11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Esha Deol ने फ्लॉन्ट किया कमर पर बना टैटू, 11 तक इसलिए छुपाया इस राज को

एक्ट्रेस ईशा देओल ने आज अपनी कमर का टैटू फ्लॉन्ट किया एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ये टैटू 2009 में ही बनवाया था

ईशा देओल (Esha Deol) ने मंगलवार को अपनी कमर पर एक बड़े टैटू का रूप से खुलासा किया जिसे उन्होंने इतने सालों तक छुपा कर रखा. उन्होंने सफेद रंग की जींस और गुलाबी स्वेटर के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम (Esha Deol insagram) पर शेयर किया. अपनी तसवीर आज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया (Esha Deol Tatoo) पर शेयर किया जिसमें वो कमर पर बने टैटू को दिखा रही हैं. उन्होंने बताया है कि ये टैटू उन्होंने 2009 में बनवाया था.

सोशल मीडिया पर ईशा ने कही ये बात

“हाँ, आपने सही अनुमान लगाया! ईशा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘इट्स रियल’ – इंकेड 2009. संजय कपूर ने टिप्पणी की, “लवली” फोटो पर फैंस ने भी खूब प्यार बरसाया. “सौंदर्य अपने सबसे अच्छे रूप में,” एक ने लिखा. दूसरों ने उसे ‘खूबसूरत’ और ‘परफेक्ट’ कहा. कई लोगों ने पोस्ट पर दिल और आग वाले इमोजी पोस्ट किया.

जल्द ही वापसी करने वाली हैं ईशा देओल

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा फिल्म एक दुआ (Ek Dua) से फैंस के बीच अपनी वापसी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है.

दो सालों बाद हो रही है ईशा का कमबैक

वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा (Esha Deol) को आखिरी बार साल 2019 में फिल्म ‘केकवॉक’ (Cakewalk) में देखा गया था. ये एक शॉर्टफिल्म थी. ईशा (Esha Deol) ने अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ फिल्म ‘मैं ऐसा ही हूं’, ‘एलओसी कारगिल’ और ‘युवा’ में काम किया है.

आपको बता दें कि ईशा और अजय के अलावा इस अपकमिंग सीरीज में राशि खन्ना और हेमंत खेर भी नजर आने वाले हैं. ईशा इस सीरीज की शूटिंग भी जल्द शुरू करने वाली हैं. लेकिन अब इस सीरीज से पहले ही ईशा एक दुआ के जरिए फैंस से रूबरू होंगी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें