Loading election data...

ईशा देओल-भरत तख्तानी का क्यों हो रहा है तलाक, धर्मेंद्र के दामाद का चल रहा है कहीं और अफेयर!

धूम अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने की घोषणा की. ईशा और भरत की शादी को 11 साल हो चुके हैं और उनकी दो बेटियां हैं. पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहें चल रही हैं.

By Ashish Lata | February 7, 2024 10:39 AM
an image

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने बी-टाउन में कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि अपनी मां की तरह वह ब्लॉकबस्टर हिट नहीं दे पाई. जिसके बाद उन्होंने 29 जून 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी संग शादी रचा ली. कपल अक्सर एक दूसरे संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों से इनकी मैरिज लाइफ कुछ खास नहीं चल रही थी और आज आखिरकार अभिनेत्री ने पति भरत संग तलाक की खबरों को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया. इनके फैंस इस न्यूज से काफी दुखी हो गए थे. बता दें कि ईशा की दो बेटियां हैं.

ईशा देओल और भरत तख्तानी का होने जा रहा है तलाक

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है. उन्होंने साझा किया, “हमने आपसी और सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है. हमारे जीवन में इस बदलाव की वजह से हमारी बेटियों पर इसका असर नहीं पड़ने देंगे. हमलोगों के लिए हमारे बच्चे सबसे ऊपर हैं. आपलोग इस समय हमें पर्सनल स्पेस दें और हम इसका सम्मान करेंगे.” इधर रेडिट के एक पोस्ट को देखें तो कहा जा रहा है कि भरत का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है और उनकी कथित गर्लफ्रेंड बैंगलुरु में रहती है.

भरत नहीं देना चाहते हैं तलाक

ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति भरत तख्तानी की सभी तस्वीरें हटा दी हैं. हालांकि, ऐसा लगता है कि भरत तख्तानी अभी तैयार नहीं हैं, या यूं कहें कि वह ईशा देओल से आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अभी तक फेसबुक पर ईशा के साथ ही फोटोज लगा रखी है. जिसके बाद फैंस ये क्यास लगा रहे हैं कि कपल शायद अपनी मैरिज को एक मौका देंगे. एक यूजर ने लिखा, ”ईशा आप ऐसा न करें… अपनी शादी को बचा लें, क्योंकि साथ में काफी क्यूट लगते हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”11 साल बाद शादी टूट रही है… आप जल्दी ही ठीक हो जाओगी.. ज्यादा परेशान न हों.”


Also Read: Gadar 2 की रिलीज ने भाई-बहनों को लाया एक साथ, हेमा मालिनी की बेटी ईशा संग रक्षाबंधन सेलिब्रेट करेंगे सनी देओल

ईशा देओल और भरत तख्तानी के रिश्ते के बारे में

भरत और ईशा दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे, और एक इंटर-स्कूल प्रतियोगिता के दौरान उनकी मुलाकात हुई. न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहा था, ”मैं जमनाबाई नरसी स्कूल में थी और भरत बांद्रा में लर्नर्स एकेडमी में पढ़ रहा था. हम कैस्केड नामक इंटर-स्कूल प्रतियोगिता में मिले थे, जिसकी मेजबानी मेरे स्कूल ने की थी.”

कैसे शुरू हुई उनकी लवस्टोरी

अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने टिशू के एक टुकड़े पर अपना फोन नंबर लिखा और उसे दे दिया. यह याद करते हुए कि उस समय उनके पास ब्रेसिज कैसे हुआ करते थे, ईशा ने कहा कि वह सच में उनके साथ काफी प्यारे लगते थे. उन्होंने कहा कि उस समय बात करना काफी मुश्किल था और उस समय यह मासूमियत थी. हेमा मालिनी की बेटी ने इसे खूबसूरत बताते हुए साझा किया कि कॉलेज के दौरान वे संपर्क में रहे और जब वह 18 साल की हुईं, तो उनका प्रोफेशनल करियर आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया और तभी उनका रिश्ता टूट गया. ईशा और भरत 10 साल बाद दोबारा मिले और उनके बीच फिर से रोमांस शुरू हो गया. दोनों ने 2012 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक सादे पारंपरिक समारोह में शादी कर ली थी. उनकी दो बेटियां हुईं, राध्या और मिराया.

ईशा देओल ने इन फिल्मों में किया है काम

ईशा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं. भरत के साथ उनके अलग होने की अफवाहें तब उड़ीं, जब उन्हें 2 नवंबर, 2023 को हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन समारोह में नहीं देखा गया. ईशा ने विनय शुक्ला की 2002 की रोमांटिक थ्रिलर ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने ‘एलओसी: कारगिल’ (2003), ‘युवा’ (2004), ‘धूम’ (2004), ‘दस’ (2005) और ‘नो एंट्री’ (2005) जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया.

अजय देवगन संग काम कर चुकी हैं ईशा देओल

उन्होंने 2012 में रोडीज X2 पर एक गैंग लीडर के रूप में भी काम किया और 2022 में डिज्नी + हॉटस्टार पर ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ के साथ स्ट्रीमिंग की शुरुआत की, इसके बाद पिछले साल अमेज़ॅन मिनी टीवी पर हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा में भी दिखाई दी. पिछले साल पूरे देओल परिवार के लिए यादगार था क्योंकि ईशा ने अपनी शॉर्ट फिल्म ‘एक दुआ के लिए’ गैर-फीचर फिल्म कैटेगरी में विशेष उल्लेख के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

Also Read: Fighter OTT Release Date: ऋतिक रोशन की फाइटर इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेट-टाइम

Exit mobile version