23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EURO CUP 2020: गत चैंपियन पुर्तगाल को वर्ल्ड की नंबर वन टीम बेल्जियम ने दिखाया बाहर का रास्ता, रोनाल्डो ने नोच फेंका कैप्टन बैज

EURO CUP 2020: यूरो कप 2020 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. पूर्व चैंपियन पुर्तगाल (Defending champion Portugal) को हार का सामना करना पड़ा है. दुनिया की नंबर वन टीम बेल्जियम (Belgium) ने पुर्तगाल को एक गोल से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. 42वें मिनट में बेल्जियम की ओर से किये गये एक गोल की बराबरी खेल के आखिर सेकंड तक नहीं कर पायी. नतीजन हार के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. बेल्जियम की ओर से वह गोल थोर्गन हजार्ड ने की.

EURO CUP 2020: यूरो कप 2020 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. पूर्व चैंपियन पुर्तगाल (Defending champion Portugal) को हार का सामना करना पड़ा है. दुनिया की नंबर वन टीम बेल्जियम (Belgium) ने पुर्तगाल को एक गोल से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. 42वें मिनट में बेल्जियम की ओर से किये गये एक गोल की बराबरी खेल के आखिर सेकंड तक नहीं कर पायी. नतीजन हार के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. बेल्जियम की ओर से वह गोल थोर्गन हजार्ड ने की.

इस जीत के साथ ही बेल्जियम यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप- यूरो 2020 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गया. अब इसका सामना म्यूनिख में इटली से होगा. बेल्जियम के खिलाड़ियों ने पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को एक छोर पर घेरे रखा और उन्हें एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया और रोनाल्डो एक बड़े रिकॉर्ड से चूक गये. हार के बाद उन्होंने कप्तान का आर्म बैंड नोचकर नीचे फेंक दिया.

इस मैच में रोनाल्डो अगर एक भी गोल करने से सफल हो जाते तो वे अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाते रोनाल्डो अब तक 109 गोल कर चुके हैं और ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली डेई की बराबरी कर ली है. इस एक गोल से रोनाल्डो अली से आगे निकल जाते. मैच को बराकर करने का कई मौका पुर्तगाल के खिलाड़ियों ने गंवा दिया.

Also Read: स्टार फुटबॉलर मेस्सी ने तोड़ा पेले का ये रिकॉर्ड, दिलायी बार्सीलोना को एक और जीत

बेल्जियम अब तक एक बार भी यूरो कप का खिताब नहीं जीत पाया है. 1980 में पहली बार बेल्जियम फाइनल तक पहुंचा था और वहां जाकर हार गया था. वहीं पुर्तगाल इस बार के यूरो कप में लगातार जीत दर्ज कर खिताब अपने पास करना चाहती थी. लेकिन इसका सपना टूट गया. बेल्जियम ने अब तक खेले गये सभी चार मुकाबले जीते हैं. यह टीम पिछले 13 मैचों में नहीं हारी है. इससे पहले नेशंस लीग में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करन पड़ा था.


चेक गणराज्य ने नीदरलैंड्स को हराया

एक और रोमांचक मुकाबले में चेक गणराज्य ने नीदरलैंड्स को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. यह मुकाबला भी एक दम उलटफेर वाला रहा. पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागे गये. दूसरे हाफ में नीदरलैंड्स के एक खिलाड़ी को लाल कार्ड दिखाया गया और टीम 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर थी. इसका फायदा उठाते हुए चेक गणराज्य ने 68वें और 80वें मिनट में दो गोल दागे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें