झारखंड: उत्पाद विभाग की कार्रवाई, एमआरपी से अधिक में बिक्री व मिलावट की आशंका, चक्रधरपुर थाने में केस दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार विदेशी शराब दुकान में तय मूल से अधिक लेने की शिकायत पर पिछले दिनों पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा, एएसपी कपिल चौधरी ने चक्रधरपुर में छापामारी अभियान चलाया था. इस छापामारी अभियान के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा था.
पश्चिमी सिंहभूम: उत्पाद विभाग ने चक्रधरपुर में पहली बार सरकारी विदेशी शराब दुकान पर एमआरपी से अधिक में बिक्री करते हुए रंगे हाथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. साथ ही पॉपुलर ब्रांड ह्विस्की के ढक्कन भी प्राप्त हुए हैं. इससे प्रथमदृष्टया विक्रेता द्वारा स्टॉक में मिलावट की आशंका है. इस संबंध में विभाग द्वारा चक्रधरपुर थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार विदेशी शराब दुकान में तय मूल से अधिक लेने की शिकायत पर पिछले दिनों पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा, एएसपी कपिल चौधरी ने चक्रधरपुर में छापामारी अभियान चलाया था. इस छापामारी अभियान के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा था. इसके बाद शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के अधीक्षक उत्पाद के निर्देशानुसार अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार प्रजापति के नेतृत्व में एक दल द्वारा चक्रधरपुर में जांच एवं छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी के पूर्व संबंधित पदमपुर कम्पोजिट दुकान (चक्रधरपुर अंचल) से एक विभागीय कर्मचारी द्वारा सादे लिबास में खरीदारी की गई. अधिक वसूली की पुष्टि होते ही दुकान पर छापामारी कर उपलब्ध स्टॉक तथा नकद का मिलान किया गया.
पदमपुर कंपोजिट दुकान के जांच क्रम में उपस्थित विक्रेता के पास कुछ पॉपुलर ब्रांड ह्विस्की के ढक्कन भी प्राप्त हुए. जिससे प्रथमदृष्टया विक्रेता द्वारा स्टॉक में मिलावट की आशंका है. जिसकी अग्रेतर जांच की जाएगी. तत्काल पदमपुर कम्पोजिट दुकान के विक्रेता पर चक्रधरपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की जा रही है.
इस संबंध में उत्पाद चक्रधरपुर अंचल निरीक्षक कृष्णा कुमार प्रजापति ने कहा कि एमआरपी से अतिरिक्त वसूली गैरकानूनी है. विक्रताओं द्वारा ऐसा किये जाने पर कार्यवाही की जाएगी. आने वाले दिनों में भी जांच एवं छापामारी अभियान निरंतर चलेगा. ऐसी शिकायतों के लिए जिले में एक नम्बर बहुत जल्द ही जारी कर आमजनों के साथ साझा किया जाएगा.