज ए मोमेंट में भी देखा गया था जिसमें एक भारतीय शख्स को एक पाकिस्तानी से प्यार हो जाता है. सादिया को खुदा और मुहब्बत सीजन 1 और 2 में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. उन्हें आखिरी बार टीवी वन के मरियम पेरियारा (2018) में मरियम की भूमिका निभाते हुए देखा गया था.

अक्षय केलकर ने जीता बिग बॉस मराठी सीजन 4

अक्षय केलकर ने बिग बॉस मराठी सीजन 4 जीता है. अपूर्वा नेमलेकर ने दूसरे नंबर पर रहीं. रविवार की रात राखी, किरण, अमृता, अपूर्वा और अक्षय के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला था. ट्रॉफी जीतने के अलावा अक्षय को 15,55,000, एक सोने का कंगन और इस सीजन का बेस्ट कैप्टन होने के लिए 5 लाख का चेक भी मिला. मराठी बिग बॉस के चौथे संस्करण को अभिनेता महेश मांजरेकर ने होस्ट किया था.

कल जारी होगा पठान का ट्रेलर

सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम का पठान का धमाकेदार ट्रेलर 10 जनवरी को दोपहर 11 बजे रिलीज होगा. किंग खान ने पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी साझा की है.

क्राइम थ्रिलर फर्जी से के के मेनन और राशि खन्ना का पहला लुक

हाल ही में अमेज़न ने अपनी अपकमिंग ओरिजिनल फर्ज़ी से शाहिद कपूर और विजय सेतुपति का लुक जारी किया था और जिसके साथ ही प्राइम वीडियो के दर्शकों के बीच प्रत्याशा भी तेज हो गई. ऐसे में अपने व्यूवर्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए स्ट्रीमिंग सेवा ने आज एक नया मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें प्रतिभाशाली अभिनेताओं - के के मेनन और राशि खन्ना के किरदार का खुलासा किया गया हैं. मोशन पोस्टर पर उनकी मौजूदगी और फीयर्स लुक निश्चित रूप से दांव को बढ़ाते हैं और अभिनेताओं को जटिल किरदार निभाते देखना रोमांचक होगा, जो कहानी को भी दिलचस्प बनाता है. फर्ज़ी के साथ शाहिद कपूर और विजय सेतुपति अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं और यह 10 फरवरी, 2023 को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. राज एंड डीके द्वारा निर्मित यह अपकमिंग अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ एक तेज़-तर्रार और रोमांचक क्राइम थ्रिलर है जिसमें के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

तुनिशा को बचाया जा सकता था

तुनिशा की मां ने दावा किया है कि, उन्हें बचाया जा सकता था अगर उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया जाता. अपनी बेटी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता शीजान खान पर हमला करते हुए वनीता शर्मा कहा कि, वह उसे सेट के पास के अस्पताल के बजाय "बहुत दूर" वाले अस्पताल ले गया. वनिता ने एएनआई को बताया कि, "यह आत्महत्या या हत्या हो सकती है. मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि शीजान उसे बहुत दूर वाले अस्पताल में ले गया था. सेट से 5 मिनट की दूरी पर भी अस्पताल थे. उसे वो नजदीक वाले अस्पताल में क्यों नहीं ले गया? वह सांस ले रही थी और उसे बचाया जा सकता था."

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की ये तसवीरें

प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजिल्स में ऑस्कर मतदाताओं के लिए अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि 'छेलो शो' की स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी की. प्रियंका ने कुछ तसवीरें पोस्ट कर टीम को गुड लक कहा है.

मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे अक्षय कुमार के बेटे

अक्षय कुमार के बेटे आरव की तसवीर नाओमिका सरन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. तसवीरों में नाओमिका डीप नेक ड्रेस में दिख रही है. उनके साथ आरव भी नजर आ रहे है. आरव के चेहरे पर प्यारी से सामइल है और उन्होंने खूबसूरत सा गले में नकेलेस पहना हुआ है. दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे है. इसपर यूजर्स खूब सारे कमेंट भी कर रहे है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा इस बात पर शरमा गए

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है. इन सबके बीच सिद्धार्थ अपनी फ्रेंड दोस्त मॉडल-अभिनेत्री आरती खेत्रीपाल के भाई की शादी में शामिल हुए. इसमें जब वो स्टेज पर आते है तो उनसे एक शख्स शादी की बात कहते है, जिसे सुनकर वो शरम से लाल हो जाते है. वीडियो पर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे है.

कार्तिक आर्यन का ये वीडियो वायरल

कार्तिक आर्यन ने अपने पेट डॉग कटोरी के साथ वीडियो पोस्ट किया है, जो बहेद क्यूट है. वीडियो में वो कटोरी के साथ एजॉय करते दिख रहे है. कटोरी जैसे चेहरा बनाती है वो भी वैसे ही फेस बनाते है. वीडियो बहुत प्यारा है. इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'पोजर सिबलिंग.' ताहिरा कश्यप ने कमेंट में लिखा, "बहुत प्यारा." कृति सेनन ने लिखा, "उफ्फ बिल्कुल डिस्को की तरह !!! उनसे मिलना चाहिए !!!"

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें