19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: फुकरे 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर

Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद कपल ने तसवीरें शेयर की, जिसमें दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे. फैंस और सेलेब्रिटीज न्यूली वेड कपल को सोशल मीडिया के जरिए शादी की शुभकामनाएं दे रहे है. इसमें आलिया भट्ट, करीना कपूर, अंशुला शर्मा, करिश्मा कपूर, करण जौहर, कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल हैं. चलिए आपको बताते है स्टार्स ने क्या लिखा.

लाइव अपडेट

शाहरुख ने शेयर किया नया पोस्टर

शिव शास्त्री बल्बोआ का पोस्टर जारी

फटा पोस्टर निकला ,शिव शास्त्री बल्बोआ.... जी हाँ, एक्टर अनुपम खेर की फ़िल्म शिव शास्त्री बल्बोआ का एक और पोस्टर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा हैं. पोस्टर के अंदर अनुपम खेर का अंदाज देख अच्छे-अच्छो के पसीने छूट रहे हैं. यहाँ तक कि पोस्टर में अनुपम खेर की सिक्स पैक बॉडी को देखकर अक्षय कुमार भी सन्न रह गए हैं और सोशल मीडिया पर अपने खास यार अनुपम खेर को मस्ती भरे अंदाज़ में बधाई दे रहे हैं. अक्षय लिखते हैं कि,' अब बस करो. मैंने आपको बॉडी बनाने को कहा था पर आपने तो कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया. पोस्टर काफी दिलचस्प लग रहा हैं. #ShivShashtriBalboa को ढेर सारी बधाई.

सबा इब्राहिम पहुंची मुंबई

दलजीत कौर ने शालीन भनोट पर बरसाया प्यार

बिग बॉस 16 के घर में शालीन भनोट के लिए बीते कुछ हफ्ते काफी मुश्किल भरे रहे हैं. टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी लगातार उन्हें परेशान कर रही है, जिसकी वजह से शालीन का रो-रोकर बुरा हाल है. टीना दत्ता ने उन पर कई आरोप लगाए थे. बिग बॉस 16 के घर में ऐसे कई मौके आए जब शालीन की पूर्व पत्नी और अभिनेत्री दलजीत कौर का नाम प्रतियोगियों ने झगड़े के दौरान खींचा. हाल ही में, टीना दत्ता ने शालीन के साथ अपने विवाद के दौरान दलजीत का नाम घसीटा था. उन्होंने बार-बार यह कहते हुए दलजीत का नाम लिया कि शालीन ने कभी भी अपनी पत्नी का सम्मान नहीं किया, जिसके लिए उसे बाद में होस्ट सलमान खान ने खुद फटकार लगाई थी. हालांकि, अब दलजीत ने अपने एक्स हसबेंड पर प्यार बरसाया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "बिग बॉस खत्म होने में आखिरी कुछ हफ्ते बाकी हैं. मैं शालीन को शुभकामनाएं देती हूं. धैर्य रखें, शांत रहें और मजबूत रहें."

Entertainment News: फुकरे 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर
Entertainment news: फुकरे 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर 1

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर

अभिनेत्री से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं, जो मंगलवार की सुबह नगरोटा से शुरू हुई. मातोंडकर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे सेना के गढ़ के पास से मार्च शुरू होने के तुरंत बाद राहुल गांधी के साथ आ गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका स्वागत करने के लिए मार्ग के किनारे सड़क पर लाइन लगाई. क्रीम कलर के पारंपरिक कश्मीर फेरन (ढीला गाउन) और बीनी टोपी पहने उर्मिला राहुल गांधी के साथ बातचीत कर रही थीं.

फराह खान बिग बॉस करेंगी होस्ट

बिग बॉस 16 फैंस के बीच अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. हाल ही में कई खबरें आ रही थीं कि सलमान खान ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह होस्ट नहीं करेंगे. उनकी जगह पर फराह खान आएंगी. अब खबर है कि फिल्म निर्माता फराह खान बिग बॉस 16 के आगामी वीकेंड का वार एपिसोड की मेजबानी करेंगी. शो की सफलता के कारण, बिग बॉस 16 के निर्माताओं ने हाल ही में घोषणा की कि शो को एक्सटेंशन मिलेगा, हालांकि, सलमान खान ने बिग बॉस 16 के निर्माताओं को जनवरी के मिड तक ही तारीखें दी थीं, क्योंकि उनकी आने वाली बॉलीवुड फिल्मों के लिए उनका टाइट शेड्यूल है. इसलिए उनकी अनुपस्थिति में, फराह खान और कथित तौर पर आगामी एपिसोड की मेजबानी करते नजर आएंगी.

फुकरे 3 का नया पोस्टर रिलीज

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने फुकरे 3 का नया पोस्टर रिलीज किया है. नये पोस्टर देखने में काफी मजेदार लग रहा है, इसमें ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, मनोज सिंह, पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी सभी हैं, लेकिन अली फजल की कमी सबको खल रही है. फिल्म के दो नए पोस्टर शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, "इस बार होगा चमत्कार, सीधे जमनापार से! #Fukrey3 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में आ रही है. (इस बार जादू जमुना नदी के किनारे से होगा). यह फिल्म 7 सितंबर को जन्माष्टमी सप्ताहांत के आसपास रिलीज होने वाली है. इसका निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं.

शीजान खान की याचिका पर आज सुनवाई

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान ने जमानत और मामले को रद्द करने के लिए बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है. खान ने अपनी याचिका में कहा है कि किसी से संबंध बनना और टूटना जीवन का सामान्य पहलू है और इसलिए उसे तुनिषा (21) की मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. शीजान खान की जमानत याचिका पर मंगलवार को न्यायमूर्ति एम.एस. कार्णिक की एकल पीठ सुनवाई करेगी, प्राथमिकी को रद्द करने और अंतरिम जमानत पर रिहा करने की उनकी दूसरी याचिका पर न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पी.के. चव्हाण की खंडपीठ द्वारा 30 जनवरी को सुनवाई की संभावना है.

100 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी पठान

शाहरुख खान की फिल्म पठान 100 से भी ज्यादा देशों में रिलीज होगी. ये फिल्म 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होकर दर्शकों को एंटरटेन करेगी. पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं.

उर्फी जावेद ने पहली डस्टबिन वाली ड्रेस

भोला का दूसरा टीजर आउट

गोला के छह दांत आ गए

शालीन भनोट ने टीना को किया नॉमिनेट

बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता है. अब लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें सुम्बुल ने प्रियंका चौधरी को नॉमिनेट किया. वहीं शालीन भनोट ने टीना दत्ता को ये कहते हुए नॉमिनेट किया, कि वो फेक हैं और दूसरों के दिल से खेलना जानती हैं.

प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट फोटोज से नहीं हटेगी नजर

राजकुमार संतोषी को मिली जान से मारने की धमकी

फिल्मकार राजकुमार संतोषी ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की. विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती को लिखे पत्र में संतोषी ने मौत की धमकी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा का अनुरोध किया और औपचारिक रूप से अपनी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ (Gandhi Godse: Ek Yudh) के पत्रकार सम्मेलन के दौरान हाल की घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि निहित स्वार्थ वाले लोगों के एक समूह ने कार्यक्रम में बाधा डाली.

भारत में यहां देख पायेंगे ऑस्कर नॉमिनेशंस

साल 2023 के लिए 95वें अकादमी पुरस्कार नामांकन की घोषणा मंगलवार 24 जनवरी को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स से लाइव की जाएगी. 95वें अकादमी पुरस्कार भारत के लिए भी विशेष रूप से रोमांचकारी हैं क्योंकि चार फिल्में- आरआरआर, छेलो शो, ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्परर्स- को शॉर्टलिस्ट के लिए चुना गया है. एकटर रिज अहमद और एलीसन विलियम्स नामांकित घोषणा कार्यक्रम (Nominee Announcement Event) को होस्ट करेंगे. मंगलवार 24 जनवरी को सुबह 8:30 बजे ET (भारत में शाम 7 बजे), अहमद और विलियम्स अकादमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर से नामांकन की लाइव घोषणा करेंगे. अकादमी ऑस्कर नॉमिनेशन का लाइव प्रसारण ऑस्कर डॉट ओआरजी के अलावा फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर करेगी. इसके अतिरिक्त, ABC.com और Hulu Live TV दोनों इसे स्ट्रीम करेंगे.

अथिया- राहुल को सेलेब्स ने दी बधाई

जैसे ही अथिया शेट्टी औऱ केएल राहुल ने अपनी शादी की तसवीरें पोस्ट की, सेलेब्स उसपर कमेंट कर उन्हें बधाई देने लगे. कृति सनेन, विराट कोहली, सानिया मिर्ज़ा, परिणीति चोपड़ा, हुमा कुरैशी, अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा, आकांक्षा रंजन कपूर, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह ने उन्हें बधाई दी.

किसने डिजाइन किया अथिया शेट्टी का ब्राइडल आउटफिट

अथिया शेट्टी ने अपनी शादी में पेस्टल पिंक लहंगा हुआ था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लगी. ये ब्राइडल आउटफिट डिजाइनर अनामिक खन्ना ने डिजाइन किया था. चिकनकारी लहंगे में एक्ट्रेस काफी गार्जियस लगी. अथिया ने अपने खूबसूरत ब्राइडल आउटफिट के साथ कुंदन की ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. जबकि केएल राहुल ने पिंक शेरवानी पहना हुआ था. इसमें वो काफी स्मार्ट लगे.

अथिया और केएल राहुल नहीं जाएंगे हनीमून पर!

अथिया शेट्टी और केएल राहुल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब कपल शादी के बंधन में बंध गए है. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के तुरन्त बाद दोनों हनीमून नहीं जाएंगे. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न वर्क कमिटमेंट की वजह से वो जल्द ही हनीमून पर नहीं जा पाएंगे. 9 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में राहुल को टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखने की उम्मीद है.

Athiya Shetty-KL Rahul: शादी के तुरंत बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे अथिया-केएल राहुल! जानें क्या है इसका कारण

आईपीएल के बाद होगा रिसेप्शन

सुनील शेट्टी शादी के बाद पैपराजी से मिले थे. उन्होंने कहा था, "यह एक सुंदर और करीबी समारोह था. शादी आधिकारिक तौर पर हो गई है और मैं अब ससुर बन गया हूं. रिसेप्शन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि हम निश्चित रूप से योजना बनाएंगे आईपीएल के बाद कुछ तो है.

विक्की कौशल ने लिखा, बधाई हो!

विक्की कौशल ने लिखा, "बधाई हो!!! इलियाना डिक्रूज ने लिखा, "बधाई हो बेबी गर्ल!!! आप दोनों के लिए प्यार के सिवा कुछ नहीं!" कृति सेनन ने लिखा, "बधाई हो अथिया! आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं! ढेर सारा प्यार!!" कार्तिक आर्यन ने कमेंट में लिखा, "बधाई हो."

Entertainment News: फुकरे 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर
Entertainment news: फुकरे 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर 2

अनन्या पांडे ने लिखा- शुभकामनाएं

अनन्या पांडे ने लिखा, "मेरी पसंदीदा सनशाइन गर्ल!!! दिल बहुत भरा हुआ है अथिया और केएल राहुल को ढेर सारा प्यार, खुशी, हंसी, दोस्ती और हमेशा-हमेशा के लिए शुभकामनाएं." सिंगर गुरु रंधावा ने कमेंट किया, "आप दोनों को बधाई."

Entertainment News: फुकरे 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर
Entertainment news: फुकरे 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर 3

अनुष्का शर्मा ने कपल को दी शुभकामनाएं

अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अथिया शेट्टी और केएल राहुल की तसवीर लगाकर लिखा, "बधाई आप दोनों को. दुआ करती हूं कि तुम दोनों जीवन भर साथ रहो, ढेर सारा प्यार और खुशियां पाओ.' वहीं, करीना कपूर ने लिखा, "खूबसूरत जोड़ी को बहुत-बहुत बधाई. जिंदगी भर हंसी और प्यार." करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "भव्य जोड़ी को बधाई. मेरी प्यारी अथिया को शुभकामनाएं."

Entertainment News: फुकरे 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर
Entertainment news: फुकरे 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर 4
Entertainment News: फुकरे 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर
Entertainment news: फुकरे 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर 5

आलिया भट्ट ने अथिया-राहुल को दी बधाई

आखिरकार अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने बीते दिन खंडाला में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लिए. शादी की तसवीरें शेयर करते ही कपल को बधाई मिलने लगे. आलिया भट्ट ने कपल को बधाई कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजी बनाया. साथ ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, "बधाई आप दोनों को."

Entertainment News: फुकरे 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर
Entertainment news: फुकरे 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें