लाइव अपडेट
शहनाज गिल ने कही ये बात
Tweet
सिद्धार्थ निगम ने दिखाया स्टाइल
शहनाज गिल इस अंदाज में आईं नजर
सलमान ने दिखाया दम
सलमान की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च
इस अंदाज में दिखे सलमान खान
ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे जगपति बाबू
Tweet
सोशल मीडिया पर वायरल हुए सलमान के लुक्स
Tweet
ट्रेलर लॉन्च की तैयारी पूरी
Tweet
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan LIVE: बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस
Tweet
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan LIVE: किसी का भाई किसी की जान को लेकर फैंस में दिखा क्रेज
Tweet
Tweet
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan LIVE: ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस
Tweet
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan LIVE: ट्रेलर लॉन्च पर फैंस की भीड़
Tweet
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan LIVE: तूफान आने के लिए तैयार
Tweet
विवेक अग्निहोत्री ने मांगी माफी
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री आज दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष पेश हुए और अदालत के एक न्यायाधीश के खिलाफ अपनी कथित टिप्पणी पर आपराधिक अवमानना मामले के संबंध में बिना शर्त माफी मांगी. न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति विकास महाजन की पीठ ने अग्निहोत्री की माफी को स्वीकार करते हुए उन्हें अवमानना के आरोप से मुक्त कर दिया और उन्हें भविष्य में सावधान रहने की चेतावनी दी. पीठ ने कहा, ''विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि न्यायपालिका की संस्था के लिए उनके मन में अत्यधिक सम्मान है और उनका इस अदालत की महिमा को जानबूझकर ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. इसके मद्देनजर उन्हें जारी कारण बताओ नोटिस को वापस लिया जाता है. विवेक अग्निहोत्री को कथित अवमाननाकर्ता के तौर पर आरोपमुक्त किया जाता है.
गुमराह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Tweet
रीमेक फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं रणबीर कपूर
हम एक ऐसे मुकाम पर हैं, जहां बॉलीवुड रीमेक के लिए खुला है चाहे वह दक्षिण की हो या एक सफल हिंदी फिल्म की. इस साल हमने तीन साउथ रीमेक देखे, सेल्फी, शहजादा और भोला. कई अभिनेता रीमेक के लिए खेल रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड सितारों में से एक फिल्म रीमेक बनाने के सख्त खिलाफ है. रणबीर कपूर सिनेमा में मौलिकता का समर्थन करते हैं और ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना पसंद नहीं करते, जो पहले ही बन चुकी हो और सफल हो चुकी हो.
KRK ने की रणबीर कपूर की तारीफ
रणबीर कपूर ने हाल ही में कहा कि वो ऐसी कोई भी फिल्म में काम नहीं करना चाहते हैं, जो रीमेक हो. अब केआरके ने उनकी जमकर तारीफ की है. कमाल आर खान ने फिल्म उद्योग में रीमेक के खिलाफ आवाज उठाने वाले ब्रह्मास्त्र अभिनेता का एक पुराना वीडियो साझा किया. केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा किया, जिससे वह अभिनेता के लिए प्रशंसात्मक शब्दों से प्रभावित हुए. विचाराधीन वीडियो वर्ष 2013 में उनकी फिल्म ये जवानी है देववानी की रिलीज के दौरान का बताया जा रहा है.
Tweet
उर्फी जावेद ने रणबीर कपूर को सुनाई खरी-खोटी
उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन चॉइस के लिए इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं और विचित्र स्टाइल के लिए सबका ध्यान खींचा है. वह बोल्ड आउटफिट्स और फ्लॉन्टिंग टोन्ड बॉडी के लिए मशहूर हैं. हाल ही में रणबीर कपूर द्वारा उनके फैशन को खराब स्वाद बताने पर टिप्पणी करने पर उन्होंने उन्हें जहन्नुम जाने के लिए कहा था. उर्फी ने कहा, "भाड़ में जाए रणबीर, करीना ने मेरी तारीफ की है, अब तो क्या है, रणबीर की क्या औकात है."
आयुष्मान खुराना जुलाई में अमेरिका के म्यूजिक टूर पर रवाना होंगे
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना जुलाई में आठ शहरों के दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं. ‘पानी दा रंग’, ‘नज़्म नज़्म’ और ‘हारेया’ जैसे गीतों से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता ने कहा कि उत्तरी अमेरिका में हिंदी संगीत की प्रस्तुति को लेकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''संगीत ने मुझे अनगिनत लोगों के साथ जुड़ने का मौका दिया है और मैं अपने लाइव कॉन्सर्ट का इंतजार करता हूं क्योंकि इससे मुझे सीधे इस जुड़ाव का अनुभव मिलता है''. आयुष्मान ने एक बयान में कहा, शुक्र है कि दुनिया महामारी से बाहर आ गई है और हम फिर से साथ मिलकर काम कर रहे हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आयुष्मान जुलाई और अगस्त में अमेरिका के डलास, सैन जोस, सिएटल, वाशिंगटन डीसी, न्यू जर्सी, अटलांटा, ऑरलैंडो, शिकागो, और साथ ही कनाडा के टोरंटो में प्रस्तुति देंगे.
कृष्णा अभिषेक ने चल रहे पारिवारिक झगड़े पर दी प्रतिक्रिया
कृष्णा अभिषेक और गोविंदा जब भी एक-दूसरे के बारे में बात करते हैं, तो एंटरटेनमेंट न्यूज में सुर्खियां बटोर लेते हैं. कृष्णा अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म फायर ऑफ लव - रेड के लॉन्च के मौके पर नजर आए. अभिनेता से उनके चीची मामा और सुनीता मामी के साथ पारिवारिक झगड़े के बारे में पूछा गया था. कृष्णा ने कहा कि वह ऑनलाइन और समाचारों में आने वाले किसी भी विवाद को पढ़ते या देखते नहीं हैं. उनका कहना है कि इसके पीछे बहुत प्यार है. कृष्णा अभिषेक यह भी कहते हैं कि अगर उनकी मामी उन पर नाराज हैं और उन पर गुस्सा करती हैं, तो यह प्यार से बाहर है. वह यह भी कहते हैं, "और अगर मैं नाराज होके कुछ कहता हूं - यही प्यार है, तो यह सब एक पारिवारिक मामला है... दोनों के बीच ढेर सारा यह सब प्यार है."
अर्चना गौतम का नया शो
शहनाज गिल के शो में पहुंची ब्रहाकुमारी
तेजस्वी प्रकाश का सिजलिंग अंदाज
रितेश देशमुख ने वाईफी को कहा सॉरी
धनुष और मारी सेल्वराज एक बार फिर करेंगे साथ काम
अभिनेता धनुष और फिल्मकार मारी सेल्वराज 2021 की हिट तमिल फिल्म 'कर्णन' की सफलता के बाद एक बार फिर साथ काम करने को तैयार हैं. एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों की आगामी फिल्म 'जी स्टूडियो साउथ' और 'वंडरबार फिल्म्स' के बैनर तले बनेगी. फिल्म निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म धनुष के करियर की सबसे अधिक बजट वाली फिल्मों में से एक होगी.
किसी का भाई किसी की जान का नया पोस्टर आउट
सलमान खान ने शेयर किया ये वीडियो
करण जौहर पर कंगना रनौत ने साधा निशाना
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, लगा लो इल्जाम हम झुकने वालों में से नहीं. झूठ के बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं. जितना नीचा दिखाओगे, जितना आरोप लगाओगे. हम गिरने वालों में से नहीं. हमारा कर्म हमारी विजय है, आप उठा लो तलवार. हम मारने वालों में से नहीं. फिर क्या था, कंगना रनौत ने इसका झटपट स्क्रीनशॉट लिया और अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाकर इसपर रिएक्ट किया. कंगना ने लिखा, एक वक़्त था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविज़न पर मेरा अपमान और बुली करते थे. क्योंकि मैं अंग्रेजी बोल नहीं पाती थी. आज इनकी हिन्दी देखकर ख्याल आया, अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है, आगे-आगे देखा होता है क्या.
जैस्मीन भसीन के इस अंदाज पर अली गोनी का आया दिल
खतरों के खिलाड़ी 13 में होंगे ये स्टार्स!
रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 13 काफी लोकप्रिय है. पिछले सीजन अर्जुन बिजलानी ने ट्राफी पर कब्जा किया था. अब इस सीजन क्या खास होगा, ये जानने के लिए इंतजार करना होगा. संभावित लिस्ट सामने आई, जिसमें शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, अध्ययन सुमन, अंजलि आनंद, अदिति रावत, एरिका फर्नांडिस, मोहसिन खान का नाम शामिल है.
रणवीर सिंह ने कही ये बात
रणवीर सिंह ने रिंकू के पांच छक्कों पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा, “रिंकू!!!!!!!!! रिंकू!!!!!! रिंकू!!!!!! रिंकू!!!!!!!!!!!!!!! ये क्या था!?!?!?! वहीं, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में रिंकू सिंह का तसवीर लगाकर उन्हें बीस्ट कहा. जबकि एक्टर की बेटी और आर्यन की बहन सुहाना खान ने रिंकू की फोटो लगाकर अनरियल लिखा.
Tweet
रिंकू सिंह के छक्कों के दीवाने हुए शाहरुख खान
शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर रिंकू सिंह की तारीफ खास तरीके से की. उन्होंने उन्हें अपना 'बेबी' भी कहा. एक्टर ने एक पोस्टर शेयर किया, जो उनकी फिल्म पठान का है. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. इस पोस्टर में शाहरुख की जगह रिंकू को दिखाया गया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, “झूमे जो रिंकूउउउ!!! माई बेबी @rinkusingh235 और @NitishRana_27 और @venkateshiyer यू ब्यूटीज. और याद रखें विश्वास करें बस इतना ही. बधाई @KKRiders और @VenkyMysore अपने दिल का ख्याल रखें सर!
Tweet
किसी का भाई किसी का जान का ट्रेलर आज आएगा
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान का ट्रेलर आज शाम 6 बजे रिलीज होगा. इस बात की जानकारी एक्टर ने फैंस को खुद दी. बता दें कि फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है.
टेरेंस लुईस ने रखा ईस्टर ब्रंच
रविवार को मुंबई में कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने ईस्टर ब्रंच का आयोजन किया. इसमें मलाइका अरोड़ा, सोनाली बेंद्रे, पूनम ढिल्लों ने महफिल लूट ली. येलो आउटफिट में मलाइका काफी खूबसूरत लगी. सिंगर नेहा भसीन क्रॉप टॉप और व्हाइट फ्लेयर्ड स्कर्ट में पहुंचीं. कॉमेडियन भारती सिंह भी पार्टी में शामिल हुईं. इसमें करण वाही भी नजर आए. कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए है.