9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: पठान का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, गोल्डन बॉय की बिग बॉस 16 में होगी एंट्री

Entertainment News, 28 Nov Live Updates: झलक दिखला जा 10 को इस सीजन का विनर मिल चुका है. गुंजन सिन्हा ने जीत की ट्राफी अपने नाम की. ग्रैंड फिनाले एपिसोड में माधुरी दीक्षित के लिए बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक ने गाना गया. वहीं, कैटरीना कैफ राजस्थान के जोधपुर में एक शादी समारोह में नजर आई. इस फंक्शन में वो साड़ी में नजर आई.

लाइव अपडेट

'12वीं फेल' होगी दिल्ली के मुखर्जी नगर में शूट की जानेवाली पहली फिल्म!

विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली '12वीं फेल' कई कारणों से सुर्खियों में रही है और एक बार फिर इसने हिंदी मीडियम यूपीएससी की तैयारी के केंद्र दिल्ली के मुखर्जी नगर में शूट की गई पहली फिल्म होने के कारण सभी का ध्यान खींचा है. रियल लाइफ से प्रेरित यह फिल्म महत्वाकांक्षी आईएएस और आईपीएस छात्रों की कहानी को समेटे हुए है. फिल्म को प्रामाणिक बनाए रखने के उत्साह के साथ, विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म को रियल लोकेशन पर ही शूट करने का फैसला किया. मुखर्जी नगर वास्तव में फिल्म की शूटिंग के लिए एक परफेक्ट लोकेशन है क्योंकि यह रियल छात्रों से भरा हुआ है, कोचिंग क्लासेस के बैनर लटके हुए हैं और इसने ब्यूरोक्रेट्स की पीढ़ियों के जन्म को देखा है.

'पुष्पा : द राइज' रूस में आठ दिसंबर को होगी रिलीज

अखिल भारतीय स्तर पर दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा : द राइज' आठ दिसंबर को रूस में रिलीज होगी. फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की. रूस में आयोजित होने वाले भारतीय फिल्म महोत्सव के हिस्से के रूप में अभिनेता अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का रूसी भाषा में प्रीमियर मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग में क्रमश: एक दिसंबर और तीन दिसंबर को होगा. 'पुष्पा : द राइज' फिल्म के साथ एक दिसंबर को फिल्म महोत्सव के गाला के पांचवें संस्करण की शुरुआत होगी. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, निर्देशक सुकुमार बांद्रेड्डी और निर्माता रवि शंकर मास्को के ओशिनिया शॉपिंग सेंटर में होने वाले इस समारोह में शामिल होंगे. छह दिसंबर तक चलने वाला भारतीय फिल्म महोत्सव रूस के 24 शहरों में आयोजित किया जाएगा. छह दिवसीय इस फिल्म महोत्सव में ‘आरआरआर', ‘माई नेम इज खान', ‘दंगल', ‘वॉर' और ‘डिस्को डांसर' जैसी अन्य भारतीय फिल्में भी दिखाई जाएंगी.

ट्रेडिशनल लुक में छाईं कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ का एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है जिसमें वो ट्रेडिशनल अटायर में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है.

बिग बॉस में गोल्डन बॉय की एंट्री

बिग बॉस 16 का धमाकेदार शुरुआत हो चुका है. जहां दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेनमेंट मिल रहा है. अब शो में जल्द ही पहले वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर में गोल्ड बॉय के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे एंट्री कर सकते हैं.

कैटरीना कैफ का ग्लैमरस लुक

शालीन ने सुम्बुल को किया नॉमिनेट

बिग बॉस 16 के घर में नॉमिनेशन का समय है और कंटेस्टेंट के लिए नए सरप्राइज इंतजार कर रहे हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि शालीन भनोट ने अपनी दोस्ती में दरार आने के बाद सुम्बुल तौकीर को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया है. एक नए प्रोमो में, अब सुम्बुल ने शालीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

पुष्पा: द राइज अब रशिया में दिखायेंगी अपना जलवा, 5वे इंडियन फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग सेरेमनी का होगा खास आकर्षण

1 से 6 दिसंबर तक इंडियन फिल्म फेस्टिवल की पांचवीं वर्षगांठ 24 रूसी शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसका आयोजन फिल्म कंपनी (इंडियन फिल्म्स) द्वारा भारतीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र (एसआईटीए) के साथ मिलकर, रशियन फेडरेशन के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर और रूस में भारत का दूतावास के सहयोग से किया जाएगा. मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग, सोची और कई शहरों में राष्ट्रीय सिनेमा नेटवर्क (सिनेमा पार्क) में स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी. इस इवेंट में करण जौहर के ड्रामा सहित भारतीय सिनेमा की 6 हिट फिल्में शामिल हैं

यामी गौतम की फिल्म ‘लॉस्ट' सीधे जी5 पर होगी रिलीज

यामी गौतम अभिनीत फिल्म ‘लॉस्ट' सीधे जी5 पर रिलीज होगी. जी5 ने आज यह जानकारी दी. अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गौतम एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगी. अभिनेत्री के जन्मदिन के अवसर पर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह घोषणा साक्षा की. जी5 ने ट्वीट में कहा, “यामी गौतम को जन्मदिन की बधाई. यामी सच्चाई के वास्ते अपनी खोज शुरू करने के लिए तैयार है. ‘लॉस्ट' जल्द ही जी5 पर आ रही है.”

ऋचा चड्ढा का गलवान ट्वीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के 'गलवान सेज हाय' वाले ट्वीट पर इन-दिनों बवाल मचा हुआ है. एक तरफ जहां एक्ट्रेस के पक्ष में कई सेलेब्स बोल रहे हैं, वहीं कई उनका विरोध भी कर रहे है. आम जनता भी एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे है. फुकरे फेम एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई हैं. अक्षय कुमार ने लिखा, ''यह देखकर दुख होता है. कभी भी हमें अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए, वो हैं तो आज हम हैं." विवेक ने लिखा, "बॉलीवुड वाले सबसे पहले सत्ता, दमन और सत्ता के खिलाफ खड़े होते हैं. वे बॉलीवुड के भ्रष्ट प्रतिष्ठान के सामने घुटने टेकने वाले भी पहले हैं, लेकिन हमारी महान सेना पर सवाल उठाने के लिए उनके पास गाल हैं." आइये इस रिपोर्ट के जरिए आपको बताते हैं कि ऋचा चड्ढा के इस बयान के बाद कौन उनके समर्थन में है और कौन उनके विरोध में....

]

पठान का ट्रेलर रिलीज

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीते 2 नवंबर को, यश राज फिल्म्स ने इस एक्शन फिल्म का पहला टीजर लॉन्च किया था. जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, पठान का पहला गाना दिसंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा.

कैटरीना कैफ की फोटोज

राखी सावंत होंगी बिग बॉस की पहली वाइल्ड कार्ड

राखी सावंत ने खुलासा किया है कि वह बिग बॉस में प्रवेश कर रही हैं, लेकिन यहां ट्विस्ट है. इस बार वह बिग बॉस 16 हिंदी के घर के अंदर नहीं जा रही हैं, लेकिन वह बिग बॉस मराठी का हिस्सा बनने जा रही हैं.

प्रभास को डेट कर रही हैं कृति सेनन

वरुण धवन और कृति सेनन बैठे थे. जिसके बाद शो में, जज और फिल्म निर्माता करण जौहर ने वरुण से बॉलीवुड की कुछ सिंगल हिरोइन का नाम लेने के लिए कहा. वरुण ने जो लिस्ट दी, उसमें से कृति का नाम गायब था. वीडियो में, करण वरुण से सवाल करते हैं कि कृति का नाम लिस्ट में क्यों नहीं था. वरुण जवाब देते हैं, ''कृति का नाम इसीलिये नहीं था, क्योंकि कृति का नाम किसी के दिल में है. एक आदमी है, जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ.

विजय देवरकोंडा ने बॉडीगार्ड का मनाया बर्थडे

विजय देवरकोंडा, जिन्हें आखिरी बार तेलुगु-हिंदी द्विभाषी फिल्म लाइगर में पर्दे पर देखा गया था, उन्होंने बड़े धूमधाम के साथ अपने बॉडीगार्ड का बर्थडे मनाया. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

कल हो ना हो ने पूरे किए 19 साल

कल हो ना हो साल 2003 में आई थी और आज इस फिल्म को 19 साल पूरे हो गए है. इस मूवी में शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा थी. मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. करण जौहर ने फिल्म के 19 साल होने पर बीटीएस तसवीरें शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'पूरे जीवन भर की यादें, दिल की धड़कन में! इस फिल्म ने इससे कहीं अधिक दिया - इसने मुझे खुशी, अटूट बंधन, कहानी कहने के लिए एक अलग लेंस दिया, और निश्चित रूप से- आखिरी फिल्म सेट जो मैं अपने पिता के साथ हो सकता था. और उसके लिए मैं इस फिल्म का हमेशा आभारी रहूंगा! #19YearsOfKalHoNaaHo”

शाहरुख खान के घर के बाहर दिखे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्हें शाहरुख खान के घर के बाहर पोज देते देखा जा सकता है. एक्टर अपनी कार के छत से निकलकर दुआ मांग रहे है. वहीं उनके आसपास फैंस खुशी से झूम उठे है और इस पल को कैमरे में कैद कर रहे है. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मन्नत से गुजर रहा था...तो एक मन्नत मांग ली.'

सोनम कपूर ने बिपाशा की बेटी के लिए भेजा तोहफा

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने हाल ही में मां बनी बिपाशा बसु को गिफ्ट भेजा. इस बारे में बिपाशा ने जानकारी दी. सोनम ने लिखा, प्रिय बिप्स और करण, आपकी बच्ची के लिए बधाई. एक बच्चा एक आशीर्वाद है और मुझे यकीन है कि 'देवी' आपकी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां लेकर आएगी. बिपाशा ने गिफ्ट के लिए उन्हें शुक्रिया कहा.

Entertainment News: पठान का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, गोल्डन बॉय की बिग बॉस 16 में होगी एंट्री
Entertainment news: पठान का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, गोल्डन बॉय की बिग बॉस 16 में होगी एंट्री 1

'भेड़िया' ने तीसरे दिन किया अच्छा कलेक्शन

हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' ने तीसरे दिन अच्छा कलेक्शन किया. वीकेंड पर फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन 11 करोड़ रुपये की कमाई की. बता दें कि ओपनिंग डे पर मूवी ने 7.48 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन 9.57 का बिजनेस हुआ. तीन दिनों में इसने 28.05 करोड़ कमा लिए.

Jhalak Dikhhla Jaa 10 की विनर बनी गुंजन सिन्हा, 8 साल की उम्र में किया कमाल, इन कंटेस्टेंट को छोड़ा पीछे

Jhalak Dikhhla Jaa 10 की विनर बनी गुंजन सिन्हा

झलक दिखला 10 की विनर गुंजन सिन्हा बनी. हालांकि सोशल मीडिया पर पहले से ही उनका नाम विनर के रूप में आ रहा था. करण जौहर और माधुरी दीक्षित ने गुंजन को ट्राफी के साथ-साथ 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार भी दिया. टॉप 6 में गशमीर महाजनी, रुबीना दिलैक, गुंजन सिन्हा, श्रीति झा, निशांत भट और फैसल शेख थे. श्रीति, गशमीर और निशांत के निकलने के बाद टॉप 3 में गुंजन, रुबीना और फैसल ने अपनी जगह बनाई.

Jhalak Dikhhla Jaa 10: असम की गुंजन सिन्हा ने जीता झलक दिखला जा शो, जानें कौन है वो

माधुरी दीक्षित के लिए अब्दु रोजिक ने गाया गाना

झलक दिखला जा 10 के ग्रैंड फिनाले से पहले सलमान खान और बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट से झलक दिखला जा 10 के जजों ने बात की. इस दौरान माधुरी दीक्षित ने अब्दु से कहा, मैंने सुना है कि आप भी बहुत अच्छा गाते है तो आप कुछ गाएंगे मेरे लिए. जिसके बाद अब्दु गाते दिल दीवाना सॉन्ग गाते है. सलमान उसकी तारीफ करते हुए कहते है, वाह अब्दु.

जोधपुर में एक शादी में शामिल हुई कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ राजस्थान के जोधपुर में एक शादी समारोह में शामिल हुई. इसमें वो ग्रे-सिल्वर साड़ी में दिखी. वो फैशन डिजाइनर पंकज जौहर के साथ तसवीर क्लिक करवाते दिखी. उनकी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें