Euro Cup 2021: तीन बार की चैंपियन स्पेन की राह नहीं है आसान, टीम में 180 मैच खेलने वाले दिग्गज कप्तान को नहीं मिली जगह
Euro Cup 2021: रामोस ने ‘ला रोजा’ (स्पेन की राष्ट्रीय टीम) के लिए 2006 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक सभी बड़े टूर्नामेंट में खेले हैं. 2005 में पहली बार 18 साल की उम्र में रामोस ने स्पेन की सीनियर टीम में स्थान बनाया.
Euro Cup 2021: तीन बार की यूरो कप चैंपियन टीम स्पेन इस बार अपने स्टार खिलाड़ी सर्जियो रामोस के बगैर उतरेगी. लगातार चोटों और इस साल (2021) कम मैच खेलने के कारण टीम के इस वरिष्ठ खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. टीम के कोच लुईस एनरिक ने टीम में रामोस को शामिल नहीं कर जुआ खेला है. इस साल रामोस ने एकमात्र मैच जनवरी में खेला है. 15 साल में यह पहला मौका है, जब टीम में स्टार डिफेंडर सर्जियो रामोस नहीं होंगे.
रामोस ने 2006 से टीम के लिए सभी बड़े टूर्नामेंट खेले
रामोस ने ‘ला रोजा’ (स्पेन की राष्ट्रीय टीम) के लिए 2006 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक सभी बड़े टूर्नामेंट में खेले हैं. 2005 में पहली बार 18 साल की उम्र में रामोस ने स्पेन की सीनियर टीम में स्थान बनाया. 35 साल के रामोस अप्रैल 2021 में कोविड-19 पॉजिटिव भी हुए थे.
तीन बार यूरो कप जीत चुका है स्पेन
स्पेन और जर्मनी सबसे ज्यादा तीन-तीन बार यूरो कप जीतनेवाली टीमें हैं. स्पेन ने 1964, 2008 और 2012 में यूरो कप का खिताब जीता है. इसके अलावा वह 1984 में एक बार उप विजेता भी रह चुका है. स्पेन की मौजूदा फीफा रैंकिंग 6 है. 1964 में स्पेन ने पहली बार यूरो कप में हिस्सा लिया था और वह अब तक 11 बार इस टूर्नामेंट में उतर चुका है.
स्पेन की टीम
-
गोलकीपर: उनाई सिमोन, रॉबर्ट सांचेज, डेविड डि गिया.
-
डिफेंडर्स: एरिक गार्सिया, जॉर्डी अल्बा, पाउ टॉरेस, जोस गाया, एमेरिक लोपोर्टे, डिएगो लॉरेंटे, एजपिलिकुएटा.
-
मिडफील्डर: डेनिएल ओल्मो, पाब्लो सराबिया, मार्कोस लॉरेंटो, कोके, सर्जियो बस्केट्स, थियागो एलकांट्रा, रोड्री, फैबियन रुईज.
-
फॉरवर्ड: गेरार्ड मोरेनो, फेरान टॉरेस, मोराटा, पेड्री, माइकेल ओयर्जाबाल, एडम ट्राओरे. कोच. लुईस एनरिक.
Posted by : Rajat Kumar