Sridevi: 13 साल की उम्र में श्रीदेवी बनी थीं रजनीकांत की मां, इस एक्टर संग की सबसे ज्यादा फिल्में

Sridevi Birth Anniversary: भारत की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी की आज 60वीं जयंती हैं. श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन उपस्थिति का कोई मुकाबला नहीं था. आज उनके बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें आपको बताते है, जिसे आप शायद ही जानते होंगे.

By Divya Keshri | August 13, 2023 9:54 AM
undefined
Sridevi: 13 साल की उम्र में श्रीदेवी बनी थीं रजनीकांत की मां, इस एक्टर संग की सबसे ज्यादा फिल्में 8

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज 60वीं बर्थ एनिवर्सरी हैं. भले ही आज वो इस दुनिया में नहीं है, लेकिन फैंस उन्हें भूले नहीं है. सुबह से ही सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर उनके चाहने वाले उनके लिए पोस्ट लिख रहे है.

Sridevi: 13 साल की उम्र में श्रीदेवी बनी थीं रजनीकांत की मां, इस एक्टर संग की सबसे ज्यादा फिल्में 9

भारत की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में फिल्म थुनैवन से की थी. उन्होंने 300 फिल्में की. उनकी आखिरी फिल्म मॉम थी, जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.

Sridevi: 13 साल की उम्र में श्रीदेवी बनी थीं रजनीकांत की मां, इस एक्टर संग की सबसे ज्यादा फिल्में 10

श्रीदेवी और रजनीकांत ने साथ में कुछ फिल्में की है, ये तो आपको पता होगा. लेकिन ये आप नहीं जानते होंगे कि रजनीकांत के साथ उनकी पहली फिल्म – 1976 की फिल्म ‘मूंदरू मुदिचू’ थी. ये मूवी उन्होंने 13 साल की उम्र में किया था. इस मूवी में 13 साल की श्रीदेवी ने 25 साल के रजनीकांत की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी.

Sridevi: 13 साल की उम्र में श्रीदेवी बनी थीं रजनीकांत की मां, इस एक्टर संग की सबसे ज्यादा फिल्में 11

श्रीदेवी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब कदम रखा था तो उन्हें हिंदी बोलना नहीं आता था. फिल्मों में उन्हें अपने डायलॉग्स की डबिंग करानी पड़ती थी.. अभिनेत्री नाज अक्सर श्रीदेवी के लिए डबिंग करती थीं और यहां तक कि रेखा ने आखिरी रास्ता में भी उनके लिए डबिंग की थी.उन्होंने सबसे पहले चांदनी में अपने डायलॉग डब करना शुरू किया था.

Sridevi: 13 साल की उम्र में श्रीदेवी बनी थीं रजनीकांत की मां, इस एक्टर संग की सबसे ज्यादा फिल्में 12

श्रीदेवी ने कई एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी अनिल कपूर, जीतेंद्र और कमल हसन के साथ खूब जमती थी. श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ 13 फिल्में, जीतेंद्र के साथ 16 फिल्में और कमल हासन के साथ 27 फिल्में की थी. इनमें तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्में शामिल हैं.

Sridevi: 13 साल की उम्र में श्रीदेवी बनी थीं रजनीकांत की मां, इस एक्टर संग की सबसे ज्यादा फिल्में 13

श्रीदेवी ने अपने 4 दशक लंबे करियर में भारतीय फिल्म उद्योग पर एक अमिट छाप छोड़ी. उनकी कुछ सबसे लोकप्रिय फिल्में लम्हे, चालबाज, जुदाई, इंग्लिश विंग्लिश और मॉम थीं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर 1996 में शादी के बंधन में बंधे. एक साल बाद उन्होंने जान्हवी कपूर का स्वागत किया. 2000 में उनकी एक और बेटी खुशी का स्वागत हुआ.

Sridevi: 13 साल की उम्र में श्रीदेवी बनी थीं रजनीकांत की मां, इस एक्टर संग की सबसे ज्यादा फिल्में 14

श्रीदेवी की बड़ी बेटी का नाम जान्हवी कपूर है, जो बॉलीवुड फिल्मों में कदम रख चुकी है. जान्हवी ने कई फिल्मों में काम किया है. उनकी छोटी बेटी का नाम खुशी कपूर कपूर है और वो जल्द ही फिल्मों में कदम रखने वाली है.

Exit mobile version