26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : होलिका दहन को लेकर अलीगढ. में जातीय संघर्ष, 11 लोग घायल, दलितों ने थाना घेरा, पुलिस पर गंभीर आरोप

ठाकुर और दलितों के बीच हुए इस संघर्ष में 11 लोग घायल हो गये हैं. दलित समाज से एक महिला और दो युवक तथा दूसरे पक्ष से आठ लोग घायल हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों से 10 युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी.

अलीगढ़ . थाना हरदुआगंज के नयाबास इलाके में दलित समाज द्वारा होलिका दहन को लेकर जातीय संघर्ष हो गया. ठाकुर और दलितों के बीच हुए इस संघर्ष में 11 लोग घायल हो गये हैं. दलित समाज से एक महिला और दो युवक तथा दूसरे पक्ष से आठ लोग घायल हैं.घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों से 10 युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. बाद में ठाकुर पक्ष के लोगों को छोड़ दिया इससे दलित समाज में आक्रोश फैल गया. दलित समाज के लोग गंभीर रूप से घायल महिला को लेकर हरदुआगंज थाना पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. भीम आर्मी के सदस्य भी पहुंचकर न्याय की मांग करने लगे.

ठाकुरों की जगह दलितों ने कर दिया था होलिका दहन

नयाबास इलाके में ठाकुर समाज के लोग होलिका दहन करते आ रहे थे. इस बार दलित समाज के लोगों ने होलिका दहन कर दिया. इसी बात को लेकर विवाद हो गया था. आठ मार्च को दोनों पक्ष में तू तू -मैं मैं हो गई. शुक्रवार को विवाद बढ़ गया. दलित समाज के लोगों का तर्क था कि होलिका दहन कोई भी समाज कर सकता है. ठाकुर समाज के लोग इस तर्क से सहमत नहीं हुए. बात बढ़ी और दोनों ओर से मारपीट और पथराव हुआ. दलित समाज से एक महिला और दो युवक घायल हो गये.

पुलिस ने ठाकुर पक्ष के लोगों को छोड़ा तो भड़के दलित

पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब दस लोगों को हिरासत में लिया. हरदुआगंज पुलिस पर आरोप है कि दलितों के लोगों को थाने में बंद कर रखा है जबकि दूसरे पक्ष को छोड़ दिया गया.घटना के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी अतरौली विशाल चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों की और से मुकदमा दर्ज किया जा रह है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं घटना को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

रिपोर्ट – आलोक सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें