VIDEO: झारखंड में नक्सलियों से आरपार की जंग, संजय आनंद लाठकर और एवी होमकर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

नक्सली संगठनों के खिलाफ झारखंड पुलिस ने आर-पार की जंग छेड़ दी है. कुछ ही दिनों में झारखंड को नक्सलियों से मुक्त करा लिया जायेगा. पुलिस बार-बार अपील कर रही है कि हथियार उठाने वाले नक्सली संगठनों के सदस्य सरेंडर कर दें. सीनियर पुलिस ऑफिसर के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू का पूरा वीडियो यहां देखें.

By Mithilesh Jha | April 16, 2024 12:02 PM

नक्सली संगठनों के खिलाफ झारखंड पुलिस ने आर-पार की जंग छेड़ दी है. कुछ ही दिनों में झारखंड को नक्सलियों से मुक्त करा लिया जायेगा. पुलिस बार-बार अपील कर रही है कि हथियार उठाने वाले नक्सली संगठनों के सदस्य सरेंडर कर दें. अगर वे सरेंडर नहीं करेंगे, तो पुलिस उन्हें अपनी गोली का शिकार बनायेगी. बहुत से नक्सलियों ने सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ उठाया है. बाकी सभी सरेंडर करें और इज्जतदार शहरी की तरह जीवन व्यतीत करें. ये बातें एडीजी (ऑपरेशन) संजय आनंदराव लाठकर और आईजी (ऑपरेशन) एवी होमकर ने प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में कहीं. दोनों सीनियर पुलिस ऑफिसर के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू का पूरा वीडियो यहां देखें.

  • अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं नक्सली संगठन
  • नक्सली सरेंडर करें अन्यथा पुलिस की गोली का शिकार होंगे
  • नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने में ले रहे हैं परिवार की मदद
  • ग्रामीणों को समझाया जा रहा कि नक्सलियों का सरेंडर करवायें
  • पुलिस ने ग्रामीणों का विश्वास जीता, अब मिल रही है मदद

Next Article

Exit mobile version