Euro Cup 2020 Prize Money : यूरो कप जीतकर मालामाल हुआ इटली, इंग्लैंड को 72 करोड़ से करना पड़ा संतोष
Euro Cup 2020 Winner Prize Money : इंग्लैंड (italy beat england ) का सपना तोड़ इटली ने यूरो कप 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इटली ने रविवार की रात को खेले गये रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप यूरो 2020 का ट्रॉफी जीता. दोनों टीमें नियमित और अतिरिक्त समय तक 1-1 से बराबरी पर थी. यह दूसरा अवसर है जबकि इटली यूरो चैंपियन बना.
Euro Cup 2020 Winner Prize Money : इंग्लैंड (italy beat england ) का सपना तोड़ इटली ने यूरो कप 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इटली ने रविवार की रात को खेले गये रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप यूरो 2020 का ट्रॉफी जीता. दोनों टीमें नियमित और अतिरिक्त समय तक 1-1 से बराबरी पर थी. यह दूसरा अवसर है जबकि इटली यूरो चैंपियन बना.
यूरो कप जीतने पर इटली को मिली भारी भरकम इनामी राशि
इधर यूरो कप जीतने के बाद इटली की टीम को भारी भरकम इनामी राशि मिली. इटली को विजेता के रूप में 1 अरब 3 करोड़ पचास लाख रुपये की राशि दी गयी. जबकि उपविजेता इंग्लैंड की टीम को 72.48 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ा.
दो सेमीफाइनलिस्ट को मिला 5-5 मिलियन
यूरो कप 2020 की दो सेमीफाइनलिस्ट को इनाम के तौर पर 5-5 मिलियन की राशि दी गयी. भारतीय रुपये के अनुसार करीब 44 करोड़ रुपये की इनामी राशि सेमीफाइनल खेलने वाली टीम स्पेन और डेनमार्क को दिया गया.
इटली और स्पेन में टूर्नामेंट में दागे बराबर गोल
इटली और स्पेन ने पूरे टूर्नामेंट में एक जैसा प्रदर्शन दिखाया. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में 13-13 गोल दागे. ग्रुप लीग मैचों में इटली की टीम ने सभी मुकाबले जीतकर टॉप पर रही. ग्रुप ए में इटली की टीम 3 में से 3 मुकाबले जीतकर 9 अंक लेकर टॉप पर मौजूद रही. जबकि ग्रुप डी में इंग्लैंड की टीम 3 में से दो मुकाबचले जीतकर 7 अंक लेकर टॉप पर रही. जबकि एक मुकाबला इंग्लैंड का ड्रॉ रहा.
55 सालों से इंग्लैंड को यूरो कप ट्रॉफी का है इंतजार
इंग्लैंड की टीम जिसे फुटबॉल का जनक माना जाता है. पिछले 55 सालों से यूरो कप ट्रॉफी का इंतजार है. इंग्लैंड का किसी बड़े खिताब का पिछले पांच दशकों से भी अधिक समय से चला आ रहा पीड़ादायक इंतजार बदस्तूर जारी रहा. इंग्लैंड पिछले 55 वर्षों में पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहा था. उसने 1966 में विश्व कप में जीत के बाद कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है. इससे पहले उसने 1990, 1996, 1998, 2004, 2006 और 2012 में बड़े टूर्नामेंटों में पेनल्टी शूटआउट में मैच गंवाये थे.