22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Live: सनी देओल के बेटे करण की मेहंदी फंक्शन की पहली फोटो आई सामने, देखें दुल्हे राजा को..

Entertainment News Live: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में ऐसा बहुत कुछ होता है, जो फैंस जानना चाहते है. ऐसे में आज हम आपको एक क्लिक में मनोरंजन जगत की सारी खबरें बताएंगे. गायिका शारदा रंजन का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. वह 89 वर्ष की थीं. सिंगर की बेटी ने उनके निधन के बारे में सोशल मीडिया पर फैंस को बताया. वहीं, कपिल का एक YouTube चैनल 'KapilSharmak9' है. इसपर कॉमेडी किंग अपने शो का बीटीएस वीडियोज शेयर करते रहते थे. पहली बार कपिल अपने फैंस के साथ एक व्लॉग साझा करने के लिए तैयार हैं.

लाइव अपडेट

करण देओल-द्रिशा आचार्य की शादी में दादा धर्मेंद्र की फिल्मों के बजेंगे गानें

अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी 18 जून को मुंबई में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बिमल रॉय की पड़पोती दृष्टि आचार्य से होने वाली है. देओल परिवार शादी के लिए बेहद उत्साहित है. रिपोर्ट्स की मानें तो उसी रात एक रिसेप्शन पार्टी होगी, जिसमें स्टार-स्टड गेस्ट लिस्ट होगी. 16 जून को एक संगीत समारोह होगा, जिसमें दादा धर्मेंद्र की फिल्मों के गानें बजेंगे. आज करण की हल्दी और मेहंदी फंक्शन है.

विदेश में गदर का क्रेज

करण देओल की फोटोज

अवनीत कौर का ग्लैमरस अंदाज

जसवंत सिंह खालरा बायोपिक के मेकर्स ने किया हाईकोर्ट का रुख

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, सोनचिड़िया, द स्काई इज पिंक, रश्मि रॉकेट और ए थर्सडे जैसी राष्ट्रीय और मानव हित की कहानियों को पर्दे पर लाने के बाद, आरएसवीपी मूवीज एक और रियल लाइफ ड्रामा दिखाने के लिए इंतजार कर रहा है. ये प्रमुख ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट, जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक है, जिसे रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान द्वारा निर्मित किया गया हैं. वहीं फिल्म का निर्देशन त्रेहान ने किया हैं और एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं. जबकि अब तक इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है, रिलीज के लिए रेडी इस फिल्म के सामने एक बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है. इंडस्ट्री के एक सूत्र ने बताया कि मेकर्स पिछले 6 महीनों से फिल्म की रिलीज के लिए सेंसर की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. उनके मुताबिक, “आरएसवीपी ने दिसंबर 2022 में सेंसर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया था, और इसे रिव्यू कमीटी के पास भेजा गया था. टीम ने अनुरोध किए गए सभी जरूरी पेपर वर्क को साझा किया और पूरी लगन के साथ प्रक्रिया के बारे में जाना, लेकिन सीबीएफसी से कोई समाधान नहीं मिलने पर, उन्होंने आखिरकार बुधवार (14 जून) को बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया."

ऋतिक रोशन की फ़िल्म वॉर के एक्शन सीन ने किया स्पेनिश फिल्म को प्रेरित

स्पैनिश फिल्म माई फॉल्ट (कुलपा मिया) हाल ही में एमेज़ौन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. फिल्म में न केवल ऋतिक रोशन की फ़िल्म वॉर के एक एक्शन सीन की झलक है, बल्कि उस फ़िल्म का क्लाइमैक्स भी उस कहे गये सीन से प्रेरित है, जिसे सोशल मीडिया पर भारतीय फिल्म प्रेमियों ने तुरंत नोटिस किया. इस साल की शुरुआत में, ऋतिक रोशन की एक और फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचाई जब बैंग बैंग जापान में सीमित रूप से रिलीज़ हुई थी, जिसने दर्शकों में हलचल पैदा कर दी थी.

शिल्पा शेट्टी के घर पर हुई चोरी के मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर में हुई चोरी के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह अभिनेत्री के जुहू स्थित घर से कुछ बेशकीमती सामान कथित तौर पर चोरी हो गया था. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर जुहू थाने में चोरी का एक मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. अधिकारी ने बताया कि जांच दल ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. (भाषा इनपुट के साथ)

अपनी वाइफ के साथ नजर आए विक्की कौशल-कैटरीना कैफ

बॉयफ्रेंड संग दिखी हिना खान 

बिग बॉस ओटीटी 2 में फलक नाज

बिग बॉस ओटीटी 2 जल्द ही प्रसारित होना शुरू हो जाएगा. बिग बॉस ओटीटी 2 की पक्की प्रतियोगियों में से एक अभिनेत्री फलक नाज हैं. फलक के भाई शीजान खान ने उसक लिए खास पोस्ट लिखा है. फलक की तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए शीजान ने लिखा, "@falaqnaazz आपी आप अब तक के सबसे मजबूत इंसान हैं! यह आपकी नई यात्रा है, मुझे पता है कि आप इसे जीत लेंगे. #बिगबॉस ओटीटी सीजन."

सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मूवी डेट पर नव्या नवेली नंदा

सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा के बीच काफी समय से डेटिंग की खबरें आ रही हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों मूवी डेट पर जाते दिखे. वीडियो में सिद्धांत- नव्या एक मल्टीप्लेक्स के अंदर जाते हुए नजर आ रहे है. एक्टर ने मास्क लगाया हुआ है औऱ दोनों बातें करते दिख रहे है. वीडियो को instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मौनी रॉय का 3 लाख का बैग

एयरपोर्ट पर नजर आई आलिया भट्ट

सलमान खान का कूल अंदाज

मुनमुन दत्ता न गोद लिया बच्चा?

मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें पोस्ट की है. फोटोज में वो एक छोटी सी बच्ची को गोद में लिए दिख रही है. इन फोटोज को देख उनके चाहने वाले कंफ्यूज हो गए और कमेंट बॉक्स में कमेंट करने लगे. यूजर्स को लगा कि वो बिना शादी के मां बन गई है और एक्ट्रेस ने बच्चा गोद ले लिया है. बता दें कि मुनमुन ने जो बच्ची को गोद में लिया हुआ है, वो उनका नहीं है. वो उनकी फ्रेंड देबिना बनर्जी का है. देबिना और मुनमुन अच्छे दोस्त है.

कपिल शर्मा ने फैंस को दिया सरप्राइज

कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो पोस्ट किया. यह वीडियो कुछ और नहीं बल्कि उनके पहले व्लॉग की एक झलक थी. इस क्लिप को अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ साझा करते हुए, "मेरा पहला व्लॉग, पूरा व्लॉग देखने के लिए कृपया मेरे YouTube चैनल KapilSharmaK9 को सब्सक्राइब करें #releasingtomorrow शाम 5 बजे."

गायिका शारदा रंजन का निधन

गायिका शारदा रंजन अब हमारे बीच नहीं हैं. उनकी बेटी ने इस बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, बड़े दुख के साथ, मेरे भाई शम्मी राजन और मैं अपनी प्यारी मां, गायिका शारदा राजन के निधन के बारे में बता रहे है. साथ ही उन्होंने अपनी मां की कुछ तसवीरें पोस्ट की है. बता दें कि उन्होंने 'तितली उड़ी', 'जहां प्यार मिले', 'बात जरा है आपस की', 'ले जा ले जा ले जा मेरा दिल', 'आ आयेगा कौन यहां', 'मस्ती और जवानी हो उमर बड़ी मस्तानी हो' जैसे गाने गाए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें