20 साल बाद भी ये हैचबैक कार भारतीय बाजार पर कर रही है राज, सेल्स के मामले में अब भी अव्वल

अक्टूबर में PV वॉल्यूम में SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी 50.7% थी, जबकि हैचबैक सेगमेंट की हिस्सेदारी 29% थी. अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में पांच एसयूवी, तीन हैचबैक, एक सेडान और एक एमपीवी शामिल हैं.

By Abhishek Anand | November 5, 2023 3:24 PM

अक्टूबर महीना पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट के लिए रिकॉर्ड महीना रहा, क्योंकि 3,91,472 यूनिट्स की अब तक की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री दर्ज की गई. इस महीने के दौरान, मारुति सुजुकी इंडिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में छह मॉडल थे, जबकि टाटा मोटर्स के दो मॉडल थे. आश्चर्यजनक रूप से, महिंद्रा स्कॉर्पियो ने थोक बिक्री में हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ दिया.

अक्टूबर में PV वॉल्यूम में SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी 50.7%

अक्टूबर में PV वॉल्यूम में SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी 50.7% थी, जबकि हैचबैक सेगमेंट की हिस्सेदारी 29% थी. अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में पांच एसयूवी, तीन हैचबैक, एक सेडान और एक एमपीवी शामिल हैं.

मारुति सुजुकी वैगनआर सेल्स में अव्वल 

मारुति सुजुकी वैगनआर अक्टूबर में 22,080 यूनिट्स के साथ फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इसके बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट 20,598 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही. 16,887 यूनिट्स के साथ टाटा नेक्सॉन एसयूवी में सबसे आगे रही.

Also Read: मात्र 519 रुपये में 6,900Km चलेगी ये कार, कीमत इतनी कम की आप भी रह जाएंगे हैरान!
मारुति सुजुकी बलेनो का दबदबा कायम 

मारुति सुजुकी बलेनो ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए इस महीने के दौरान 16,594 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. मारुति सुजुकी ब्रेजा 16,050 यूनिट्स के साथ ज्यादा पीछे नहीं थी. टाटा पंच पिछले कई महीनों से मजबूत प्रदर्शन कर रहा है और अक्टूबर में भी यह सिलसिला जारी रहा, जिसमें 15,317 यूनिट्स की बिक्री हुई.

क्रेटा से ज्यादा बिकी स्कॉर्पियो 

अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में मारुति सुजुकी डिजायर 14,699 यूनिट्स के साथ एकमात्र सेडान थी, जबकि मारुति सुजुकी अर्टिगा 14,209 यूनिट्स के साथ एकमात्र एमपीवी थी. अब, आश्चर्य की बात है. महिंद्रा स्कॉर्पियो (एन और क्लासिक सहित) ने इस महीने के दौरान 13,578 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो कि हुंडई क्रेटा से आगे है, जिसने 13,077 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की.

अक्टूबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें निम्नलिखित हैं:

  • मारुति सुजुकी वैगनआर – 22,080 यूनिट्स

  • मारुति सुजुकी स्विफ्ट – 20,598 यूनिट्स

  • टाटा नेक्सॉन – 16,887 यूनिट्स

  • मारुति सुजुकी बलेनो – 16,594 यूनिट्स

  • मारुति सुजुकी ब्रेजा – 16,050 यूनिट्स

  • टाटा पंच – 15,317 यूनिट्स

  • मारुति सुजुकी डिजायर – 14,699 यूनिट्स

  • मारुति सुजुकी अर्टिगा – 14,209 यूनिट्स

  • महिंद्रा स्कॉर्पियो – 13,578 यूनिट्स

  • हुंडई क्रेटा – 13,077 यूनिट्स

Also Read: इस धनतेरस बगैर पैसे खर्च किए घर ले जाएं 32 का माइलेज देने वाली ये शानदार हैचबैक कार!

Next Article

Exit mobile version