बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जल्द ही ‘एमटीवी रोडीज’ के 19वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. उन्हें प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी ज्वॉइन करेंगे. कार्यक्रम की मेजबानी सोनू सूद करेंगे.
शो को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि वह लोकप्रिय टीवी सीरीज का हिस्सा बनकर खुश हैं. ‘पेप्सी एमटीवी वासप’ जैसे रियलिटी शो और ‘मेरे डैड की मारुति’ और जलेबी जैसी फिल्मों में काम कर के रिया ने फैंस का दिल जीता है.
रिया चक्रवर्ती ने हाल में ‘एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड’ के ऑडिशन के सिलसिले में दिल्ली आई थीं. रिया ने बयान में कहा, ‘एमटीवी रोडीज – कर्म या कांड’ के दिल्ली ऑडिशन में प्रतियोगियों का उत्साह अविश्वसनीय था. यहां आए सभी लड़कियों और लड़कों से मुझे जो प्यार मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं. वापसी करके बहुत अच्छा लग रहा है.’
बहुप्रतीक्षित 19वें सीजन के लिए शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर, प्रगति विहार, नयी दिल्ली में हुए ऑडिशन में पूरे शहर और आसपास के इलाकों के युवा जुटे.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद, एक्टर की फैमिली ने रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. उनके पिता की प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि सुशांत की बहन को उनसे पता चला कि रिया उनकी मेडिकल रसीदों को सार्वजनिक करने, उन्हें पागल घोषित करने और उन्हें अपने सचिव की आत्महत्या के लिए फंसाने की धमकी दे रही थी.
रिया का नाम फिल्म निर्माता महेश भट्ट के साथ जुड़ा था. अफवाहें तब तेज हुई जब एक्ट्रेस ने उनके जन्मदिन पर कुछ तसवीरें शेयर की. इन फोटोज की तुलना फैंस ने बिग बॉस 12 की जोड़ी जसलीन मथारू और अनूप जलोटा से की. (भाषा इनपुट के साथ)