इटावा में वन विभाग और STF ने 3 तस्करों को दबोचा, कार से ले जा रहे थे उत्तराखंड, 13 कछुआ बरामद

इटावा में एसटीएफ व वन विभाग की टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके लग्जरी कार से करीब 50 से 70 किलो के 13 कछुए बरामद हुए हैं. जो औरैया से उत्तराखंड के रुद्रपुर ले जाए जा रहे थे. पकड़े गए तस्करों पर वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

By Sandeep kumar | May 22, 2023 12:05 PM

Etawah : जिले में रविवार को एसटीएफ व वन विभाग की टीम ने सुबह करीब सात बजे शिकारियों से कुल 13 कछुए बरामद किए हैं. वन विभाग की टीम को तस्करी की मुखबिरी मिली थी, कि लग्जरी कार में कछुओं की तस्करी की जा रही है. यह कुछए इटावा से उत्तराखंड ले जाये जा रहे थे. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गई.

गौरतलब है कि रविवार को वन विभाग की टीम ने नेशनल हाईवे 2 पर अनंतराम टोल प्लाजा के पास से मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई. संरक्षित प्रजाति के कुल 13 कछुए एक साथ बरामद किए हैं. जिनमे 11 कछुए चित्रा इंडिका प्रजाति जिसे गेंगेटिक सॉफ्ट शेल टर्टल भी कहते हैं और 2 कछुए निलसोनिया गेंगेटिका प्रजाति के हैं. सभी कछुए शेड्यूल-1 प्रजाति के बताए जा रहे हैं. शिकारियों में राजेश चौहान निवासी रुद्रपुर उत्तराखंड, उत्तम एलदास निवासी रुद्रपुर उत्तराखंड, शुभम निवासी रुद्रपुर उत्तराखंड को मय 13 कछुओं व ट्रैक्टर-ट्राली सहित गिरफ्तार किया गया है.

कई बार कर चुके हैं कछुए की तस्करी

वन क्षेत्राधिकारी लखना रेंज विवेकानंद दुबे को सूचना मिली थी कि कुछ अवैध शिकारी संरक्षित प्रजाति के कछुओं को अवैध तरीके से हाईवे के रास्ते तस्करी के लिए उत्तराखंड ले जा रहे हैं. जिसके बात उड़न दस्ता प्रभारी व एसटीएफ, फील्ड इकाई कानपुर के सहयोग से औरैया की तरफ से आ रही एक्सयूवी कार UK6 AB 3001 को पकड़ लिया.

जिनके कब्जे से कुल 13 जिंदा कछुए जो की शेड्यूल 1 प्रजाति के हैं बरामद किए गए हैं. इस पूरी कार्यवाही में वन विभाग द्वारा फर्द बरामदगी की रिपोर्ट तैयार कर अभियुक्तों को वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह एक बड़ी सफल कार्यवाही है- डीएफओ अतुल कांत

डीएफओ अतुल कांत शुक्ला के दिशा निर्देशन में अवैध शिकारियों के विरुद्ध की गई यह एक बड़ी सफल कार्यवाही मानी जा रही है. उन्होंने बताया कि टिप ऑफ के आधार पर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की और तस्करों को गिरफ्तार किया है. पहले तस्करी करके बंगाल ले जाया जाता था, इस बार यह उत्तराखंड तस्करी करके ले जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version