19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Updates: रानी मुखर्जी की बेटी के बर्थडे में दिखे ये सेलेब्स, रेखा भी आई नजर, VIDEO

Entertainment News, 10 December Live Updates: सारा अली खान ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो मुंबई की लोकल ट्रेन में अपने दोस्तों के साथ सफर करती दिखी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे है. वहीं, शुक्रवार की रात रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी आदिरा के लिए बर्थडे पार्टी होस्ट की. इसमें बीटाउन के कई सेलेब्स नजर आए, जिसमें अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका के साथ, करण जौहर अपने बच्चों के साथ दिखे.

लाइव अपडेट

कामना पाठक ने की शादी

कॉमेडी शो हप्पू की उलटन पलटन में राजेश के रूप में नजर आने वाली कामना पाठक ने शादी कर ली है. 8 दिसंबर को नागपुर में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड संदीप श्रीधर संग सात फेरे लिए. उनकी शादी में उनके रिश्तेदार और इंडस्ट्री के कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए.

शिवांगी जोशी इसे कर रही डेट

शिवांगी जोशी के लव लाइफ को लेकर फैंस हमेशा जानना चाहते है. अब ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. अब ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो 'बालिका वधू 2' एक्टर रणदीप राय को डेट कर रही है. सूत्र की मानें तो बालिका वधू 2 की शूटिंग के दौरान शिवांगी और रणदीप के बीच दोस्ती वाला रिश्ता था. शो के बंद होने के बाद प्यार को रास्ता मिल गया. उन्हें डेटिंग शुरू किए हुए लगभग तीन महीने हो चुके है.

एक्ट्रेस वीणा कपूर की हत्या

एक्ट्रेस वीणा कपूर की हत्या उसके बेटे ने प्रॉपर्टी के लिए की. उनके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, विरल भयानी ने इस घटना के बारे में अपने इंस्टाग्राम पेज पर जिक्र किया था. वीना के बेटे ने बेसबॉल के बल्ले से बड़ी बेरहमी से उनकी हत्या की और फिर बॉडी को माथेरान में फेंक दिया. उसके यूएस बेस्ड बेटे को शक हुआ और उसने जुहू पुलिस को अलर्ट कर दिया.

चिरंजीवी ने 'सलाम वेंकी' को लेकर किया ट्वीट

चिरंजीवी ने रेवती की फिल्म 'सलाम वेंकी' की सराहना की है, जिसमें काजोल है. चिरंजीवी ने सारे एक्टर्स की खूब तारीफ की है.

प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती संग दिखी

प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार को अपनी बेटी मालती मैरी के साथ कुछ तसवीरें शेयर की. पहली फोटो में प्रियंका ब्लैक नाइट सूट में नजर आ रही है और उनकी गोद में मालती है. मालती एक ऐड को देख रही है. वहीं, दूसरी तसवीर में एक्ट्रेस लॉस एंजेलिस में एक कोरियन बार्बेक्यू रेस्टोरेंट के बाहर मालती को गोद में लिए खड़ी दिखी.

Entertainment News Updates: रानी मुखर्जी की बेटी के बर्थडे में दिखे ये सेलेब्स, रेखा भी आई नजर, Video
Entertainment news updates: रानी मुखर्जी की बेटी के बर्थडे में दिखे ये सेलेब्स, रेखा भी आई नजर, video 1
Entertainment News Updates: रानी मुखर्जी की बेटी के बर्थडे में दिखे ये सेलेब्स, रेखा भी आई नजर, Video
Entertainment news updates: रानी मुखर्जी की बेटी के बर्थडे में दिखे ये सेलेब्स, रेखा भी आई नजर, video 2

बिग बॉस 16 का नया प्रोमो

बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में टीना दत्ता रोते हुए दिखती है. टीना को सलमान खान द्वारा कन्फेशन रूम में बुलाया. सलमान ने टीना से पूछा कि उन्हें क्या परेशान कर रहा है, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह अकेलापन महसूस कर रही हैं. टीना ने आगे कहा, मैं एक बंधन बनाने की कोशिश कर रही हूं लेकिन कुछ खामियां हैं जिसके लिए मैं ऐसा नहीं कर पा रही हूं. कोई भी मुझसे बात नहीं करता है.

ऋतिक रोशन का स्टाइलिश अंदाज

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के हैंडसम हंक है. एक्टर ने अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश और स्मार्ट लग रहे है. ये लुक एक्टर ने सऊदी अरब में आयोजित किए गए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए अपनाया था. सबा आजाद ने इसपर कमेंट करते हुए इमोजी बनाया है.

'सलाम वेंकी' की धीमी शुरुआत

काजोल की 'सलाम वेंकी' का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से ही मूवी को लेकर काफी बज था. लेकिन इसका फायदा देखने को नहीं मिला. ओपनिंग डे पर फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने पहले दिन 60 लाख रुपये कमाए.

लोकल ट्रेन में सफर करती दिखी सारा अली खान

सारा अली खान अपने दोस्तों के साथ मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करती दिखी. सारा वीडियो में कहती है, नमस्ते दर्शकों जैसा की आप देख सकते हैं, हम लोकल ट्रेन में हैं, क्योंकि इस समय ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है. इसलिए हम इस कमर दर्द को झेल रहे है, क्योंकि नो पेन नो गेन. अब हम एक रिक्शा लेने जा रहे है. जल्द ही मिलते है दर्शकों. वीडियो को कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, नमस्ते दर्शकों आज हमने अपने दिमाग का इस्तेमाल किया. समय का सदुपयोग. हमने एक ट्रेन ली.

रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा का बर्थडे

रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी आदिरा के बर्थडे पर एक पार्टी रखी. इसमें अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका के साथ, करण जौहर अपने बच्चों, नेहा धूपिया अपने बच्चों के साथ, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपने बच्चों के साथ नजर आई. इस पार्टी में दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी पहुंचीं. एक्ट्रेस सोनम कपूर भी स्टूडियो के बाहर नजर आईं. रितेश देशमुख को भी पार्टी में दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें