Etah News: एटा व्यापारी संदीप गुप्ता हत्याकांड में फरार दुष्यंत गिरफ्तार, अब तक गिरफ्त में छह आरोपी

संदीप हत्याकांड में अंकुश अग्रवाल, दुष्यंत चौधरी, साहिल यादव और उत्कर्ष फरार चल रहे थे. इनमें से दुष्यंत चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2022 1:03 PM

Etah News: एटा व्यापारी संदीप गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे चारों आरोपितों में से एक दुष्यंत को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुष्यंत पर 50 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस अब तक दुष्यंत के अलावा तीन नाबालिग सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. संदीप हत्याकांड में अंकुश अग्रवाल, दुष्यंत चौधरी, साहिल यादव और उत्कर्ष फरार चल रहे थे. इनमें से दुष्यंत चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की कई टीम तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं.

एटा के व्यापारी संदीप गुप्ता के मर्डर में हत्यारों की क्रेटा कार बन्नादेवी के साईं विहार कॉलोनी निवासी अंकुश अग्रवाल के नाम पर थी. पुलिस ने इस कार को हरदुआगंज क्षेत्र में दुष्यंत के गैराज से बरामद किया.

दुष्यंत अंकुश का दोस्त है. दुष्यंत ने बताया कि हत्या की साजिश उसके गैराज पर रची गई थी. जिसमें अंकुश और साहिल की मुख्य भूमिका है. हत्या के बाद आरोपित क्रेटा कार को लेकर दुष्यंत के गैराज पहुंचे थे. गैराज से ही आरोपित खड़ी गाड़ियों को लेकर अलग-अलग जगह फरार हो गए थे.

Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ में रोड शो-रैलियों पर रोक हटी तो तैयार है प्लान, जानें कहां होंगी सभाएं

संदीप गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे शेष तीनों आरोपितों अंकुश अग्रवाल, साहिल यादव और उत्कर्ष पर 50-50 हजार का इनाम है. एटा के अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी में साड़ी संसार के नाम से दुकान चलाते थे. अलीगढ़ के कासिमपुर रोड स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी के साथ उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार था. संदीप गुप्ता 27 दिसंबर को डीआईजी दीपक कुमार से मिलकर गांधी आई हॉस्पिटल के सामने से गुजरे, उसी दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके फरार हो गए. संदीप गुप्ता को वरुण ट्रॉमा में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टर्स ने संदीप गुप्ता को मृत घोषित कर दिया था.

(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)

Next Article

Exit mobile version