19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shiv Shastri Balboa की टीम पहुंची कपिल शर्मा के शो में, बॉक्सिंग गलव्स पहनकर दिये पोज, तस्वीरें वायरल

Shiv Shastri Balboa फ़िल्म की पूरी स्टारकास्ट एक साथ 'द कपिल शर्मा शो' में धमाल मचाने का तैयार है. शो के सेट से तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सभी बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर पोज देते नजर आ रहे हैं.

Undefined
Shiv shastri balboa की टीम पहुंची कपिल शर्मा के शो में, बॉक्सिंग गलव्स पहनकर दिये पोज, तस्वीरें वायरल 7

फिल्म शिव शास्त्री बल्बोआ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है. फ़िल्म की टीम को जमकर प्रतिक्रियाएं मिल रही है. फ़िल्म की स्टारकास्ट भी हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं कि वो दर्शकों तक अपनी बात पहुंचा पाये. हाल में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट द कपिल शर्मा शो पहुंची.

Undefined
Shiv shastri balboa की टीम पहुंची कपिल शर्मा के शो में, बॉक्सिंग गलव्स पहनकर दिये पोज, तस्वीरें वायरल 8

शो के सेट से तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सभी बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर पोज देते नजर आ रहे हैं. फिल्म में अनुपम खेर और नीना गुप्ता लीड रोल में हैं.

Undefined
Shiv shastri balboa की टीम पहुंची कपिल शर्मा के शो में, बॉक्सिंग गलव्स पहनकर दिये पोज, तस्वीरें वायरल 9

कपिल शर्मा शो में फिल्म के कलाकार – अनुपम खेर, नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, शारिब हाशमी, नरगिस फाखरी, निर्देशक – अजयन वेणुगोपालन, निर्माता – तरुण राठी, आशा वरिथ, कार्यकारी निर्माता – आशुतोष बाजपेय मौजूद थे.

Undefined
Shiv shastri balboa की टीम पहुंची कपिल शर्मा के शो में, बॉक्सिंग गलव्स पहनकर दिये पोज, तस्वीरें वायरल 10

सभी ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में कपिल शर्मा के साथ कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब देते हुए अपने प्रशंसकों के साथ मजेदार बातचीत की. इस दौरान कपिल शर्मा के टीम ने भी उनका खूब एंटरटेन किया.

Undefined
Shiv shastri balboa की टीम पहुंची कपिल शर्मा के शो में, बॉक्सिंग गलव्स पहनकर दिये पोज, तस्वीरें वायरल 11

फ़िल्म के रिलीज के दिन यानी 10 फरवरी को ही द कपिल शर्मा शो का ये एपिसोड प्रसारित होगा. सिनेमाघरों में फ़िल्म शिव शास्त्री बल्बोआ 10 फरवरी को रिलीज होगी. अनुपम खेर और नीना गुप्ता के पोस्टर्स ने पहले ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Undefined
Shiv shastri balboa की टीम पहुंची कपिल शर्मा के शो में, बॉक्सिंग गलव्स पहनकर दिये पोज, तस्वीरें वायरल 12

एक तस्वीर में अनुपम खेर कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. आनेवाला वीकेंड भी वाकई मजेदार होनेवाला है क्योंकि एक यूनिक कहानी की टीम अपने प्रशंसकों से रूबरू होनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें