Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: धर्मेंद्र संग किसिंग सीन पर शबाना आजमी ने कही बड़ी बात, बोलीं-अब समय आ गया…
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किस को लेकर खूब बातें सोशल मीडिया पर हो रही है. अब इसपर शबाना ने रिएक्ट किया है.
करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच किसिंग सीन ने खूब वाहवाही बटोरीं. इस सीन को लेकर अब शबाना ने रिएक्ट किया है.
शबाना आजमी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि ऐसा कुछ हो. एक महिला जो मजबूत मानी जाती है, वह जीवन में रोमांस का हिस्सा भी क्यों नहीं हो सकती? ऐसा क्यों है कि इसे इस तरह से अलग किया जाना चाहिए, कि एक मजबूत महिला रोमांटिक नहीं हो सकती? मैं संदेशों और फोन कॉल से अभिभूत हू.”
शाबाना आजमी ने कहा कि करण जौहर को इस बात का श्रेय दिया जाता है कि उन्होंने अपनी कहानी के साथ जोखिम लिया क्योंकि पहले ऐसे विषयों को “मुख्यधारा में वर्जित” माना जाता था. करण जौहर मुझे बता रहे हैं कि लोग कह रहे हैं कि आप वरिष्ठों के बारे में पूरी फिल्म बना सकते हैं क्योंकि इसे बहुत सराहा जा रहा है, कि यह अच्छी तरह से लिखा गया है, इसलिए यह अच्छा है और मैं खुश हूं.
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र ने रणवीर सिंह के दादा का किरदार निभाया है. जबकि शबाना आजमी, आलिया भट्ट की दादी बनी है. दादा-दादी को मिलाने के चक्कर में रणवीर और आलिया को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म के रिलीज हुए आठ दिन हो गए है और अबतक मूवी ने 6.90 करोड़ का कलेक्शन किया है. टोटल कमाई की बात करें तो अब मूवी ने 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
धर्मेंद्र संग शबाना आजमी के किस को लेकर जावेद अख्तर का क्या रिएक्शन था. इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि जावेद को कोई परेशानी नहीं थी.’ उन्होंने बताया, “ओह! उसे कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन जो चीज़ जावेद को परेशान करती थी, वह थी मेरा उपद्रवी व्यवहार. पूरी फिल्म के दौरान, मैं सीटियां बजा रहा थी, तालियां बजा रही थी, चियर कर रही थी और चिल्ला रही थी. वह ऐसा था, ‘मैं अपने बगल में बैठी इस महिला को नहीं जानती.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक अलग और गुदगुदाने वाला अनुभव देने का वादा करती है. रोमांस, पारिवारिक ड्रामा, दिल टूटने से लेकर शादी, पारिवारिक ड्रामा एक विशिष्ट करण जौहर फिल्म के सभी तत्वों को शामिल करता है लेकिन एक बड़े कैनवास में.