16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kerala Story LIVE: फिल्म बनती है 100 करोड़ कमाने के लिए! द केरल स्टोरी बनी है 100 करोड़ को जगाने के लिए…

The Kerala Story Review LIVE Updates: फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर हर दिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जहां एक तरफ मुस्लिम समुदाय इसका विरोध कर रही है और नहीं चाहती है कि ये फिल्म रिलीज हो, वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने इसपर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. फिल्म आज रिलीज हो चुकी है. बीते दिनों फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट जारी किया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने कथित तौर पर 10 दृश्यों को हटा दिया, उनमें से एक केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एक साक्षात्कार था. फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन का कहना है कि 'द केरला स्टोरी' सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

लाइव अपडेट

फिल्म की क्लिप हो रही वायरल

जरूर देखें द केरल स्टारी

लोग फ़िल्म बनाते हैं 100 करोड़ 'कमाने' के लिए! The Kerala story बनी है 100 करोड़ को 'जगाने' के लिए

शिवराज सिंह चौहान का ऐलान

द केरल स्टोरी देखने के बाद फैंस बोले- अब तो जाग जाओ

MP में टैक्स फ्री हुई द केरल स्टोरी

मध्य प्रदेश शासन ने 'द केरल स्टोरी' फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये ऐलान किया.

लड़कियों के बीच फिल्म देखने का क्रेज

सच्चाई है द केरल स्टोरी

क्या है पब्लिक रिएक्शन

सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़

दूसरे दिन भी द करेल स्टोरी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज

द केरल स्टोरी को लेकर केरल में जबरदस्त प्रदर्शन, सिनेमाघर के बाहर की नारेबाजी

विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का शुक्रवार को केरल में विभिन युवा मंचों ने विरोध और इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. फिल्म आज ही देश भर में रिलीज हुई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के युवा मोर्चा राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस (एनवाईसी) और फैटरनिटी मूवमेंट ने कोच्चि में स्थानीय सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन किया. कोच्चि केरल की व्यावसायिक राजधानी है. हाथों में तख्तियां लिए एनवाईसी के प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघर के बाहर नारेबाजी की और फिल्म पर पाबंदी लगाने की मांग की. उनका आरोप है कि फिल्म में दक्षिण भारतीय राज्य की गलत छवि पेश की गई है. बाद में पुलिस ने उन्हें सिनेमाघर परिसर से बाहर निकाल दिया.

द केरल स्टोरी विवाद पर कंगना रनौत

कंगना रनौत हर चीज पर अपनी राय रखती हैं और यही कारण है कि उन्हें बॉलीवुड में सशक्त महिला के रूप में लेबल किया गया है. अब एक बार फिर उन्होंने द केरल स्टोरी को लेकर चल रहे मौजूदा विवाद पर कड़ा बयान दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना ने कहा, "मैंने फिल्म देखी नहीं है, लेकिन फिल्म को बैन करने की बहुत कोशिश की गई है. मैंने आज इसे पढ़ा, अगर मैं गलत हूं तो मुझे सही करें, हाई कोर्ट ने कहा है कि फिल्म को बैन नहीं किया जा सकता. मुझे लगता है कि यह है किसी को खराब रोशनी में नहीं दिखा रहा है, लेकिन केवल आईएसआईएस, है ना? अगर एचसी, देश का सबसे जिम्मेदार निकाय यह कह रहा है, तो वे सही हैं. आईएसआईएस एक आतंकवादी संगठन है. ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें आतंकवादी कह रहा हूं, हमारा देश, गृह मंत्रालय (गृह मंत्रालय) और अन्य देशों ने भी उन्हें ऐसा कहा है. कंगना ने आगे कहा, "मैं उन लोगों की बात कर रही हूं जो सोचते हैं कि यह उन पर हमला कर रहा है, आईएसआईएस नहीं. अगर आपको लगता है कि यह आप पर हमला कर रहा है तो आप आतंकवादी हैं. मैंने कुछ नहीं कहा भाई, ये सिंपल मैथ्स है.

द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

द केरल स्टोरी 5 में को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपने पकड़ बनाई है.

सिनेमाघर के बाहर तोड़फोड़, कई लोगों ने फाड़े फिल्म के पोस्टर

समाज के लिए बड़ी सीख 

तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर कही ये बात

पूरी दुनिया को देखनी चाहिए फिल्म

फिल्म के सीन हो रहे वायरल

हार्ड हिटिंग मूवी

सच सामने लाने के लिए निर्देशक को कहा शुक्रिया

थियेटर से सामने आई तसवीर

दुनिया के सामने सच्चाई आना जरूरी

सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म

पीएम मोदी ने कही ये बात

ट्विटर पर आ रहे अलग-अलग रिएक्शन

दर्शक बोले- मस्ट वॉच फिल्म

केरल हाईकोर्ट ने दी ये दलील

महिला की दर्दनाक कहानी को दिखाती है फिल्म

प्रभात खबर की टीम ने द केरल फिल्म का लिया रिव्यू

पब्लिक को पसंद आई फिल्म

The Kerala Story फिल्म को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

द केरल स्टोरी को आतंकवादियों की छद्म नीतियों की साजिशों पर आधारित फिल्म करार देते हुए मोदी ने कहा कि यह फिल्म केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा करती है. पीएम मोदी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों को इसलिए कांग्रेस से बहुत ज्यादा सतर्क रहना है.

केरल स्टोरी के रिलीज पर रोक लगाने से इनकार

केरल उच्च न्यायालय ने विवादित बहु-भाषी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि कुल मिलाकर फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय को लेकर कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं है. न्यायमूर्ति एन. नागारेश और न्यायमूर्ति सोफी थॉमस की पीठ ने कहा कि निर्माताओं ने दलील दी है कि उनकी मंशा ‘‘भड़काऊ टीजर’’ जारी करने की नहीं थी. इस टीजर में एक बयान है, जिसमें कहा गया है कि केरल की ‘‘32,000 महिलाओं’’ का धर्म परिवर्तन किया गया और वे आतंकवादी संगठन में शामिल हुईं.

पूरे परिवार के साथ फिल्म देख रहे फैंस

फैंस को पसंद आई द केरल स्टोरी

द केरेल स्टोरी देखी... बेहतरीन सब्जेक्ट और बेहतरीन फिल्म, मैं कहना चाहता हूं कि फिल्म में 1% भी नहीं दिखाया गया है, हकीकत इससे कहीं ज्यादा खराब है. फिल्म के निर्माताओं को बधाई, यह फिल्म कुछ लड़कियों को बचा सकती है, ऐसी और फिल्मों की जरूरत है. थिएटर्स में देखकर क्रिएटर्स को सपोर्ट करें...

लीक हुई द केरल स्टोरी

द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, अदाह शर्मा की द केरल स्टोरी मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, वह भी एचडी गुणवत्ता में Tamilrockers और Movierulz जैसी कुख्यात साइटों पर. फिल्म कथित तौर पर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है. द केरल स्टोरी एक बड़े विवाद में फंस गई है और इसके लीक होने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबरों पर ही असर पड़ सकता है. पाइरेसी एक ऐसा मुद्दा रहा है, जिसका बॉलीवुड ने वर्षों से सामना किया है. सिनेमाघरों में आने वाली लगभग हर फिल्म कुछ ही घंटों में ऑनलाइन लीक हो जाती है.

लोगों को सच लग रही है फिल्म

फर्स्ट डे फर्स्ट शो का क्रेज

पब्लिक को पसंद आई फिल्म

रांची में पब्लिक का रिएक्शन

प्रभात खबर जब रांची के थियेटर्स में पहुंचा और दर्शकों से पूछा कि उन्हें द केरल स्टोरी कैसी लगी, तो उनका कहना है कि ये सिर्फ मूवी या फिर कहानी नहीं है, बल्कि सच्चाई है और हर लड़की को अपनी फैमिली के साथ ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. एक और दर्शक लता रानी ने बताया कि ये फिल्म नहीं रियालिटी चेक है... इससे हर लड़कियों और जेनरेशन के लिए एक सीख है. तापस रॉय ने भी कहा कि ये बहुत अच्छी फिल्म है.. इसे धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए, सभी को जरूर देखनी ही चाहिए.

The kerala Story Public Review: सुदीप्तो सेन की फिल्म दिखाती है सच्चाई, यूजर्स बोले- लड़कियों को सीख लेने...

देखें फिल्म का ये इमोशनल कर देने वाला सीन

अदा शर्मा की एक्टिंग

सिनेमाहॉल से पहली तसवीर आई सामने

फैंमिली के साथ जरूर देखनी चाहिए फिल्म

फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे दर्शक

फर्स्ट हाफ तक फिल्म मैं लव जिहाद और कन्वर्जन के प्रोसेस को दिखाया गया है..बहुत अच्छी तरह से एग्जीक्यूट किया गया और बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया...फिल्म मेकर्स की बारीक रिसर्च को देखने को मिली है और टैलेंटेड @adah_sharma ने अपना बेस्ट दे दिया है... दूसरे हाफ के लिए तैयार...

फैंस ने की फिल्म देखने की अपील

फैंस को पसंद आ रही है फिल्म

द केरल स्टोरी मूवी रिव्यू

केरल स्टोरी वर्तमान में चर्चा का विषय है. टीजर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में घिर गई है. अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है. ऐसे बहुत से लोग थे, जिन्होंने फिल्म की रिलीज पर आपत्ति जताई और प्रतिबंध लगाने की मांग की. केरल की कहानी चार लड़कियों शालिनी (अदाह शर्मा), गीतांजलि (सिद्धि इदनानी), निमाह (योगिता बिहानी) और आसिफा (सोनिया बलानी) के इर्द-गिर्द घूमती है. वे सभी कमरे में रहते हैं क्योंकि वे केरल के एक नर्सिंग स्कूल में पढ़ रहे हैं. ध्यान शालिनी पर है जबकि आसिफा का एक छिपा हुआ एजेंडा है - इन भोली-भाली लड़कियों को इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए. फिर उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है और तब से यह एक दर्दनाक यात्रा है.

फैंस कर रहे फिल्म की तारीफ

केरल में IS के लिस्ट

सच सामने आ कर रहेगा

फैंस कर रहे ट्वीट

द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर कई जगहों पर टिकट फुल

निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कही ये बात

निर्देशक सुदीप्तो सेन से 32000 नंबर के बारे में पूछा गया, जिस पर सभी पूछताछ कर रहे हैं. इस पर निदेशक ने कहा कि संख्या बढ़ा-चढ़ा कर नहीं बताई गई है. उन्होंने उल्लेख किया कि फिल्म दो महीने के लिए सेंसर बोर्ड के पास थी और उन्होंने हर हिस्से की अच्छी तरह से जांच की है. उन्होंने टिप्पणी की कि कोई सेंसर बोर्ड को बदनाम नहीं कर सकता, क्योंकि भारतीय संविधान ने उन्हें शक्ति दी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बोर्ड हर फिल्म की जांच करता है और कोई भेदभाव नहीं करता है. उन्होंने कहा कि टीम नंबर के साथ खड़ी है. विपुल अमृतलाल शाह ने तब कहा था कि टीम अभी संख्याओं पर टिप्पणी नहीं कर सकती है, क्योंकि मामला अदालत में है और यह उप-न्यायिक है. कोर्ट का फैसला आने के बाद वे इस बारे में बात करेंगे.

केरल स्टोरी में संख्या को लेकर विवाद

केरल स्टोरी ने फिलहाल सबका ध्यान खींचा है. फिल्म 5 मई को रिलीज होने वाली है. हालांकि, विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित फिल्म एक बड़े विवाद में फंस गई है. ऐसे लोग हैं, जो फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. कहानी केरल की तीन लड़कियों की है, जिनका इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए ब्रेनवॉश किया जाता है और उन्हें ISIS में ले जाया जाता है. निर्माताओं का सुझाव है कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. अब एक इंटरव्यू में सुदीप्तो सेन, अदा शर्मा और विपुल अमृतलाल शाह ने विवाद के बारे में बात की.

फैंस बुक कर रहें टिकट

द केरल स्टोरी की लीड एक्ट्रेस की कुछ वीडियोज

सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म

द केरल स्टोरी को लेकर अदा शर्मा ने शेयर किया वीडियो

समाजवादी पार्टी सांसद अबू आसिम आजमी ने निर्माताओं की गिरफ्तारी की मांग की

समाजवादी पार्टी के सांसद अबू आसिम आजमी ने निर्माताओं की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि फिल्म एक काल्पनिक फिल्म है. आजमी ने विपुल अमृतलाल शाह और निर्माता सुदीप्तो सेन की गिरफ्तारी की मांग की है. शुरुआती ट्रेलर में लगभग 32,000 लड़कियां केरल से गायब हो गई थीं, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है. उन्होंने डिस्क्लेमर दिया है कि यह फिक्शन का काम है. सांसद ने कहा कि अंतरधार्मिक विवाह युगों से होते आ रहे हैं, लेकिन ऐसी फिल्में समाज को बांटती हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय अपना धर्म चुनने के लिए स्वतंत्र है.

लड़कियों ने बयां किया था दर्द

द केरल स्टोरी वह फिल्म है, जो पूरे सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म इस बारे में है कि कैसे लव जिहाद के जरिए खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए लड़कियों की भर्ती की जाती थी. जबकि दूसरों को लगता है कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. द कश्मीर फाइल्स और पठान के बाद, यह एक ऐसी फिल्म है जो पूरे भारत में धूम मचा रही है. फिल्म द केरल स्टोरी का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने लड़कियों की कहानियां सुनीं तो उन्हें उस पर एक फिल्म बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा. धार्मिक मतारोपण एक ऐसा विषय है, जो सांप्रदायिक हिंसा को भड़का सकता है इसलिए सभी को सावधानी से चलना होगा.

अदाह शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी

फिल्म कर रहे सपोर्ट

क्या है द केरल स्टोरी

द केरल स्टोरी के बारे में

फिल्म को लेकर फैंस हो रहे एक्साइटेड

द केरल स्टोरी को लेकर ट्विटर पर क्या है रिएक्शन

'द केरल स्टोरी' फिल्म रिलीज से पहले तमिलनाडु हाई अलर्ट पर

विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' की 5 मई को रिलीज से पहले तमिलनाडु हाई अलर्ट पर है. अधिकारियों ने बुधवार को इस घटनाक्रम की जानकारी दी. अधिकारी ने बताया, “कुछ समूहों ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. हमारी खुफिया शाखा ने सोशल मीडिया पर उनके संदेशों पर ध्यान दिया है. उन्होंने कहा, “कुछ इस्लामिक समूहों ने प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कुछ जिलों में पुलिस से भी संपर्क किया है, लेकिन सरकार इस पर रोक नहीं लगा रही है. यहां तक​कि केरल ने भी इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. हालांकि, हमने हाई अलर्ट पर रहने के लिए सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अलर्ट भेज दिया है.'

द केरल स्टोरी: कैसे एक फिल्म ने पिनाराई विजयन के राज्य में पुरानी गलतियां खोली

5 मई को रिलीज होने वाली हिंदी भाषा की फिल्म 'केरल स्टोरी' ने इस विवाद को लेकर राज्य में एक राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है कि अन्य धर्मों की हजारों महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित किया गया और संचालन के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) में भर्ती किया गया. केरल उच्च न्यायालय ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फिल्म को अपने राज्य में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संघ परिवार के प्रचार के रूप में वर्णित किया है. केरल में बहुत बड़ी अल्पसंख्यक आबादी है - लगभग 26 प्रतिशत मुस्लिम और 18 प्रतिशत ईसाई.

सेंसर बोर्ड ने द केरला स्टोरी को दिया 'ए' सर्टिफिकेट

निर्देशक सुदीप्तो सेन की हिंदी फिल्म, द केरला स्टोरी, पिछले साल टीजर लॉन्च होने के बाद से ही चर्चा में है. 5 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट जारी किया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने कथित तौर पर 10 दृश्यों को हटा दिया, उनमें से एक केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एक साक्षात्कार था.

सुदीप्तो सेन बोले- सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म

फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का कहना है कि 'द केरला स्टोरी' सच्ची घटनाओं पर आधारित है. समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से शाह ने कहा, "अगर हम इस मुद्दे को देखें, तो हमने 32,000 की संख्या के बारे में कहा है और हम इस पर कायम हैं."

फिल्म के टीजर में बदलाव

आलोचना के बाद, YouTube पर फिल्म का टीजर जो शुरू में "केरल में 32,000 महिलाओं की दिल दहला देने वाली और दिल दहला देने वाली कहानियां ..." के रूप में पढ़ा गया था, को "केरल की तीन युवा लड़कियों की सच्ची कहानियां" कहा गया था.

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का आया रिएक्शन

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फिल्म के निर्माताओं को "संघ परिवार" द्वारा "प्रचार" करार दिया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने फिल्म के निर्माताओं पर राज्य की वास्तविकता के "घोर अतिशयोक्ति" और "विकृति" में लिप्त होने का आरोप लगाया. थरूर ने सोमवार को एक ट्वीट कर किसी को भी 1 करोड़ रुपये देने की पेशकश की, जो यह साबित कर सके कि केरल में 32,000 महिलाओं को कथित रूप से इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए मजबूर किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से किया मना

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अनुरोध पर विचार करने से इनकार कर दिया, पीठ ने कहा, "घृणा फैलाने वाले भाषणों की किस्में हैं. इस फिल्म को प्रमाणन मिला है और बोर्ड द्वारा मंजूरी दे दी गई है." पीठ ने कहा, "ऐसा नहीं है कि कोई व्यक्ति मंच पर चढ़ जाता है और अनियंत्रित भाषण देना शुरू कर देता है. यदि आप फिल्म की रिलीज को चुनौती देना चाहते हैं, तो आपको प्रमाणन को उचित मंच के माध्यम से चुनौती देनी चाहिए."

द केरल स्टोरी की कहानी

द केरल स्टोरी जबरन धर्मांतरण के इर्द-गिर्द केंद्रित है और कथित तौर पर दावा करती है कि केरल में लगभग 32,000 महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित किया गया था और कई को आईएसआईएस शासित सीरिया ले जाया गया था, जब आतंकवादी समूह अपनी शक्ति के चरम पर था. फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के बाद, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें "सबसे खराब तरह के अभद्र भाषा" और "ऑडियो-विजुअल प्रचार" के आधार पर इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी.

5 मई को रिलीज होगी फिल्म

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित, 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं और यह 5 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें