20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: राम चरण ने अपनी बेटी का नाम किया रिवील, शेयर की खूबसूरत तसवीरें

Entertainment News : बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे फैंस देखना और पढ़ना पसंद करते हैं. कभी किसी सेलेब्स की किसी संग अनबन की खबरें आती है, तो कोई मिस्ट्री मैन संग स्पॉट होकर चर्चा में छा जाता है. आज हम सबसे पहले बात करेंगे दिग्गज एक्ट्रेस आशा नाडकर्णी के बारे में. उन्होंने 80 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आशा मराठी से लेकर हिंदी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने नवरंग (1959), गुरु और चेला (1973), चिराग (1969), फरिश्ता (1968), श्रीमानजी (1968), दिल और मोहब्बत (1968) और अलबेला मस्ताना जैसी फिल्मों में काम किया है.

लाइव अपडेट

राम चरण ने अपनी बेटी का नाम किया रिवील

महेश बाबू अपनी बेटी सितारा के साथ आए नजर

अनिल कपूर ने फिल्मों को लेकर कही बड़ी बात

हाल ही में जब अभिनेता से पूछा गया कि ज्यादातर हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है. इसपर एक्टर ने कहा, मैं इतने सालों से काम कर रहा हूं, मेरे पिता (सुरिंदर कपूर) भी इस इंडस्ट्री में थे, इसलिए हम लगभग 60 साल से यहां हैं. अभिनेता, निर्देशक, निर्माता फिल्मों के चलने और न चलने के बारे में बात कर रहे हैं... ये सिलसिला तो काफी सालों से चल रहा है. ऐसे चरण होते हैं... उदाहरण के लिए दो साल तक एक विशेष प्रकार की फिल्में नहीं चलती हैं और लोग कहते हैं कि उद्योग बंद हो रही है. मैंने खुद अपने करियर में पांच से छह बार ये दौर देखा है, लेकिन ऐसा नहीं होता, ऐसा कभी नहीं होगा.' यह ठीक उसी तरह है जैसे हर व्यक्ति अपने जीवन में उतार-चढ़ाव देखता है, इसलिए व्यवसाय के साथ भी ऐसा ही है, अच्छा और बुरा समय आएगा.

विद्या बालन का फनी अंदाज

श्रुति हासन के वीडियो में दिखा ये खास शख्स 

श्रुति हासन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो एक गाने पर थिरकते दिखती है. रील के अंत में उनके पिता और अभिनेता कमल हासन एंट्री करते है. वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे है.

आज रिलीज हो रही द नाइट मैनेजर पार्ट 2

गदर 2 का ये गाना कर रहा ट्रेंड

ऋचा चड्ढा और अली फजल को एयरपोर्ट पर मिले क्रेजी फैंस  

गदर का ये गाना नंबर 1 पर कर रहा ट्रेंड

हाउसफुल 5 की रिलीज डेट का हुआ अनाउंसमेंट

दिशा पटानी का ग्लैमरस लुक

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी ने साथ दिया पोज

अनिल कपूर हुए स्पॉट

कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' इस दिन होने जा रही है रिलीज

कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी. इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म चंद्रमुखी 2 की भी रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. फिल्म गणेश चतुर्थी पर रिलीज होगी. कंगना ने इंस्टाग्राम पर रिलीज की घोषणा के साथ राघव लॉरेंस का फर्स्ट-लुक पोस्टर साझा किया. पोस्टर में, राघव लॉरेंस एक तीव्र अवतार में दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें एक दरवाजे के छेद से देखते हुए देखा जा सकता है. चंद्रमुखी 2 के पोस्टर को साझा करते हुए, कंगना ने पुष्टि की कि चंद्रमुखी इस गणेश चतुर्थी पर वापस आ रही है. उन्होंने लिखा, "इस सितंबर वह वापस आ रही है... क्या आप तैयार हैं #चंद्रमुखी2 @lyca_productions."

दिग्गज अदाकारा आशा नाडकर्णी का 80 की उम्र में निधन

दिग्गज एक्ट्रेस आशा नाडकर्णी का निधन हो गया. उन्होंने 80 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आशा मराठी से लेकर हिंदी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दोड़ गई है. आशा नाडकर्णी ने कई मशहूर फिल्मों में काम किया है, जिसमें नवरंग (1959), गुरु और चेला (1973), चिराग (1969), फरिश्ता (1968), श्रीमानजी (1968), दिल और मोहब्बत (1968), अलबेला मस्ताना (1967), मनाला ते देव (1970), श्री बालासाहेब (1964), मोमेंट अला भाग्यचा (1962) और बेगुनाह (1970) शामिल है.

अभिषेक मल्हान को ट्विटर पर फैंस का मिल रहा सपोर्ट

बिग बॉस ओटीटी 2 के मंच पर जद हदीद और आकांक्षा पुरी ने किया लिपलॉक

बिग बॉस ओटीटी 2 जियोसिनेमा पर प्रसारित हो रहा है. इसके अलावा, लाइवफीड स्ट्रीमिंग भी हो रही है, जिसमें दर्शकों को प्रतियोगियों को लाइव देखने का भी मौका मिल रहा है. अब आकांक्षा पुरी और जद हदीद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जद और आकांक्षा सभी के सामने और कैमरों के सामने एक-दूसरे को लिप पर किस करते देखे जा सकते हैं.

आलिया भट्ट ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के टाइटल ट्रैक पर किया मजेदार डांस

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से पर्दे पर जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. फिल्म का पहला ट्रैक, तुम क्या मिले, रिलीज हो गया है, फैंस गाने को काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं. अब आलिया भट्ट ने एक रील शेयर किया, जिसमें वह समंदर किनारे फिल्म के टाइटल ट्रैक पर डांस करती देखी जा सकती है.

छुट्टियों के बाद रणबीर कपूर-आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

ब्रह्मास्त्र जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी छुट्टियों से वापस आ गए हैं. आलिया अपने वेकेशन की छोटी-छोटी झलकियां शेयर करती रही हैं. अब दोनों को एयरपोर्ट पर स्टालिश अंदाज में स्पॉट किया गया. जहां आरके ने नीली शर्ट और डेनिम पहनी थी जबकि आलिया ने सफेद शर्ट और ढीले-ढाले प्रिंट वाले ट्राउजर पहन रखे थे. पैपराजी के सामने आलिया राहा कपूर के लिए प्रोटेक्टिव मम्मा बनीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें