18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainmet News: आशा पारेख-तनुजा ने बॉलीवुड के पेमेंट सिस्टम को लेकर किया खुलासा, बोली- फीस हमेशा से ही…

Entertainmet News Live Updates: क्रिकेटर केएल राहुल आज अपना जन्मदिन मना रहे है. उनके बर्थडे पर ससुर और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने उन्हें खास तरीके से विश किया. सुनील ने अपने दामाद को सबसे पहले बर्थडे विश किया. एक्टर ने अनदेखी तसवीर पोस्ट कर लिखा हैप्पी बर्थडे बाबा. वहीं, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म का गाना 'ओ बल्ले बल्ले' रिलीज हो गया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लाइव अपडेट

आशा पारेख और तनुजा ने की ये बात

अनुभवी बॉलीवुड अभिनेता आशा पारेख और तनुजा ने बॉलीवुड में वेतन असमानता और सेट पर उचित स्वच्छता की स्थिति की कमी के मुद्दों के बारे में बात की. YouTube पर मैत्री: फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव पर हाल ही में बातचीत में, आशा और तनुजा दोनों ने कई मुद्दों के बारे में बात की जो अभी भी बॉलीवुड में वेतन असमानता और आयुवाद जैसे प्रचलित हैं, और कहा, "भुगतान हमेशा एक समस्या थी - पहले और यहां तक ​​कि अब. पुरुषों का हमेशा ऊंचा स्थान रहा है. यहां तक ​​कि हॉलीवुड भी ऐसा नहीं कर पाया है... हम लड़कों को दोष नहीं दे सकते. हमने उन्हें शासन करने की शक्ति दी.

राखी सावंत का बेबाक अंदाज

परिणीति चोपड़ा का ग्लैमरस लुक

अथिया ने राहुल को किया बर्थडे विश

अथिया शेट्टी ने पति, क्रिकेटर केएल राहुल के लिए अपने जन्मदिन की शुभकामनाएं साझा की हैं. मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर कीं. इस जोड़े ने 23 जनवरी को एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए. अथिया ने अपने बर्थडे पोस्ट में राहुल को अपना 'सबसे बड़ा आशीर्वाद' बताया. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर राहुल के साथ अपनी दो तस्वीरें साझा कीं. एक तस्वीर रंगीन है, जबकि दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट है. उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, "मेरे सबसे बड़े आशीर्वाद (ब्राउन हार्ट इमोजी) को जन्मदिन मुबारक हो." रंगीन फोटो में अथिया को एक काले रंग की स्वेटशर्ट और जींस में दिखाया गया है.

हनी सिंह का हुआ ब्रेकअप

Honey Singh-Tina Thadani Breakup: यो यो हनी सिंह के गानों की पूरी दुनिया दीवानी है. सिंगर ने कई ब्लॉकबस्टर गाने दिए हैं, जिसे आज भी फैंस लुप पर सुनना पसंद करते हैं. अब खबर आई हनी सिंह का टीना संग ब्रेकअप हो गया है. कपल ने कथित तौर पर एक साल तक डेट करने के बाद अलग होने का फैसला किया है. उन्होंने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया और एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें भी डिलीट कर दीं.

सैफ जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म में सैफ अली खान भी आएंगे नजर

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान तेलुगु फिल्मों के अभिनेता जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म निर्माण कंपनी 'एनटीआर आर्ट्स' ने मंगलवार को सैफ के फिल्म के साथ जुड़ने की जानकारी साझा की. कंपनी के आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा गया, ‘एनटीआर30’ की टीम सैफ अली खान का स्वागत करती है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता इस एक्शन ड्रामा फिल्म की शूटिंग (के सेट) पर पहुंचे. कंपनी ने सैफ की एनटीआर और निर्देशक कोरतल्ला शिवा के साथ बैठक की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया मंच पर साझा की. इस फिल्म का आधिकारिक नाम अभी तय नहीं किया गया है. इसमें सैफ और एनटीआर के अलावा जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी. फिल्म के अगले साल पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है.

विवेक अग्निहोत्री ने समलैंगिक विवाह की वकालत की

मनोरंजन, सामाजिक या राजनीतिक विषयों पर विवेक अग्निहोत्री पुरजोर तरीके से अपनी राय रखते हैं. फिल्म निर्माता अपने अनफिल्टर्ड के लिए जाने जाते हैं और अपने विचारों को सार्वजनिक करने से नहीं कतराते हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर समलैंगिक विवाह की वकालत करते हुए कहा कि यह एक जरूरत और अधिकार है. निर्देशक का मत है कि समलैंगिक विवाहों को सामाजिक स्वीकृति मिलनी चाहिए. विवेक अग्निहोत्री ने सुप्रीम कोर्ट के इस बयान के खिलाफ आवाज उठाई कि समलैंगिक विवाह एक शहरी संभ्रांतवादी अवधारणा है. विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिकाओं के बैच को खारिज करने का आग्रह करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि मुद्दों को लोगों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के ज्ञान पर छोड़ देना चाहिए.

पूजा हेगड़े का क्यूट लुक

शहनाज गिल की ग्लैमरस अदाओं पर फैंस की अटकी नजर

गरीबों की मदद कर रहे फैंस

सैलून के बाहर दिखी काजोल

सलमान खान बुरी तरह हुए ट्रोल

Kapil Sharma Show जून में हो जाएगा ऑफ एयर?

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि द कपिल शर्मा शो का ये सीजन जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, चल रहे सीजन का आखिरी एपिसोड जून के महीने में प्रसारित किया जाएगा. ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कॉमेडियन ने कहा, 'अभी यह फाइनल नहीं हुआ है. हमें जुलाई में अपने लाइव टूर के लिए यूएसए जाना है और हम देखेंगे कि उस समय क्या करना है. ऐसा कहने के बाद भी वह बहुत दूर है.

सैफ अली खान ने एनटीआर30 की शूटिंग शुरू की

अभिनेता सैफ अली खान जूनियर एनटीआर के साथ एनटीआर30 में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मंगलवार को सैफ प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने के लिए सेट पर शामिल हुए. सेट से तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपनी मां के नाम लिखा इमोशनल नोट

फिल्म किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग शुरू

शाहरुख खान की फैमिली की अनसीन तसवीर आई सामने

इलियाना डिक्रूज है प्रेग्नेंट

इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर किया है. पहली तसवीर में एक एक छोटे बच्चे की टीशर्ट है, जिसपर लिखा है, अब एडवेंचर शुरू होने वाला है. दूसरी तसवीर में एक लॉकेट है, जिसपर मम्मा लिखा हुआ है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, जल्द आ रहा है. मेरी नन्ही जान आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती.

KBC 15 का इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 का प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रोमो में एक महिला हॉटसीट पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत करती दिखती है. वो महिला सुरंग खोदकर हॉटसीट तक पहुंचती है और अमिताभ बच्चन से गेम ऑन करने कहती है. इसपर बिग बी उस महिला से कहते है कि हॉटसीट तक पहुंचने के लिए ऊल जुलूल हथकंडे मत अपनाइए. वह कहते हैं बस फोन उठाएं और 29 अप्रैल रात 9 बजे से पूछे गए सवालों के जवाब भेजिए! 29 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.

वेश्यावृत्ति के आरोप में कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है. आरती को वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने और ग्राहकों को मॉडलों की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 27 वर्षीय आरती एक एक्ट्रेस भी है और सीरियल में भी काम कर चुकी है. पुलिस ने प्लान बनाकर इस मामले पर कार्रवाई की इस रैकेट का भंडाफोड़ किया. इस मामले में पुलिस आगे की जांच-पड़ताल कर रही है.

केएल राहुल के नाम स्पेशल पोस्ट

सुनील शेट्टी ने केएल राहुल के जन्मदिन पर एक अनसीन फोटो पोस्ट की. तसवीर में सुनील, केएल को तिलक करते दिख रहे है. ये फोटो राहुल और अथिया शेट्टी की शादी का है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हम अपने जीवन में आपको पाकर धन्य है... जन्मदिन मुबारक हो बाबा @klrahul @athiyashetty. केएल ने इस तस्वीर पर दिल और बुरी नजर वाले इमोजी के साथ कमेंट किया. बता दें कि अथिया और राहुल इसी साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधे थे.

'किसी का भाई किसी की जान' का 'ओ बल्ले बल्ले' गाना

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का 'ओ बल्ले बल्ले' गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. गाने में सलमान के साथ सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, शहनाज गिल और पलक तिवारी है. पंजाबी स्टाइल में एक्टर दमदार डांस करते दिख रहे है. इस गाने के बोल कुमार ने लिखे है और सुखबीर मे म्यूजिक और इसे गाया भी है. बता दें कि मूवी ईद 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें