Meerut Crime News: मेरठ के जानीखुर्द थाना के अंतर्गत आने वाले जानीखुर्द किठौली गांव में एक अजीब वाक्या हो गया. बाइक से कहीं जा रहे पूर्व प्रधान पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस वारदात को अंजाम देने वालों में दो महिला और दो युवक शामिल हैं. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक तो फरार हो गए. मगर महिलाएं हाथ में तमंचा लहराते हुए नजदीकी थाने पहुंच गईं. पुलिस पूछताछ कर रही है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, किठौली गांव के रहने वाले तेजपाल प्रधान पुत्र रामसिंह मंगलवार की शाम बाइक से मेरठ से लौटकर घर जा रहे थे. इस दौरान मेरठ बागपत मार्ग पर गांव के पास ही एक पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार हमलावरों ने तेजपाल ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. तेजपाल गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर स्थानीय लोग भी चौंक गए.
इधर घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने वारदात की जगह से कुछ दूर मौजूद तेजपाल के बेटे अंकित पर भी तीन-चार गोली बरसा दीं. मगर वह बच निकला. इस बीच लोगों का शोर सुनकर दो हमलावर फरार हो गए. पुलिस को भी सूचना मिली और उन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, इस वारदात को लेकर अभी पुलिस माथापच्ची कर ही रही थी कि दो महिलाएं हाथों में तमंचा थामे पुलिस स्टेशन पहुंच गईं. महिलाओं के हाथ में हथियार देखकर पुलिस भी सकते में पड़ गई. उन्होंने महिला से पूछताछ शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात को अंजाम देने वालों में ये दोनों महिलाएं भी शामिल थीं. हालांकि, मृतक के परिजनों को पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है.