Loading election data...

आगराः छात्र-छात्राओं का इंतजार हुआ खत्म, आज से BBAU में भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म, जानें अंतिम तारीख

आगरा, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षाओं के लिए अब परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत आज से हो जाएगी. परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 मार्च है. विश्वविद्यालय द्वारा चयनित की गई नई एजेंसी वीआरएस टेक्नोलॉजी ने काम करना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 17, 2023 11:56 AM

आगराः डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षाओं के लिए अब परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत आज से हो जाएगी. परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 मार्च निर्धारित की गई है. विश्वविद्यालय द्वारा चयनित की गई नई एजेंसी वीआरएस टेक्नोलॉजी ने काम करना शुरू कर दिया है. यह एजेंसी यूपी डेस्को के तहत काम करेगी.

मिली जानकारी के अनुसार डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) की मुख्य परीक्षा लंबे समय से पेंडिंग पड़ी हुई थी. परीक्षाएं जनवरी-फरवरी में कराई जानी थी, लेकिन मार्च शुरू होने के बावजूद भी परीक्षाएं नहीं हुई. इसका मुख्य कारण एजेंसी का ना होना बताया जा रहा था. क्योंकि परीक्षा कराने का काम फॉर्म भरवाने का काम एजेंसी का ही होता है. ऐसे में अब विश्वविद्यालय नई एजेंसी का चयन कर लिया है और एजेंसी आज से अपना काम शुरू कर देगी.

भरे जा रहे BBAU परीक्षा फॉर्म

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम की प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के सभी विषयों के अलावा बीबीए, बीसीए, एमएसडब्ल्यू और बीएससी/ एमएससी के प्रथम, तृतीय, पंचम व सप्तम सेमेस्टर के लिए छात्र छात्राओं से परीक्षा फॉर्म भरवाए जाएंगे.

आवासीय संस्थान व संबद्ध कॉलेज

विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान व संबद्ध कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की मुख्य पुनः परीक्षा में शामिल होने वाले अह परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म संबंधित संस्थानों विभागों और कॉलेजों के लॉग इन के माध्यम से भरने होंगे.

हेल्पलाइन पर करें संपर्क

परीक्षा फॉर्म भरने में अगर किसी भी संस्थान विभाग और कॉलेज को कोई तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ता है तो उसके समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 07839142531 पर संपर्क कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dbrau.ac.in के माध्यम से सभी संबद्ध कॉलेज व संस्थानों को उनके ईमेल आईडी पर लॉगइन आईडी से संबंधित सूचनाएं भेज दी गई है. जिसके माध्यम से उन्हें लॉगिन करना होगा. संस्थानों व कॉलेजों के लॉग इन करने के बाद पाठ्यक्रम व सेमेस्टर चयनित करने पर पाठ्यक्रम से संबंधित सभी छात्र छात्राओं को सूची, रोल नंबर, वेब रजिस्ट्रेशन नामांकन संख्या के साथ दिखने लगेगी. सभी छात्रों के आगे एक सेलेक्ट बटन होगा.

Also Read: आगरा के SN मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मरीज की मां-बेटी के साथ की मारपीट, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

निर्धारित संख्या के अनुसार छात्राओं को सेलेक्ट करने के बाद परीक्षा शुल्क पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा करना होगा. जमा शुल्क वाली सूची खुद ही आ जाएगी. इसके बाद आगे दिए गए वेरिफिकेशन बटन को दबाने के बाद परीक्षा फॉर्म खुल जाएगा. परीक्षा शुल्क जमा होने के बाद परीक्षा फॉर्म सत्यापन के लिए खुल जाएंगे. जिसमें विवरण और विषय चयन करने का विकल्प होगा. सत्यापित करने के बाद प्रवेश पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें.

Next Article

Exit mobile version