19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Euro Cup 2021 के सामने आधी भी नहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी, है जमीन-आसमान का अंतर

Euro Cup 2021: 1960 में पहला फाइनल जीतने के बाद सोवियत यूनियन के सभी 17 खिलाड़ियों को 200-200 डॉलर यानी कुल 3400 डॉलर दिये गये थे. यानी लगभग 2.5 लाख रुपये.

Euro Cup 2021 : यूएफा यूरो कप फुटबॉल चैंपियनशिप की जब शुरुआत हुई, तो विजेता टीम को करीब 2.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली थी.धीरे-धीरे पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी हुई और अब टीमों को करोड़ों रुपये मिल रहे हैं. इस बार भी 11 जून से शुरू हो रही इस चैंपियनशिप की विजेता टीम को 89 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी.

राशि में 1300 गुना बढ़ोतरी

1960 में पहला फाइनल जीतने के बाद सोवियत यूनियन के सभी 17 खिलाड़ियों को 200-200 डॉलर यानी कुल 3400 डॉलर दिये गये थे. यानी लगभग 2.5 लाख रुपये. प्राइज मनी में लगभग 1300 गुना की बढ़ोतरी हुई है. अब बजट लगभग 3300 करोड़ पहुंच गया है. 2016 की तुलना में अधिक मिलेगी पुरस्कार राशि.

क्रिकेट से कई गुना ज्यादा है इनामी राशि

वहीं इंग्लैंड को 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल जीतने पर 28 करोड़ रुपये इनामी राशि मिली थीं. यही नहीं राउंड राॅबिन स्टेज में छह मैच जीतने पर अंग्रेजों को 1.68 करोड़ रुपये अलग से मिले. रनर अप न्यूजीलैंड को 14 करोड़ रुपये दिए गए थें.

2018 फुटबॉल वर्ल्ड कप में ऐसे बंटी थी इनाम राशि

  • विजेता

2.77 अरब रुपये

  • उपविजेता

2.04 अरब रुपये

  • सेमीफाइनलिस्ट

1.75 अरब रुपये

  • कुल

29.19 अरब रुपये

Also Read: धौनी के बाद युवराज सिंह के प्यार में पड़ गयी थी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, अब तीनों की राहें हैं जुदा

विदाई से पहले इतिहास रचना चाहेंगे कोच जोकिम लो

सबसे ज्यादा तीन बार यूरो कप जीतने वाली जर्मनी की मौजूदा फीफा रैंकिंग 12 है. पूर्व नंबर एक जर्मनी ने पहली बार 1972 में यूरो कप में हिस्सा लिया था और अब त‍क 13 बार इस टूर्नामेंट में उतर चुकी है. हालांकि पिछले टीम के मुख्य कोच जोकिम लो हैं. हालांकि यूरो कप के बाद टीम का साथ छोड़ देंगे, लेकिन वे टीम को खिताब दिला कर इतिहास रचना चाहेंगे.

ऐसी है जर्मनी की टीम 

  • गोलकीपर: मैनुअल, बर्नड लेनो, केविन ट्रेप

  • डिफेंडर्स: मथियास जिंटर, एंटोनियो, रॉबिन गोसेंस, क्रिस्टियन गुंटर, मार्सेल हाल्स्टेनबर, मैट, लुकास क्लोस्टरमन, रॉबिन कोच, निक्‍लास सुले

  • मिडफील्डर: इके गुंडोगन, टोनी क्रोस, एम्रे कैन, जोशुआ किमिच, थॉमस मुलर, जमाल, सर्ज ग्नब्री, लियोन, काई हैवर्ट्ज, जोंस हॉफमैन, लेरॉय साने, फ्लोरियन न्यूहॉस. फॉरवर्ड: टिमो वार्नर, केविन वोलैंड.

  • 2014 विश्व कप और 2016 में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली टीम के हिस्सा थे.

  • जर्मनी के लिए 2010 से अभी तक 100 मैचों में 38 गोल दाग चुके हैं.

  • कोच : जर्मनी टीम के मुख्‍य कोच जोकिम लो हैं. जोकिम के नेतृत्व में ही जर्मनी 2014 में वर्ल्ड कप और 2017 फीफा कन्फेडरेशन कप विजेता बना था. जोकिम के नेतृत्व में पिछले कुछ सालों में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. पिछले यूरो कप में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें