23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainmet News: रूमर्ड बॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya के साथ दिखी जाह्नवी कपूर, VIDEO हो रहा वायरल

Entertainmet News Live Updates: प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास संग कुछ तसवीरें पोस्ट की है. फोटोज निक के रॉयल अल्बर्ट हॉल में संगीत कार्यक्रम का है. तसवीरों में उनकी बेटी मैरी मालती चोपड़ा की भी झलक है. इन फोटोज पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. वहीं, राजस्थान की नंदिनी गुप्ता के सिर फेमिना मिस इंडिया 2023 ब्यूटी पेजेंट का ताज सजा. 19 साल की नंदिनी ने सबको पीछे छोड़ते हुए ताज अपने नाम कर लिया.

लाइव अपडेट

फेमिना मिस इंडिया बनी नंदिनी गुप्ता के साथ कार्तिक आर्यन

सूर्या की आगामी फिल्म ‘कंगुवा’ अगले साल 10 भाषाओं में प्रदर्शित होगी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता सूर्या ने रविवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म का नाम ‘कंगुवा’ है और यह अगले साल की शुरुआत में दस अलग-अलग भाषाओं में प्रदर्शित होगी. सूर्या ने (कंगुवा) का टीजर अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया. उन्होंने लिखा, “इस दमदार गाथा पर शिव और टीम के साथ काम करने में बेहद खुशी हो रही है. ‘कंगुवा’ का पहला लुक साझा कर खुशी हो रही है.”

पलक तिवारी का स्टाइलिश अंदाज

अपने परिवार के साथ दिखी शिल्पा शेट्टी

बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ दिखी जाह्नवी कपूर

अपने पिता सैफ अली खान के साथ दिखे तैमूर 

मुंबई में सब्यसाची के स्टोर लॉन्च में शामिल हुईं रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी हाल ही में मुंबई में फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के नए स्टोर के उद्घाटन में शामिल हुईं. रविवार को इंस्टाग्राम पर फैशन डिजाइनर बिभु महापात्रा ने सब्यसाची के स्टोर के अंदर की झलक दिखाते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं.

कपिल शर्मा का नया प्रोमो

‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में दिखेंगी डिंपल कपाड़िया

अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया, ईशा तलवार, राधिका मदन और अंगीरा धर जल्द ही डायरेक्टर होमी अदजानिया की वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में नजर आयेंगी. ईशा तलवार ने सोशल मीडिया पर सीरीज का ट्रेलर साझा किया है. ये सीरीज 5 मई को हॉटस्टार पर रिलीज होगी. सीरीज के मेकर्स के मुताबिक, इस सीरीज की कहानी एक बहुत ही स्ट्रिक्ट सास और दो भोली-सी लगने वाली बहुओं पर आधारित है. इस शो में पॉपुलर टीवी सीरियल ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ को काफी ट्विस्ट किया गया है. इस बार ये महिलाएं बंदूक उठायेंगी और चलायेंगी भी. शो का ट्रेलर ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ की पॉपुलर ट्यून के साथ ही शुरू होता है. ट्रेलर के शुरू होते ही ऐसा लगता है कि ये रेगुलर टीवी सोप होगा, लेकिन म्यूजिक के साथ ही डिंपल कपाड़िया हाथ में गन लेकर एंट्री करती हैं.

शो 'रोडीज' को क्यों छोड़ा रघु राम ने?

रघु राम ने अपनी आत्मकथा 'रीयरव्यू: माय रोडीज जर्नी' में रोडीज छोड़ने के असली कारण के बारे में बताया. रघु ने खुलासा किया कि एमटीवी एक्जीक्यूटिव आशीष के साथ उनके मतभेद हो गए थे. रघु को एक नया कॉन्ट्रैक्ट दिया गया जिसे उन्होंने 'बंधुआ मजदूर' बताया. नए कॉन्ट्रैक्ट ने उन्हें कहीं और काम करने की अनुमति नहीं दी. इस बारे में उन्होंने आशीष से बात कि, मैंने उनसे कहा कि मुझे केवल चैनल के एक कर्मचारी के रूप में पेमेंट मिलती थी औऱ रोडीज में आने की नहीं. मेरे पास बाहर की इक्विटी थी जिसे मैं मोनेटाइज करना चाहता था. इसके अलावा सिर्फ वीकेंड पर इसकी शूटिंग होनी थी. ये बातें आशीष ने नहीं मानी और जिसके बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया.

आर्या 3 की शूटिंग करने जयपुर पहुंची सुष्मिता सेन

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की खूबसूरत तसवीरें

प्रियंका चोपड़ा ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें निक जोनास अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास को स्टेज पर पकड़ा हुआ था और उसके सिर पर हेडफोन था. एक तस्वीर में प्रियंका मालती के साथ खेलती भी नजर आ रही है. वहीं, निक ने भी मालती संग फोटो पोस्ट की है. तसवीर पर यूजर्स प्यार भरे कमेंट कर रहे है.

फेमिना मिस इंडिया बनी नंदिनी गुप्ता

राजस्थान की नंदिनी गुप्ता के सिर फेमिना मिस इंडिया 2023 ब्यूटी पेजेंट का ताज सजा. दिल्ली की श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर-अप रही मणिपुर की और स्ट्रेला थौना ओजम लुवांग सेकेंड रनरअप रही. पूर्व मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने नंदिनी को क्राउन पहनाया. आधिकारिक मिस इंडिया इंस्टाग्राम पेज ने नंदिनी की जीत की तसवीर शेयर कर लिखा, दुनिया - यहा. वह आती है! नंदिनी गुप्ता ने हमारे मंच पर विजय प्राप्त की है और अपने चुंबकत्व, आकर्षण, धीरज और सुंदरता से हमारे दिलों पर कब्जा कर लिया है!

Miss India 2023: कौन हैं मिस इंडिया का ताज अपने नाम करने वाली 'नंदिनी गुप्ता', रतन टाटा के बारे में कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें