12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Live: कहो ना प्यार है फिल्म देखकर ऋतिक रोशन के फैन बन गये थे विराट कोहली, कहा- डासिंग में..

Entertainment News Live: कुछ समय पहले सनी देओल के बेटे करण देओल की सगाई द्रिशा आचार्य से हुई. जल्द ही कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. प्री-वेडिंग पार्टी एक्टर के घर पर रखी गई. कुछ वीडियोज सामने आए है, जिसमें उनका घर रोशनी से जगमग दिखा. सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. इस सेलिब्रेशन में बॉबी देओल और अभय देओल भी नजर आए. वहीं, फिल्म फुकरे 3 आने वाली है, जो दिसंबर में रिलीज होगी. इसके अलावा सुहाना खान, खुशी कपूर स्टारर मूवी द आर्चीज 24 नवंबर की रिलीज हो रही है. ये डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है.

लाइव अपडेट

कंगना रनौत का वर्कआउट वीडियो

उर्फी ने पैपराजी को खिलाया पिज्जा

खतरों के खिलाड़ी 13 में टास्क करते वक्त घायल हुई अर्चना गौतम

तलाक पर क्या बोली राखी सावंत

काजोल की खूबसूरती के कायल हुए फैंस

ग्लैमरस अंदाज में कृति सेनन

नानी संग एंजॉय करती दिखी इनाया

कहो ना प्यार है फिल्म देखकर ऋतिक रोशन के फैन बन गये थे विराट कोहली

विराट कोहली ने हाल ही में कबूल किया कि बड़े होने के दौरान वह अभिनेता ऋतिक रोशन के फैन थे. एक स्लैम बुक से विराट कोहली के साइन-अप पेज की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें अभिनेता को क्रिकेटर के 'सबसे प्रशंसनीय व्यक्ति' के रूप में उल्लेख किया गया है. इसके बारे में बात करते हुए, विराट ने यह भी कहा कि वह ऋतिक की पहली फिल्म कहो ना … प्यार है से प्रभावित हुए थे. पुराने समय के बारे में बात करते हुए, विराट ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "कहो ना … प्यार है एक कल्ट था, मैं की डांसिंग देख काफी इम्प्रेस हुआ था.

सिंगर बी प्राक का खुलासा

गायक बी प्राक का कहना है कि जब अक्षय कुमार ने पहली बार अपनी 2019 की फिल्म केसरी के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीत तेरी मिट्टी को सुना, तो उन्होंने गायक को फोन किया और कहा कि यह अभिनेता के करियर का सबसे अच्छा गाना है. प्राक का कहना है कि यह उनके संगीत करियर में मिली सर्वश्रेष्ठ तारीफों में से एक है. प्राक अक्षय के अच्छे दोस्त हैं और उनकी दोस्ती अनुराग सिंह की पीरियड वॉर फिल्म से है. तेरी मिट्टी, प्राक द्वारा रचित और गाया गया और मनोज मुंतशिर द्वारा लिखित, सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित केसरी के चरमोत्कर्ष के खिलाफ सेट किया गया था.

बेटे के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में नाचे सनी देओल

‘कंधार’ 16 जून से प्राइम वीडियो पर होगा प्रसारित

जेरार्ड बटलर और अली फजल अभिनीत हॉलीवुड एक्शन फिल्म ‘कंधार’ 16 जून से प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जाएगी. ओटीटी मंच की ओर से यह जानकारी दी गई. रिक रोमन वॉ द्वारा निर्देशित यह फिल्म मई में अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अली फजल का किरदार काहिल का और बटलर ने टॉम हैरिस की भूमिका अदा की है. फजल ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘कंधार’ का प्राइम वीडियो पर प्रसारित होना मेरे लिए घर आने जैसा है. जेरार्ड बटलर और पूरी टीम के साथ शूटिंग करने का अनुभव मेरे लिए वास्तव में बेहतरीन रहा.’’(भाषा इनपुट के साथ)

मौनी रॉय ने दिशा पाटनी के जन्मदिन पर लिखा पोस्ट

गदर की चौथे दिन की कमाई

गदर: एक प्रेम कथा के री-रिलीज को लेकर मेकर्स काफी उत्साहित दिखे. मुंबई, लखनऊ और जयपुर में इसका स्पेशल प्रीमियर रखा गया. पहले दिन मूवी ने 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन मूवी ने 45 लाख रुपये की तगड़ी कमाई की. तीसरे दिन 55 लाख रुपये का बिजनेस हुआ और चौथे दिन इसने देशभर में 30 लाख कमा लिए. टोटल कमाई की बात करें तो अबतक मूवी ने 1 करोड़ 60 लाख की कमाई की है.

सुहाना खान टुडुम 2023 इवेंट के लिए ब्राजील हुई रवाना

शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने वाली है. इस फिल्म में सुहाना के अलावा डॉट, युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना भी शामिल हैं. ये सभी नेटफ्लिक्स टुडुम 2023 इवेंट के लिए ब्राजील जा रहे हैं! मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी के सामने सभी ने पोज दिया.

नोरा फतेही का बोल्ड अंदाज

प्रभु देवा के घर आई खुशियां

कृति सेनन से मिले विक्की कौशल

कृष्णा अभिषेक बिग बॉस ओटीटी 2 करेंगे होस्ट

सूत्र ने बताया, कृष्णा अभिषेक बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड एपिसोड में दिखेंगे. साथ ही स्पेशल सेगमेंट की एंकरिंग के साथ-साथ, कुछ खास मौकों पर सलमान खान साथ होस्ट करेंगे. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि एक बार फिर से कृष्णा शो को अलविदा कह देंगे. तो ऐसा नहीं है. कपिल शो का ये सीजन जल्द ही खत्म हो जाएगा और नया सीजन अक्टूबर में शुरू होगा.

शाहरुख खान ने कही ये बात

अभिनेता शाहरुख खान से ट्विटर पर ‘आस्कएसआरके सत्र के दौरान, एक प्रशंसक ने 57 वर्षीय शाहरुख खान से सवाल किया कि क्या वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अतीत की यादों से जुड़ जाते हैं. शाहरुख ने जवाब दिया, ‘‘नहीं, मैं वर्तमान में जीता हूं. यादें उन लोगों के लिए होती हैं जो अपने क्षेत्र में सक्रिय नहीं होते.’’ अभिनेता ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके और गौरी खान के बच्चे- आर्यन, सुहाना और अबराम उनसे ‘निरर्थक चीजों से धैर्य’ के साथ निपटना सीखें.’

तीनों भाई साथ में आए नजर

सनी देओल के बेटे की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू

सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही दूल्हा बनेंगे. शादी से पहले घर पर प्री-वेडिंग पार्टी रखी गई. अभय देओल, सनी देओल और बॉबी देओल ने एक साथ पैपराजी को पोज दिया. जहां सनी ने डेनिम पैंट के साथ ब्लू शर्ट पहनी थी, वहीं बॉबी व्हाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में हैंडसम लग रहे थे. अभय भी कैजुअल लुक में अच्छे लग रहे थे. कथित तौर पर, परिवार करण का रोका मना रहा है. उनकी शादी 16-18 जून के बीच होगी.

फुकरे 3 और द आर्चीज इस दिन होगी रिलीज

फुकरे रिटर्न्स 2017 में रिलीज हुई थी और अब 6 साल बाद टीम फुकरे 3 के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट ने 24 नवंबर को रिलीज की घोषणा की थी, हालांकि अब पता चला है कि फुकरे 3 अब दिसंबर में रिलीज हो सकती है. कहा जा रहा है कि ज्यादा चांस है कि मूवी 1 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं, रिपोर्ट की मानें तो द आर्चीज अब 24 नवंबर को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें