Loading election data...

कबाड़खाने में तब्दील हुआ आबकारी कार्यालय, स्थिति देख चौंक जाएंगे आप

उदितनगर स्थित आबकारी कार्यालय में यदि कोई व्यक्ति पहली बार आये तो उसे अहसास होगा कि वह आबकारी कार्यालय में नहीं, बल्कि किसी कबाड़खाने में आ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 10:40 AM

राउरकेला. उदितनगर स्थित आबकारी कार्यालय में यदि कोई व्यक्ति पहली बार आये तो उसे अहसास होगा कि वह आबकारी कार्यालय में नहीं, बल्कि किसी कबाड़खाने में आ गया है. यहां पर घुसते ही सबसे पहले नजर पड़ती है बाइक के ऊपर लादे बाइकों के साथ डेकची समेत ऑटो रिक्शा, कार व अन्य सामान पर. आलम यह है कि इस वजह से विभागीय कर्मचारियों को भी आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आबकारी कार्यालय बना कबाड़खाना

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की ओर से देसी-विदेशी शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के दौरान बाइक, स्कूटी, साइकिल, लूना से लेकर कार, ऑटो रिक्शा के अलावा भारी संख्या में डेकची भी जब्त कर रखी गयी है. लेकिन इनकी नीलामी नहीं होने से आबकारी कार्यालय कबाड़खाना बन गया है.

जब्त सामान बनीं मुसीबत

स्थिति यह है कि जहां पर आबकारी विभाग के कर्मचारी काम करते हैं, उक्त स्थान पर भी जब्त सामग्रियां पटी पड़ी हैं. जब्त वाहनों का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने से इनकी नीलामी कर डिस्पोजल भी नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर आबकारी अधिकारी स्नेहलता नायक का कहना है कि, प्रत्येक मामले की सटीक समय पर चार्जशीट दी जाती है. लेकिन अदालत से आदेश आने तक इनका डिस्पोजल नहीं किया जा सकता है.

मागे मिलन थाप पर थिरके ग्रामीण

एक अन्य खबर में ओटार पंचायत के जोनुवा गांव में शनिवार को मागे मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से प्रमुख पीटर घनश्याम तियु शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान विजय सिंह गागराई ने मानकी, मुंडा एवं देउरी को वस्त्र देकर सम्मानित किया. गांव में पर्व को बेहतर ढंग से मनाने के लिए एक जोड़ी मांदर और नगाड़ा दिया. इस मौके पर विजय सिंह गागराई और प्रमुख ने नगाड़ा और मांदर की थाप ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके. इस अवसर पर उप-प्रमुख सोमा हेम्ब्रम, मुखिया मिथुन गागराई, 20 सूत्री अध्यक्ष दोराय जोंको, रघुनाथ तियू, तीरथ जामुदा, मंगल बोदरा, अशीशन बोदरा, बाली सामड, गोंडो दिग्गी समेत काफी संख्या में मानकी मुंडा एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version