14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment Live: जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा संग अपने रिलेशनशिप को किया कंफर्म, फैंस बोले- एक दूसरे के…

Entertainment News Live: हर दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में ऐसा कुछ होता है, जो फैंस का ध्यान खींच लेता है. आज सारा अली खान और विक्की कौशल की रोम-कॉम फिल्म जरा हटके जरा बचके सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस दौरान एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. विक्की प्रमोशन के लिए इंदौर में नजर आए, जहां उन्होंने अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया. वहीं, शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन अपने नए टीवी शो बरसातें को लेकर लाइमलाइट में है. इसका प्रोमो आउट हो चुका है.

लाइव अपडेट

जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा संग अपने रिलेशनशिप को किया कंफर्म

सोनाक्षी सिन्हा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं! अभिनेत्री 'दहाड़' की सफलता से काफी खुश हैं और वह इस समय अपना नया घर बसाने में व्यस्त हैं. इस बीच, अब लगता है कि जहीर इकबाल संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. अभिनेता ने सोनाक्षी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में वह सोनाक्षी के तरफ देख रहे हैं. दूसरी तसवीर में उन्हें टोपी पहने और एक कपल की तरह दिख रहे सेल्फी के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है! जहीर ने उन्हें विश किया और लिखा, "कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना न्यूज... तुम हमेशा मुझ पर निर्भर रह सकती हो, तुम सबसे अच्छी हो" दहाड़ते " रहो और हमेशा उड़ते रहो किसी के पास कभी भी है. हमेशा खुश रहें. मैं तुमसे प्यार करता हूं #बिल्कुल सही.''

महाभारत के शकुनी मामा अस्पताल में हुए भर्ती

महाभारत सीरियल के मशहूर अभिनेता #gufipaintal की तबीयत ठीक नहीं है. टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की और अपने फॉलोअर्स से उनकी सेहत के लिए दुआ करने की अपील की. पेंटल के परिवार ने फिलहाल उनकी तबीयत को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है. हम उनके ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.

शादी की 27वीं सालगिरह पर बोनी कपूर को आई श्रीदेवी की याद

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अपनी और दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की शादी की 27वीं सालगिरह के मौके पर दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया. उन्होंने वेनिस वेकेशन की कुछ तसवीरें शेयर की. जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए देखे जा सकते हैं. बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, '1996 2 जून हमने शिर्डी में शादी की, आज हमारे 27 साल पूरे हो गए.' डिजाइनर मनीष मल्होत्रा​और कई अन्य लोगों ने पोस्ट की प्रतिक्रिया में दिल के इमोजीस को छोड़ दिया. शिखर पहाड़िया, जो लगता है कि जान्हवी कपूर को डेट कर रहे हैं, उन्होंने भी कमेंट किया.

जरा हटके जरा बचके को लेकर केआरके का ट्वीट वायरल

रिलीज के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन लीक हुई जरा हटके जरा बचके, इन साइट्स पर फ्री में उपलब्ध

पाइरेसी एक ऐसी समस्या है, जिसने दशकों से भारत में फिल्म निर्माताओं और निर्माताओं को परेशान किया है. फिल्में अपनी रिलीज के कुछ घंटों के भीतर पायरेटेड साइटों का शिकार होने से बाज नहीं आती हैं, और इस बार, विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनीत रोमांटिक-कॉम ज़रा हटके ज़रा बचके पाइरेसी गिरोह का शिकार होने वाली नवीनतम फिल्म है. हम सुनते हैं कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है और पायरेसी का शिकार हो गई है. ज़रा हटके ज़रा बचके में विक्की कौशल, सारा अली खान, राकेश बेदी और इनाममुलहक प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सिनेमाघरों में आने के कुछ घंटों बाद, ज़रा हटके ज़रा बचके कई वेबसाइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई, जैसे तमिलरॉकर्स, फिल्मीज़िला साइटों पर.

तैमूर अली खान को देख फैंस हुए एक्साइटेड

डब्बे में दिखे जेह अली खान

कैटरीना के लिए विक्की ने की खास शॉपिंग

विक्की कौशल और सारा अली खान

बॉयफ्रेंड संग अदिती राव हैदरी

कैटरीना ने वीगन मैट कलर्ड काजल और ब्रो प्रोडक्ट्स की नई रेंज की लॉन्च

आज फ़िल्म इंडस्ट्री में सेलेब्रिटीज़ लोगों को फिल्मों में एंटरटेन करने के साथ-साथ अपने बिज़नेस को भी बड़ी काबिलियत के साथ मैनेज करने के लिए जाने जाते हैं. उन सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट में सबसे टॉप पर एक्ट्रेस और बॉलीवुड क्वीन कटरीना कैफ हैं, जो अपने व्यस्त सकेड्यूल से समय निकाल कर अपने बिज़नेस में भी उतना ही समय निवेश करतीं हैं. उनका मेकअप ब्रांड के ब्यूटी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में बड़ी डिमांड में रहते हैं. लोगों का ब्रांड के प्रति इतना स्नेह देखकर कटरीना भी आये दिन अपने ब्रांड को और भी ज़्यादा कस्टमर फ्रेंडली और उसे रीइंवेंट करने में अपना योगदान देती हैं.

पैपराजी को बॉय कहते दिखे तैमूर

सनी लियोनी पति संग आई नजर

इस तरह अदा शर्मा बनी 'शालिनी उन्नीकृष्ण'

शालिनी उन्नीकृष्ण बनने के लिए अदा शर्मा ने काफी कड़ी मेहनत की थी. इस बारे में खुद उन्होंने खुलासा किया. अपनी बीटीएस फोटोज पोस्ट कर एक्ट्रेस ने बताया कि, ऐसे फटे फटे होठों का राज... माइनस 16 डिग्री में 40 घंटे तक डिहाइड्रेट रही.

टाइगर 3 के सेट से लीक हुआ ये वीडियो!

विक्की कौशल ने शेयर की ये फोटो

स्वर्ण मंदिर पहुंचे विक्की कौशल

तारक मेहता के सेट पर नट्टू काका का मनाया गया बर्थडे

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम नट्टू कला उर्फ किरण भट्ट का जन्मदिन सेट पर मनाया गया. तन्मय वेकेरिया, जो शो में बागा की भूमिका निभाते है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट की है.

जरा हटके जरा बचके ट्विटर रिव्यू

जरा हटके जरा बचके को ट्विटर पर मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ज़रा हटके ज़रा बच्चे के बारे में है कि आप घर खरीदने के लिए कितनी दूर जा सकते हैं- व्यावहारिक और मनोरंजक तरीके से समझाया गया. विक्की कौशल और सारा अली खान प्रभावशाली दिखे और विशेष रूप से कॉमिक भागों में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. ज़रा हटके ज़रा बचके अपनी बेटी के साथ देखा. उन्होंने लिखा कहानी काफी इमोशनल है.

Zara Hatke Zara Bachke Review: विक्की-सारा की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू हुआ आउट,जानें लोगों को कैसी लगी फिल्म ­­

मनोज तिवारी ने कही ये बात

द केरल स्टोरी को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ विवाद होता रहता है. जब मनोज तिवारी से मूवी पर नसीरुद्दीन शाह के कमेंट पर उनसे राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि, नसीरुद्दीन एक अच्छे अभिनेता हैं लेकिन उनकी नीयत ठीक नहीं है. आज तक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, पहले की फिल्में काल्पनिक थी, लेकिन द केरल स्टोरी और द कश्मीर फाइल्स तथ्यों पर आधारित है. एक्टर ने साफ-साफ कहा कि अगर नसीरुद्दीन को फिल्म से दिक्कत है तो वह कोर्ट जा सकते हैं.

Naseeruddin Shah ने 'द केरल स्टोरी' को बताया था खतरनाक ट्रेंड,मनोज तिवारी ने किया पलटवार,बोले-एक्टर की नीयत...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विक्की कौशल का ये वीडियो

विक्की कौशल ने शेयर किया ये वीडियो

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. एक्टर ने इंदौर में अपने फैंस के लिए जरा हटके जरा बचके की एक सरप्राइज स्क्रीनिंग रखी. वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, स्पेशल स्क्रीनिंग, खास लोग, खास शहर!!! इंदौर को दिया हमने एक खास तोहफा. हमारे प्यारे प्रशंसकों के लिए जरा हटके जरा बचके की स्क्रीनिंग. हमें इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. अब है आप सबकी बारी. हमारी फिल्म रिलीज हो रही है. जाए फिल्म देखें...क्योंकि आपको प्यार है तो हमें फिर और क्या चाहिए.

शिवांगी जोशी के नये शो का प्रोमो आउट

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के नए टीवी शो बरसातें का प्रोमो सामने आ गया है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एकता कपूर के इस टीवी शो में शिवांगी एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएगी. बता दें कि पहली बार दोनों स्क्रीन शेयर कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें