पूर्णिया में राजद के पूर्व प्रदेश सचिव की हत्या, नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली

पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के शंखनाद होते ही हत्याओं का भी दौर शुरू हो गया है. पूर्णिया में रविवार सुबह राजद (RJD) के पूर्व प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरजेडी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रहे शक्ति मल्लिक की हत्या अपराधियों ने घर में घुसकर कर दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों के तालाश में जुट चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2020 12:58 PM

पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के शंखनाद होते ही हत्याओं का भी दौर शुरू हो गया है. पूर्णिया में रविवार सुबह राजद (RJD) के पूर्व प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरजेडी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रहे शक्ति मल्लिक की हत्या अपराधियों ने घर में घुसकर कर दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों के तालाश में जुट चुकी है.

तीन नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली 

घटना जिले के खजांची हाट थाना की है.जब सुबह 6 बजे के करीब तीन नकाबपोश अपराधी मुंह में गमछा बांधे शक्ति मल्लिक के घर घुस आए और उनके सिर व छाती को गोलियों से छलनी कर दिया. परिजनों के द्वारा उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

राजद से बाहर निकाले गए थे शक्ति मल्लिक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शक्ति मल्लिक के परिजनों ने बताया कि वो रानीगंज से विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहता था. उन्हें राजद से बाहर निकाल दिया गया था.


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीपीओ ने खुद परिजनों का बयान दर्ज किया.पूर्णिया के DSP ने बताया कि तीन नक़ाबपोश व्यक्तियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version