केंद्र सरकार की अनुमति के बाद भी स्टेडियम में बैठकर मैच देखने के लिए दर्शकों को करना होगा इंतजार
नयी दिल्ली : खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने शुक्रवार को कहा कि वह दर्शकों की स्टेडियमों में वापसी का सही समय नहीं बता सकते जबकि सरकार ने अपने अनलॉक चार (Unlock 4) के दिशा-निर्देशों में खेलों के लिए 100 लोगों तक इकट्ठा होने की अनुमति दे दी है. पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल द्वारा डिजाइन किये गये एप ‘एनजोगो' के वर्चुअल लांच पर बोलते हुए रिजिजू ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बने हालात ने यह कहना मुश्किल कर दिया है कि दर्शकों की स्टेडियमों में वापसी कब होगी.
नयी दिल्ली : खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने शुक्रवार को कहा कि वह दर्शकों की स्टेडियमों में वापसी का सही समय नहीं बता सकते जबकि सरकार ने अपने अनलॉक चार (Unlock 4) के दिशा-निर्देशों में खेलों के लिए 100 लोगों तक इकट्ठा होने की अनुमति दे दी है. पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल द्वारा डिजाइन किये गये एप ‘एनजोगो’ के वर्चुअल लांच पर बोलते हुए रिजिजू ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बने हालात ने यह कहना मुश्किल कर दिया है कि दर्शकों की स्टेडियमों में वापसी कब होगी.
भारत में अभी तक कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 39 लाख से ऊपर चली गयी है. उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर (दर्शकों की स्टेडियमों में वापसी) फैसला नहीं कर पाऊंगा. मैं नहीं जानता कि अगले एक या दो महीनों में महामारी के हालात कैसे होंगे.’ गृह मंत्रालय ने 29 अगस्त को खेलों के लिए सीमित लोगों की संख्या को इकट्ठा होने की अनुमति दी जो 100 दर्शकों तक हो सकती है लेकिन यह 21 सितंबर से प्रभावी होगी.
पहले 31 अगस्त तक इन पर पूरी तरह प्रतिबंध था. दिशा-निर्देशों के अनुसार हालांकि ये सीमित दर्शक भी अनिवार्य नियमों के साथ ही मैदान में जा सकते हैं जिसमें चेहरे पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना, थर्मल स्कैनिंग और हाथ धोना या सैनिटाइज करना शामिल है. रिजिजू ने कहा कि स्टेडियम में दर्शकों को अनुमति देने पर फैसला स्थानीय अधिकारियों द्वारा ही लिया जायेगा जो गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही होगा.
Also Read: बिना दर्शक स्टेडियम में खेलने का मजा नहीं, दर्शक ही स्टेडियम की ताकत : कप्तान कोहली
उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्रालय ने कहा है कि राज्यों को अपने संबंधित क्षेत्रों में मौजूदा हालात के अनुसार ही फैसला करना होगा. भारत इतना विशाल देश है कि एक ही राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में परिस्थितियां अलग-अलग हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए स्थानीय अधिकारी ही फैसला करेंगे लेकिन ऐसा केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये प्रोटोकॉल के अनुसार होगा. हर किसी को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.’
रिजिजू ने भी स्वीकार किया कि उन्हें भारत के 2028 ओलिंपिक की पदक तालिका में भारत के शीर्ष 10 में पहुंचने का अनुमान लगाने के लिए कुछ वर्गों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि कई लोग हैरान हो रहे हैं कि ऐसा कैसे होगा, काफी लोगों ने टिप्पणियां कीं, जो अच्छी नहीं थी. लेकिन यह लोकतांत्रिक देश है, लोगों के अपने विचार होंगे ओर हमें नहीं लगता कि हमें इन टिप्पणियों का जवाब देना चाहिए.’
खेल मंत्री ने कहा, ‘हमारा काम उस पर ध्यान देना है जो हम हासिल करना चाहते हैं. हमें लक्ष्य बनाने हैं, उन्हें काफी ऊंचा रखना है और ध्यान लगाना है कि हम क्या कर सकते हैं. मुझे लगता है कि 2028 में शीर्ष 10 में पहुंचने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.’
Posted By: Amlesh Nandan