25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: तू झूठी मैं मक्कार के लिए रणबीर कपूर ने नहीं ली फीस? निर्देशक लव रंजन का खुलासा

Entertainment News Live: स्वरा भास्कर अपने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद संग शादी की बंधन में बंध गई. शादी की तसवीरें सामने आई है, जिसमें वो साउथ इंडियन दुल्हन के रूप में दिख रही है. पहले उन्होंने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स की तसवीरें शेयर की थी. अब दुल्हन बनने पर सेलेब्स से लेकर फैंस हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. वहीं, टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने बॉयफ्रेंड चिराग बाल्टीवाला संग शादी कर ली. शादी उन्होंने समुद्र तट पर की. शादी की तसवीरें कपल ने शेयर की है, जिसमें दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे है.

लाइव अपडेट

रणबीर कपूर ने नहीं ली फीस

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए से ज्यादा है, जबकि कई लोगों को यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि फिल्म में कोई एक्शन नहीं है, लव रंजन ने कहा कि एक्टर ने फिल्म करने के लिए अभी तक कोई फीस नहीं ली है.

शालीन को लेकर खुश हैं दलजीत

चारू असोपा की बेटी के फैंस हुए दीवाने

उर्फी जावेद का नया लुक

अक्षय कुमार का डांस देख फैंस हुए क्रेजी

गोविंदा ने खेली होली

रितेश देशमुख के बच्चे

मौनी रॉय का ग्लैमरस अंदाज

गैसलाइट ट्रेलर

]

रिकी केज ने कही ये बात

तीन बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने कहा, पीएम मोदी मेरे संगीत के समर्थक रहे हैं. जब मैंने 2015 में अपना पहला ग्रैमी पुरस्कार जीता, तो उन्होंने मुझे एक बैठक के लिए बुलाया और हम दोनों ने लगभग एक घंटे तक पर्यावरण पर चर्चा की और हमने साथ में एक एल्बम बनाया, 'शांति संसार'. उन्होंने इसे पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में लॉन्च किया.

पुनीत राजकुमार की फिल्म

गंधागुडी- जर्नी ऑफ अ ट्रू हीरो, 'कर्नाटक रत्न' अभिनीत एक डॉक्यू-फीचर, दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार को आधिकारिक ओटीटी रिलीज की तारीख मिल गई है. वन्यजीव फोटोग्राफर-फिल्म निर्माता अमोघवर्ष द्वारा लिखित और निर्देशित पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म 17 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है. सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतने के बाद, पुनीत के असाधारण वंश में एक दिलचस्प अंतर्दृष्टि देने वाली फिल्म, उनके पिता, महान अभिनेता डॉ. राजकुमार अभिनेता की जयंती पर रिलीज़ होगी.

अमिताभ बच्चन ने इस बात पर जाहिर की खुशी

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ और तमिल वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ऑस्कर जीतने पर मंगलवार को खुशी जाहिर की. बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘हम जीत गए. हमने दो पुरस्कार जीते. हम देश और लोगों के लिए जीते. भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में. ऑस्कर 95.’’

जावेद अख्तर बोले- उर्दू हिंदुस्तान की भाषा है

जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ शायराना-सरताज नाम का एक उर्दू शायरी एल्बम लॉन्च किया. इसमें जावेद अख्तर ने उर्दू भाषा के महत्व पर बात की. उन्होंने कहा, उर्दू किसी और जगह से नहीं आई है... यह हमारी अपनी भाषा है. यह हिंदुस्तान के बाहर नहीं बोली जाती है... पाकिस्तान भी भारत से विभाजन के बाद अस्तित्व में आया, पहले यह भारत का ही हिस्सा था. इसलिए भाषा हिंदुस्तान के बाहर नहीं बोली जाती.

ऐसे बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे आमिर खान

सलमान खान का ये वीडियो हो रहा वायरल

'नाटु नाटु' गायक काल भैरव- रिहाना के साथ दिखे

'नाटु नाटु' गायक काल भैरव ने रिहाना के तसवीर शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे है.

सोनम कपूर ने बेटे संग शेयर की फोटो

अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा फिलहाल अपने बेटे वायु के साथ बिजी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना परफेक्ट नॉटिंग हिल वीकेंड की झलक फैंस को दिखाई. तसवीर में वो अपने बेटे को कहानी पढ़कर सुनाती दिख रही है.

तू झूठी मैं मक्कार का छठे दिन का कलेक्शन

लव रंजन द्वारा निर्देशित तू झूठी मैं मक्कार को फिल्म क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन सिर्फ 7 करोड़ का बिजनेस किया, जो रविवार से काफी कम है. ओपनिंग डे पर मूवी ने 15.71 करोड़, गुरुवार 10.34 करोड़, शुक्रवार 10.52 करोड़, शनिवार 16.57 करोड़, रविवार 17.08 करोड़ का कलेक्शन किया. टोटल कमाई अभी तक 77.24 करोड़ हुआ है.

Oscar नहीं मिलने पर भी होती है नॉमिनी पर पैसों की बारिश

दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड है ये तो इसमें कुछ खास ही होगा. द गार्जियन के अनुसार, इस साल हर नॉमिनेट व्यक्ति के लिए गिफ्ट बैग की कीमत $126,000 (लगभग 1.03 करोड़ रुपये) है. ये गिफ्ट बैग लॉस एंजिल्स स्थित एक कंपनी डिस्टिंक्टव असेट देता है. इसमें 60 से ज्यादा चीजें होती है, जिसमें तीन रात इटालियन आईलैंड में ठहरने का पैकेज, गिन्ज़ा निशिकावा से जापानी मिल्क ब्रेड, लिपोसक्शन, एक सेलिब्रिटी सर्जन से फेसलिफ्ट.

दीपिका पादुकोण का ये वीडियो हो रहा वायरल

95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के मौके पर ब्लैक ड्रेस में स्टेज पर दीपिका पादुकोण नजर आई थी. एक्ट्रेस ने एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के 'नाटु नाटु' गाने की तारीफ की. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.

शास्त्रीय गायक पं. दीपक चटर्जी का निधन

जानेमाने शास्त्रीय गायक पं. दीपक चटर्जी 'रसिकरंग' का सोमवार सुबह यहां निधन हो गया. यह जानकारी उनके परिवार के सदस्यों ने दी. पं. दीपक चटर्जी 88 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी रीता चटर्जी, पुत्र और पुत्री हैं. पं. चटर्जी की पुत्री विदिशा ने बताया कि उनके पिता पं. चटर्जी ने आज तड़के करीब चार बजे सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की और उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि चटर्जी का अंतिम संस्कार मंगलवार अपराह्न 1.30 बजे नोएडा के सेक्टर 94 स्थित ‘अंतिम निवास’ श्मशान गृह में किया जाएगा.

स्वरा भास्कर की शादी की तसवीरें

स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपनी दुल्हन वाली तसवीरें पोस्ट की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्वरा और फहाद अहमद की शादी बिना निकाह पढ़े या फिर बिना सात फेरे लिए की है. हालांकि इसी साल दोनों ने फरवरी में कोर्ट मैरिज किया था. वहीं, दुल्हन के जोड़े में वो काफी खूबसूरत लगी. बनारसी लाल साड़ी, हैवी नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, नथ और मांग टीका लगाए वो किसी हूर परी से कम नहीं लगी. फहाद ने व्हाइट कुर्ते के साथ गोल्डन नेहरू जैकेट पहना था.

Entertainment News: तू झूठी मैं मक्कार के लिए रणबीर कपूर ने नहीं ली फीस? निर्देशक लव रंजन का खुलासा
Entertainment news: तू झूठी मैं मक्कार के लिए रणबीर कपूर ने नहीं ली फीस? निर्देशक लव रंजन का खुलासा 1

कृष्णा मुखर्जी ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी

कृष्णा मुखर्जी ने चिराग बाल्टीवाला संग फोटोज शेयर कर लिखा, 'और बंगाली लड़की पारसी नाविक के साथ जीवन भर के लिए शादी के बंधन में बंध गई. हम अपने बड़े दिन पर आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं.' पहली तसवीर में दुल्हन दूल्हे के गाल को छूते दिख रही है. दूसरे फोटो में सनसेट पोज खूबसूरत लग रहा है क्योंकि कपल एक-दूसरे को देख रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें