23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News LIVE: स्वैग लुक में दिखे एमसी स्टेन, फैंस बोले- हस्ती का बस्ती…

Entertainment News LIVE: फैंस के लिए खुशखबरी है कि हेरा फेरी के तीसरे पार्ट हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार लौट आये हैं. अब वो जल्द ही इसका प्रोमो शूट करेंगे. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि अक्षय ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया था. लेकिन अब वो इसकी स्टारकास्ट से जुड़ गये हैं. वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट की प्राइवेट तस्वीरें लीक मामले को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स लगातार उनका सपोर्ट कर रहे हैं और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. यहां देखें मनोरंजन जगत की खबरें लाइव...

लाइव अपडेट

एमसी स्टेन का जलवा

गणपत का टीजर आया सामने

टाइगर श्रॉफ के गणपत टीजर ने उन्हें एक उग्र अवतार में दिखाया. अभिनेता ने बुधवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर टीजर साझा किया और घोषणा की कि फिल्म दशहरा 2023 के आसपास रिलीज होगी. गणपथ 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अमिताभ बच्चन भी एक्शन ड्रामा में अभिनय करेंगे.

हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू

Hera Pheri 3 First Photo Leak: राजू, श्याम और बाबू भैया की प्रतिष्ठित तिकड़ी वापस आ गई है. जी हां हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो गई है. फिरोज नाडियाडवाला ने पुष्टि की है कि सीक्वल में अक्षय कुमार ही होंगे. अब फिल्म सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं.

मुंबई पुलिस ने किया आलिया से संपर्क

हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक न्यूज पोर्टल के दो लोगों पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक पोस्ट साझा किया था. उन लोगों ने बिना एक्ट्रेस की परमिशन लिये उनकी प्राइवेट तस्वीरें खींची और उसे शेयर भी किया. एएनआई के ट्वीट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री आलिया भट्ट से संपर्क किया है और उनसे उस मामले में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है जहां एक फोटोग्राफर ने उनकी निजी तस्वीरें क्लिक कीं और ये तस्वीरें एक ऑनलाइन पोर्टल पर प्रकाशित की गईं. एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया है कि उनकी पीआर टीम संबंधित पोर्टल के संपर्क में है.

मलयालम अभिनेत्री सुबी सुरेश का निधन

लोकप्रिय मलयाली अभिनेत्री और टीवी प्रस्तोता सुबी सुरेश का बुधवार को केरल के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 41 वर्ष की थीं और कुछ समय से यकृत संबंधी बीमारी का इलाज करा रही थीं. वर्षों पहले कोचीन कलाभवन मंडली में एक हास्य कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने धीरे-धीरे मंच व टेलीविजन में पुरुष प्रधान कॉमेडी शो में अपने लिए एक जगह बना. थोड़े समय के भीतर, वह विभिन्न टेलीविजन चैनलों द्वारा आयोजित लाइव स्टेज शो का प्रमुख चेहरा बन गईं, और “सिनेमाला” जैसे प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक से दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने विभिन्न चैनलों में एक सफल टीवी प्रस्तोता के रूप में भी काम किया. साल 2006 में आई फिल्म “कनकसिम्हासनम” के माध्यम से फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली सुरेश ने “एल्सम्मा एना अंकुट्टी” और “हैप्पी हसबैंड्स” समेत 20 से अधिक फिल्मों में छोटी लेकिन यादगार भूमिकाएं निभाई. सुरेश के परिवार में माता-पिता और एक भाई है.

सोनू निगम के कॉन्सर्ट का नया वीडियो वायरल

सोनू निगम के मुंबई वाले कॉन्सर्ट का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है.

अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो  

सोनू निगम ने दी धक्का-मुक्की पर दी प्रतिक्रिया

मुंबई में सोमवार को कार्यक्रम के दौरान गायक सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुई धक्का-मुक्की को लेकर अब सिंगर ने प्रतिक्रिया दी है. सोनू निगम ने जूम से खास बातचीत में कहा, “क्या बोलें. दुनिया में हर तरह के लोग हैं... बात नहीं कर सकते.. 7 दिन 7 कॉन्सर्ट तो इस पर ध्यान देने का भी समय नहीं है. इस खूबसूरत पेशे में होना उतना सहज नहीं है. यह घटना इसका सबूत है." बता दें कि हमले के बाद सोनू निगम ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

अनुष्का शर्मा ने सुनाई आपबीती

अनुष्का शर्मा ने कुछ ऐसा ही अनुभव साझा किया, जब पिछले दिनों उनकी बेटी वामिका को पैपराजी ने निशाना बनाया था. उन्होंने लिखा, "यह पहली बार नहीं है जब वे ऐसा कर रहे हैं. करीब दो साल पहले हमने उन्हें इसी वजह से बाहर बुलाया था! आपको लगता है कि इससे वे लोगों के स्थान और निजता का अधिक सम्मान करते. शर्मनाक! बार-बार अनुरोध करने के बावजूद वे ही हमारी बेटी की तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे.”

अर्जुन कपूर ने जताई नाराजगी

आलिया भट्ट की चोरी-छिपे तस्वीरें खींचे जाने की इस घटना को स्टॉकिंग बताते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, "पूरी से बेशर्मी. यह सारी हदें पार कर रहा है अगर एक महिला अपने घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है, तो भूल जाइए कि वह एक सार्वजनिक शख्सियत है या नहीं एक पल के लिए कोई भी समझदार व्यक्ति जो जीवित रहने के लिए सार्वजनिक हस्तियों की तस्वीरें लेता है, उसे पता होना चाहिए कि यह दयनीय आचरण है और ये मीडिया के वे लोग हैं जिन पर हमने भरोसा किया है. वे यहां काम करने के लिए हैं, न कि महिलाओं को असुरक्षित महसूस कराने या किसी की निजता पर आक्रमण करने के लिए.”

जल्द हेरा फेरी 3 का प्रोमो शूट करेंगे अक्षय कुमार 

हेरा फेरी 3 की कास्ट वापस आ गई है !! अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल - कॉमिक काॅपर की अगली किस्त के लिए तैयार हैं. अब यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वे फिल्म के अनाउंसमेंट प्रोमो की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “सितारे वापस आ गए हैं और उन्होंने हेरा फेरी 3 के लिए एक घोषणा प्रोमो के लिए शूटिंग की. यह पुष्टि करता है कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की मूल तिकड़ी वापस आ गई है. प्रोमो फिल्म में अन्य कलाकारों को कास्ट किए जाने की सभी अटकलों पर भी विराम लगा देगा. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और फिल्म की शूटिंग बहुत बाद में शुरू होगी.”

आलिया भट्ट ने जताई नाराजगी

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर 'गोपनीयता पर आक्रमण' की निंदा की जब उन्होंने कुछ फोटोग्राफर्स को पड़ोसी की छत से उनकी तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा. उस समय वो अपने लिविंग रूम में थीं. आलिया के पोस्ट को फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “क्या आप मुझसे मजाक कर रहे हो? मैं अपने घर पर थी, एक सामान्य दोपहर, अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थी जब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है. मैंने ऊपर देखा और बगल की इमारत की छत पर दो लोगों को कैमरे के साथ देखा. क्या ये दुनिया में ठीक है और क्या इसकी अनुमति है? यह किसी की निजता पर घोर आक्रमण है. एक रेखा है जिसे आपको पार नहीं करना चाहिए और आज सभी रेखाएँ पार कर ली गईं.' उन्होंने अपने पोस्ट को मुंबई पुलिस को भी टैग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें