Aligarh News: एटा के कपड़ा व्यापारी संदीप गुप्ता पर अलीगढ़ में अज्ञात बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. व्यापारी को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, वहां से मेडिकल रेफर किया गया, जहां व्यापारी को मृत घोषित कर दिया गया.
एटा के अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता, जिनका मुख्य बाजार मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी में साड़ी संसार के नाम से प्रतिष्ठान है. अलीगढ़ के कासिमपुर रोड स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी के साथ ही उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है, उनके एक दर्जन से ज्यादा ट्रक लगे हुए हैं. संदीप गुप्ता सोमवार को डीआईजी दीपक कुमार से मिलकर गांधी आई हॉस्पिटल के सामने से गुजरे, तो उनका ड्राइवर गुटखा लेने दुकान पर गया, तभी अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि शहर में नाकाबंदी कर दी गई है. हमलावर ज्यादा दूर नहीं जा सकेंगे और जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बता दें कि व्यापारी के सिर, कमर समेत शरीर में तीन गोली लगी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यापारी को वरूण ट्रोमा में भर्ती कराया. जहां से जेएन मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने व्यापारी संदीप गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. मृतक व्यापारी संदीप गुप्ता को सरकारी गनर भी मिला हुआ था, जो दूसरी गाड़ी में बैठा हुआ था और साथ में सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारी भी थे. फायरिंग में गनर और सीमेंट अधिकारी भी बाल बाल बचे.
मृतक व्यापारी संदीप गुप्ता काली फार्च्यूनर यूपी 82 एएल 1000 में बैठे थे. बताया जा रहा है कि बलैनो कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी पर फायरिंग की. हत्या को लेकर मृतक संदीप गुप्ता के ड्राइवर, जो गुटखा लेने गाड़ी को रोककर गया था, दूसरी गाड़ी में बैठे गनर और साथ में बैठे सीमेंट अधिकारियों से पुलिस ने पूछताछ की. हत्या में ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. हत्या के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से हत्यारों का पता लगाया जा रहा है.
रिपोर्ट : चमन शर्मा