20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.30 लाख की बीयर जब्त, साइबर अपराधी ऊंची कीमत पर खरीदते थे शराब

उत्पाद विभाग की छापामारी का नेतृत्व कर रहे एसआई देवीलाल सोरेन ने कहा कि पंचम मंडल पूर्व में सरकारी शराब दुकान का संचालन करता था. पंचम मंडल के होटल में इससे पूर्व भी छापामारी हो चुकी है. होटल में अवैध रूप से बीयर बार का भी संचालन हो रहा था. पंचम मंडल अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है.

Jharkhand News: उत्पाद विभाग की टीम ने जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया गांव में शनिवार को पंचम मंडल के होटल व सत्यनारायण मंडल के गोदाम में छापामारी करते हुए पश्चिम बंगाल टैग लगी 45 पेटी बीयर व 7 पेटी विदेशी शराब जब्त की. छापामारी के दौरान होटल संचालक पंचम मंडल उर्फ प्रताप मंडल व सत्यनारायण मंडल उर्फ सातो मंडल फरार हो गया. बरामद बीयर की कीमत करीब एक लाख 30 हजार रुपये बतायी जा रही है.

होटल में अवैध बीयर बार का भी हो रहा था संचालन

उत्पाद विभाग की छापामारी का नेतृत्व कर रहे एसआई देवीलाल सोरेन ने कहा कि पंचम मंडल पूर्व में सरकारी शराब दुकान का संचालन करता था. पंचम मंडल के होटल में इससे पूर्व भी छापामारी हो चुकी है. होटल में अवैध रूप से बीयर बार का भी संचालन हो रहा था. पंचम मंडल अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. ये दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल से अवैध शराब लाकर अपने होटल में सप्लाई करते हैं. सत्यनारायण मंडल के घर में पहले से बाइक शोरूम था. जिसमें वह अवैध शराब का स्टॉक रखा था और आसपास के गांवों में सप्लाई करता था.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने सुनायी आजीवन कारावास की सजा

साइबर अपराधी ऊंचे दाम पर खरीदते थे शराब

जानकारी के अनुसार पंचम मंडल व सत्यनारायण मंडल के पास से आसपास के साइबर अपराधी ऊंचे दाम पर शराब व बीयर खरीदते थे. इसलिए भारी मात्रा में शराब का स्टॉक था. उत्पाद विभाग को 15 दिन पूर्व सूचना मिली थी कि कालाझरिया में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. इसके आधार पर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की.

Also Read: Diwali 2022: झारखंड की चाकुलिया गौशाला के दीयों से रोशन होंगे दिल्ली, कोलकाता समेत कई शहर, ये है खासियत

392.0 लीटर बीयर बरामद

45 पेटी बीयर में 650 एमएल का 460 पीस बीयर, 500 एमएल का 186 पीस केन बीयर कुल 392.0 लीटर बीयर जब्त की गयी है. सात पेटी अवैध विदेशी शराब में 750 एमएल का 40 पीस बोतल, 375 एमएल का 17 पीस बोतल, 180 एमएल का 39 पीस बोतल कुल 43. 395 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी है.

रिपोर्ट : उमेश कुमार, जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें