Euro Cup 2020: खिताब बचाने उतरेगा पुर्तगाल, रिकॉर्ड्स का अंबार लगाने को तैयार रोनाल्डो
पुर्तगाल ने 2016 में फ्रांस जैसी मजबूत टीम को उसके होम ग्राउंड पर हराकर खिताब जीता था. टीम के पास क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा करिश्माई कप्तान और स्टार स्ट्राइकर है. बुधवार को इजराइल के खिलाफ हुए फ्रैंडली मैच में उन्होंने अपना 104वां गोल भी दागा था.
फुटबॉल का मिनी विश्व कप यानी यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप-2020 का 16वां संस्करण शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट में 24 टीमें आमने-सामने होंगी. सभी टीमों को 4-4 के 6 ग्रुप में बांटा गया है. टूर्नामेंट का फाइनल 11 जुलाई को खेला जायेगा. पिछले चैंपियन पुर्तगाल के समक्ष खिताब बचाने की चुनौती होगी. वहीं इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2018 की चैंपियन फ्रांस और स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित बेल्जियम की टीमें भी मुख्य दावेदारों में शामिल है. इनके अलावा स्पेन, इटली और जर्मनी टीम डिफेंडिंग चैंपियन पुर्तगाल को कड़ी टक्कर दे सकती हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम को अंडरडॉग माना जा रहा है. पुर्तगाल की टीम को कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो से काफी उम्मीद होगी.
आसान नहीं होगा पुर्तगाल को हराना
यूरो कप की डिफेंडिंग चैंपियन पुर्तगाल को हराना ही सभी टीमों का पहला मकसद होगा. पुर्तगाल ने 2016 में फ्रांस जैसी मजबूत टीम को उसके होम ग्राउंड पर हराकर खिताब जीता था. टीम के पास क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा करिश्माई कप्तान और स्टार स्ट्राइकर है. बुधवार को इजराइल के खिलाफ हुए फ्रैंडली मैच में उन्होंने अपना 104वां गोल भी दागा था. वे अली डेई के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल (109 गोल) के रिकॉर्ड से बस 5 गोल दूर हैं.
पुर्तगाल की टीम 2019 में यूक्रेन के खिलाफ मैच हार गयी थी. 2014 में फर्नांडो सांतोस के कोच बनने के बाद से यह पुर्तगाल की यूरो कप या नेशंस लीग के क्वालिफाइंग या फाइनल्स में मिली पहली हार थी. टीम यूरो कप क्वालिफायर में कुल 8 मैच में से 5 जीती थी और 1 में हार का सामना करना पड़ा. 2 मैच ड्रॉ रहे. रोनाल्डो की टीम इस बार सभी को चौंकाते हुए स्पेन के बाद यूरो कप डिफेंड करने वाली दूसरी टीम बन सकती है.
मोस्तोवाय का परीक्षण पॉजिटिव, रूस की यूरो टीम से बाहर
रूसी विंगर आंद्रेइ मोस्तोवाय कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण यूरो 2020 की टीम से बाहर हो गये हैं. मोस्तोवाय पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें वायरस के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. मोस्तोवाय की जगह डिफेंडर रोमन इवगेनीव को टीम में रखा गया है. रूस को यूरो 2020 में अपना पहला मैच बेल्जियम के खिलाफ शनिवार को सेंट पीटर्सबर्ग में खेलना है.
स्पेन को दोनों संक्रमितों के यूरो में खेलने की उम्मीद
स्पेन को उम्मीद है कि कप्तान सर्जियो बासक्वेट और डिएगो लोरेंटे यूरो 2020 में वापसी करने में सफल रहेंगे. इन दोनों को कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है. लोरेंटे का मंगलवार को परीक्षण पॉजिटिव आया था. लेकिन उसमें गलती की संभावना है क्योंकि उनका अगला परीक्षण नेगेटिव आया। इस डिफेंडर का शुक्रवार को अगला परीक्षण होगा और यदि वह भी नेगेटिव आता है तो वह स्पेन और स्वीडन के बीच सोमवार को होने वाले पहले मैच के लिये टीम में वापसी कर सकते हैं