11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Live: यश चोपड़ा के घर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, देखें VIDEO

Entertainment News Live: यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पामेला के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची, जिनमें शाहरुख खान, काजोल, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन थे. अब यशराज फिल्मस ने एक बयान जारी किया है. वहीं, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' एक लंबे इंतजार के बाद आज रिलीज हो गई है. निर्माताओं ने फिर शुक्रवार को फिल्म की स्क्रीनिंग किया. बता दें कि इस मूवी में सलमान एक अलग अंदाज में दिखेंगे.

लाइव अपडेट

कृति सेनन का ग्लैमरस लुक

यश चोपड़ा के घर पहुंचे करीना-सैफ

यश चोपड़ा के घर पहुंचे सिड-कियारा

सलमान खान ने घटाये टिकट के दाम

सलमान खान और उनके प्रशंसकों और दर्शकों के साथ उनके रिश्ते की बात करें तो, फिल्म की ओपनिंग एक बड़ी सफलता रही है, क्योंकि लोगों में फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट को लेकर काफी क्रेज दिखा. 250 से 300 रुपये के ब्रैकेट के तहत टिकट की लागत के साथ फिल्म के लिए अग्रिम बुकिंग पहले ही की जा चुकी थी, जो कि अन्य फिल्मों की तुलना में दर्शकों की जेब से लगभग आधी है और यह वास्तव में उम्मीदों से अधिक है. फिर भी, टिकटों की कम कीमतों के साथ, काउंटर बिक्री में फिल्म पहले से ही उछाल देख रही है.

नम आंखों से रानी मुखर्जी ने दी सास को विदाई

Tinders का ट्रेलर आउट

शिव ठाकरे ने किया एक नंबर डांस

सारा अली खान ने शॉर्ट ड्रेस में जीता दिल

दिशा पटानी का एयरपोर्ट लुक

न्यासा देवगन ने काटा केक

काजोल और अजय देवगन दो बच्चों- बेटी न्यासा देवगन और बेटे युग के गर्वित माता-पिता हैं. न्यासा बी-टाउन की सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं और इंस्टाग्राम पर उनके लिए समर्पित कई फैन पेज पहले से ही हैं. इतने बड़े फॉलोअर्स के साथ, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उसकी तस्वीरें और वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो जाते हैं! न्यासा को अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है. न्यासा कल 20 साल की हो गईं, और ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपना जन्मदिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाया.

पामेला चोपड़ा को यादकर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन

पामेला चोपड़ा के निधन पर लिखते हुए, अभिनेता ने फिर जोड़ा, "प्राप्त करने के लिए किए गए प्रयासों के बीच में.. यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के निधन की अचानक खबर आती है..और जीवन एक ठहराव पर आ जाता है! तो उनके साथ बिताया हुआ बहुत कुछ और फिल्म निर्माण और संगीत की बैठकें और बाहर और घरेलू मिलन समारोह.. सब एक सांस में चले गए.. और एक-एक करके वे सब हमें छोड़ गए..सब बिताए सुखद समय के साथ चले गए.. और पहले दिन की इस कठिन परीक्षा के बाद.. यश जी के घर का एक त्वरित दौरा और परिवार से मिलना और अतीत के उन सभी वर्षों को फिर से जीना..जीवन इतना अप्रत्याशित और कठिन है..'

Honey Singh ने किडनैपिंग और मारपीट के आरोप पर तोड़ी चुप्पी

एक इवेंट कंपनी के मालिक द्वारा मुंबई पुलिस में हनी सिंह और अन्य के खिलाफ उन्हें किडनैप कर रखने और उनके साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराया था. अब इसपर हनी ने रिएक्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा है. सिंगर लिखते है, सारे शिकायत और आरोप झूठे और निराधार है. मेरी कंपनी या शिकायतकर्ता के बीच कोई संबंध या समझौता नहीं है जिसे मीडिया सुबह से दिखा रहा है.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने पूरे किए शादी के 16 साल

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपनी 16वीं सालगिरह पर इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट किया. तसवीर में अभिषेक और ऐश्वर्या को सफेद आउटफिट में कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है. इसेक कैप्शन में उन्होंने लिखा, 16" और एक ईविल आई इमोजी जोड़ा. ऐश्वर्या ने लिखा, स्वीट 16.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी कब होगी?

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी कब होगी, ये उनके चाहने वाले जानना चाहता है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो परिणीति और राघव का रोका हो गया है, जिसमें उनके करीबी लोग और परिवार वाले शामिल हुए थे. शादी को लेकर कहा जा रहा है कि वो अक्टूबर में है. रिपोर्ट् के अनुसार, परिणीति और राघव को कोई जल्दबाजी नहीं है. उन दोनों के पास वर्क कमिटमेंट है, जिसे उन्हें शादी के उत्सव में शामिल होने से पहले खत्म करना है.

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 का नया प्रोमो

उमैर संधू ने किसी का भाई किसी की जान को दिए इतने नंबर

खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले उमैर संधू के अनुसार ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को कुछ अच्छे रिव्यू नहीं दिए है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ओवरसीज सेंसर बोर्ड से पहला रिव्यू किसी का भाई किसी का जान! एक संवेदनहीन परिवार मनोरंजन. KKBKKJ एक बोरिंग फैमिली गाथा है जो सलमान खान की स्टार पावर का फायदा उठाती है. स्क्रीनप्ले और कहानी पूरी तरह उल्टी है! गाने और भी खराब हैं. पूजा हेगड़े परेशान कर रही हैं.

Apple CEO टिम कुक के साथ आईपीएल मैच को एजॉय करते दिखी सोनम कपूर

ऐपल के सीईओ टिम कुक फिलहाल मुंबई में Apple के पहले आधिकारिक स्टोर के भव्य उद्घाटन के लिए भारत में हैं. सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टिम कुक और पति आनंद आहूजा के साथ तस्वीरें पोस्ट की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, #TimCook और पूरी @apple टीम - हमें उम्मीद है कि आपका यहां अच्छा स्टे रहा होगा और देश में Apple के दृष्टिकोण पर प्रोत्साहित और सकारात्मक रहेंगी. तसवीरों में सोनम को टिम और पति के साथ दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच का आनंद लेते हुए दिखी.

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की स्पेशल स्क्रीनिंग

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया. हालांकि गुरुवार को फिल्म की स्क्रीनिंग होने वाली थी, लेकिन गुरुवार सुबह यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के आकस्मिक निधन के बाद इसमें देरी हुई. इसमें साजिद नाडियाडवाला, रितेश देशमुख, अलवीरा खान, अर्पिता खान शर्मा के साथ आयुष शर्मा, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, श्वेता तिवारी, राघव जुयाल, विनाली भटनागर, हिमेश रेशमिया नजर आए.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: पब्लिक को कैसी लगी सलमान खान की KKBKKJ? टिकट खरीदने से पहले जान लीजिए

परिवार ने जारी किया बयान

यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का बीते दिन निधन हो गया. परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, भारी मन से, चोपड़ा परिवार सूचित करना चाहता है कि 74 वर्षीय पामेला चोपड़ा का आज सुबह निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे मुंबई में हुआ. हम आपकी प्रार्थनाओं के लिए आभारी हैं और परिवार इस गहरी उदासी और प्रतिबिंब के क्षण में गोपनीयता का अनुरोध करना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें