Loading election data...

रामगढ़ में फैक्ट्री में विस्फोट से कामगार की मौत के बाद भी कंपनी ने नहीं ली सुध, शव के साथ बैठे परिजन मांग रहे मुआवजा

गोला (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र के कमता स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में कीलन विस्फोट में झुलसने के बाद सोमवार देर शाम एक कामगार की मौत हो गयी. इसका शव पोस्टमार्टम कर बाद मंगलवार शाम को गोला लाया गया. मृतक के परिजन शव को फैक्ट्री के मुख्य द्वार के समीप रखकर मुआवजा की मांग कर रहे हैं, लेकिन 17 घंटे बाद भी प्रबंधन ने इनकी सुध नहीं ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 1:47 PM

गोला (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र के कमता स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में कीलन विस्फोट में झुलसने के बाद सोमवार देर शाम एक कामगार की मौत हो गयी. इसका शव पोस्टमार्टम कर बाद मंगलवार शाम को गोला लाया गया. मृतक के परिजन शव को फैक्ट्री के मुख्य द्वार के समीप रखकर मुआवजा की मांग कर रहे हैं, लेकिन 17 घंटे बाद भी प्रबंधन ने इनकी सुध नहीं ली.

कंपनी प्रबंधन के रवैये से मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में रोष है. उधर, इस मामले में जिला प्रशासन ने भी सुध नहीं ली है. बताते चलें कि तीन दिसंबर को फैक्ट्री में कीलन विस्फोट की घटना हुई थी. जिसमें कई अभियंता सहित एक दर्जन से ज्यादा कामगार झुलस कर घायल हो गये थे. इसमें से कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इन लोगों का इलाज रांची के देवकमल अस्पताल में किया जा रहा है. इसमें से फीटर धर्मेंद्र सिंह की मौत हो गयी थी, जबकि अब भी कई लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

Also Read: Ground Report : आदिवासी गांव खूंटीटोली के ग्रामीण आज भी खुले में करते हैं शौच, दूषित पानी पीने को हैं मजबूर, नहीं ले रहा कोई सुध

मृतक के परिजनों का कहना है कि अबतक प्रबंधन द्वारा किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया गया है. परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजा के तौर पर 25 लाख रुपया देने, मृतक की पत्नी को फैक्ट्री में नौकरी देने और बच्चे की पढ़ाई लिखाई और भरण-पोषण की जिम्मेवारी लेने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई अधिकारी इनसे मिलने नहीं पहुंचा, जबकि फैक्ट्री में काम चालू है.

Also Read: Cyber Crime : बीसीसीएल से सेवानिवृत दादा के खाते से पोती ने की 11 लाख से अधिक की निकासी, साइबर पुलिस ने दोस्त के साथ पोती को किया गिरफ्तार

बताते चलें कि इस फैक्ट्री में प्रबंधन की लापरवाही से कई बार घटना हो चुकी है. पिछले वर्ष भी कीलन विस्फोट में मगनपुर के एक कामगार की मौत हो गयी थी. विधायक ममता देवी ने भी निरीक्षण के क्रम में कहा था कि यहां लापरवाही के कारण घटना हुई है. इसके बावजूद जिला प्रशासन बेफिक्र है. घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी अबतक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version