झारखंड : रजरप्पा में नये कोल वाशरी निर्माण को लेकर पर्यावरणीय लोक सुनवाई, ग्रामीणों ने समस्या व सुझाव को रखा

सीसीएल रजरप्पा में नये कोल वाशरी निर्माण को लेकर पर्यावरणीय लोक सुनवाई हुई. इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्या को बताते हुए जल्द समाधान की मांग की, वहीं कई सुझाव भी रखे. इस पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने सीसीएल अधिकारियों को ध्यान देने का निर्देश दिया.

By Samir Ranjan | September 1, 2023 8:01 PM
an image

रजरप्पा (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार : सीसीएल रजरप्पा में नये कोल वाशरी निर्माण को लेकर शुक्रवार एक सितंबर, 2023 को ऑफिसर्स क्लब में पर्यावरणीय लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी, सीसीएल के अधिकारी व रैयत, विस्थापित, ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष सह रामगढ़ अपर समाहर्ता रोबिन टोप्पो, जेएसपीसीबी हजारीबाग के कन्वेनर आरओ अशोक कुमार यादव, जेएसपीसीबी रांची कंसल्टिंग कार्यपालक प्रतिनिधि आशुतोष तिवारी शामिल हुए. इस दौरान ग्रामीणों से समस्या और सुझाव मांगें गये.

ग्रामीणों ने सुनायी समस्या

इस दौरान सांडी के रमेश करमाली ने कहा कि वाशरी में करीब 636 मजदूर कार्य करते हैं. जिससे तीन हजार लोगों का जीविका चलता है. गेट पास, पहचान पत्र नहीं मिला है. जिस कारण पुलिस व होमगार्ड भगा देते हैं. मायल निवासी राजकुमार ने कहा कि शाम में बिजली काट दी जाती है. प्रबंधन हमलोगों के साथ छलावा कर रहा है. विस्थापितों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है.

Also Read: PHOTOS: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी

ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की

सांडी के राजेंद्र ओहदार ने कहा कि पहले श्राद्धकर्म में कोयला मिलता था, अब नहीं मिलता है. भुचुंगडीह के महेश सोरेन मांझी ने कहा कि पेड़-पौधों को काट कर वाशरी बनाया जायेगा. जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान होगा. ग्रामीणों ने इन समस्याओं को रख कर इसे दूर करने की मांग की.

सीसीएल अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक विचार करने का निर्देश

इस पर अधिकारियों ने सीसीएल के अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक विचार करने का निर्देश दिया. महाप्रबंधक पीएन यादव ने कहा कि वाशरी नयी तकनीक से बनेगा. जिसमें कम खर्च में कोयले की धुलाई होगी. उन्होंने कहा कि ब्लॉक-2 में 70 मिलियन टन कोयला है और लगभग 20 मिलियन टन कोयला मिला है. उन्होंने कहा कि स्लेरी का ऑक्शन कराया जायेगा, ताकि मजदूर काम के अभाव में न बैठे. नये वाशरी निर्माण के दौरान जितने पेड़ कटेंगे, उसकी भरपाई हरित पट्टी एवं पौधा लगाकर किया जायेगा.

Also Read: तिहाड़ जेल से जमशेदपुर कोर्ट पहुंचा अलकायदा का संदिग्ध आतंकी कटकी, घाघीडीह सेंट्रल जेल में रखने का आदेश

कोइहारा गांव से नहीं आये एक भी ग्रामीण

इस दौरान पूरे कार्यक्रम की वीडियो और फोटोग्राफी करायी गयी. कार्यक्रम में सांडी, मायल, भुचुंगडीह सहित कई गांव से लोग पहुंचे हुए थे जबकि कोइहारा गांव के एक भी व्यक्ति सुनवाई में नहीं पहुंचे. मौके पर बीडीओ उदय कुमार, सीओ तृप्ति विजया कुजूर, सीसीएल मुख्यालय के संगीता, वाशरी पीओ मोहन बाबू, एसओ एक्स सुबोध कुमार, एएफएम एस एस प्रसाद, एसओपी मनोज कुमार, विवेक द्विवेदी, निश्चय, आशीष झा, आदित्य सहित कई अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे.

510 करोड़ की लागत से बनेगा वाशरी

सीसीएल रजरप्पा में नये कोल वाशरी का निर्माण 510 करोड़ रुपये की लागत से 16.03 हेक्टेयर भूमि पर किया जायेगा. जिसमें प्रतिवर्ष कोयला धुलाई की क्षमता तीन मिलियन टन रहेगा. 16.03 हेक्टेयर भूमि में 15.85 हेक्टेयर भूमि वन विभाग की और रैयती भूमि 0.18 हेक्टेयर शामिल है. प्रतिदिन पानी की खपत 1364 घन मीटर है, जो खुली खदान एवं जरूरत पड़ने पर भैरवी नदी से आयेगा. इसमें 220 लोगों को स्थायी एवं 150 लोगों को अस्थायी रोजगार मिलेगा.

Also Read: VIDEO: जरूरतमंदों को मिलेगा कृत्रिम अंग, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद ने शिविर का किया उद्घाटन

Exit mobile version