Euro Cup 2021: 11 जून यानी शुक्रवार से UEFA यूरो कप का आगाज होने जा रहा है. इसे UEFA यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप और UEFA यूरोपियन चैंपियनशिप के नाम से भी जाना जाता है. यूरो कप में दुनिया का बड़ी टीमें हिस्सा लेती हैं. यहीं कारण हैं कि फीफा वर्ल्ड कप के बाद इस टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. यूरो कप का आयोजन पहली बार 1960 में किया गया था. प्रत्येक चार वर्ष के बाद इसका आयोजन होता रहा है. अब तक इस टूर्नामेंट को ज्यादा से ज्यादा 2 देशों ने मिल कर आयोजन किया है. 11 जून से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट को पहली बार 11 देश मिलकर मेजबानी करेंगे.
-
ग्रुप स्टेज के मैच
-
ग्रुप ए : रोम, बाकू
-
ग्रुप बी : सेंट पीटर्सबर्ग, कोपनहेगन
-
ग्रुप सी : एम्सटर्डम, बुखारेस्ट
-
ग्रुप डी : लंदन, ग्लास्गो
-
ग्रुप ई : सेविला, सेंट पीटर्सबर्ग
-
ग्रुप एफ : म्यूनिख, बुडापेस्ट
-
प्री-क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच लंदन (इंग्लैंड) में
-
क्वार्टर फाइनल : बाकू (अजरबैजान), म्यूनिख (जर्मनी), रोम (इटली) व सेंट पीटर्सबर्ग (रूस).
-
प्री क्वार्टर फाइनल : एम्सटर्डम (नीदरलैंड्स), बुखारेस्ट (रोमानिया), बुडापेस्ट (हंगरी), कोपेनहेगन (डेनमार्क), ग्लास्गो (स्कॉटलैंड), सेविला (स्पेन).
इस साल यूरो कप का 16वां संस्करण खेला जाएगा. अब तक हुए 15 यूरोपियन चैंपियनशिप टूर्नामेंट्स को 10 टीमों ने जीता है. जर्मनी और स्पेन ने सबसे ज्यादा 3-3 बार टूर्नामेंट जीता. फ्रांस ने 2 बार यूरो कप टाइटल को अपने नाम किया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 1960 में हुआ था और यह हर 4 साल पर खेला जाता है. हालांकि, 2020 में इसे कोरोना के चलते एक साल पोस्टपोन करना पड़ा। फीफा वर्ल्ड कप के बाद इस टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा महत्व है और इसलिए इसे मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है.