EXCLUSIVE : न्यूज़ में लोगों को ‘बिग बॉस’ वाला मज़ा चाहिए- रिचा चड्ढा

Richa Chadda interview : अभिनेत्री रिचा चड्ढा (Richa Chadda) की फ़िल्म शकीला (Shakeela) आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. यह फ़िल्म 90 के दशक की साउथ की एडल्ट फिल्मों की सुपरस्टार शकीला की कहानी को परदे पर बयान करती है. रिचा चड्ढा की इस फ़िल्म और करियर पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत...

By कोरी | December 25, 2020 11:40 AM

Richa Chadda interview : अभिनेत्री रिचा चड्ढा (Richa Chadda) की फ़िल्म शकीला (Shakeela) आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. यह फ़िल्म 90 के दशक की साउथ की एडल्ट फिल्मों की सुपरस्टार शकीला की कहानी को परदे पर बयान करती है. रिचा चड्ढा की इस फ़िल्म और करियर पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…

मौजूदा वक्त में फ़िल्म के थिएटर्स रिलीज पर आपका क्या कहना है?

निर्माता और वितरकों ने सोच समझकर ही फैसला लिया होगा. यह फ़िल्म साउथ की 4 भाषाओं में आ रही हैं. निश्चिततौर पर अपने मार्केट रिसर्च के बाद उन्होंने ये सोचा होगा.

फ़िल्म में आप शीर्षक भूमिका में हैं क्या आपको प्रेशर महसूस हो रहा है?

सिनेमाहॉल पहले की तरह खुले होते और लोग जा रहे होते तो मुझे प्रेशर होता था लेकिन अभी मुझे कोई प्रेशर नहीं है क्योंकि अभी कुछ भी नार्मल नहीं है तो टेंशन लेकर मतलब नहीं है.

सिल्क स्मिता पर फ़िल्म डर्टी पिक्चर बन चुकी हैं ऐसे में शकीला की कहानी से क्या दर्शकों को नया देखने को मिलेगा?

इस फ़िल्म का डर्टी पिक्चर से कुछ लेना देना नहीं है.हां सिल्क स्मिता के मरने से शकीला का करियर चल निकला था क्योंकि उन्होंने शकीला की ज़िंदगी काफी सिनेमेटिक थी उसमें बहुत सारी चुनौतियां थी. जैसे निजी जिंदगी का अच्छा ना होना. माता पिता का उनको शोषण करना.पैसों के मामले में धोखाधड़ी होना फिर इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता को शकीला से चिढ़ हो गयी और उन्होंने पूरी कोशिश की कि उनका करियर खत्म हो जाए. 90 के दशक के पल्प सिनेमा की दुनिया को बहुत सारे उनकी लाइफ के पहलू थे. जो सिल्क से अलग थे.

फ़िल्म में आपने वजन बढ़ाया है लेकिन शकीला जितना नहीं?

हां क्योंकि हमारे वजन में 40 किलो का फर्क था. जितना स्वास्थ्य के नज़रिए से और अपने कैरियर को डुबाए बिना हो सकता था मैंने कर लिया. वजन बढ़ाने और घटाने के प्रोसेस में फिर मैं दूसरी कोई फ़िल्म नहीं कर पाती थी. मैंने उनकी दुनिया को समझा जैसे वे जिस तरह की फिल्में करती थी वो कितने दिन में बन जाती थी. उनकी लाइफ की एक रोचक बात ये भी है कि जब वो सफल हो गयी तो उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए बॉडी डबल रख लिया था ताकि परदे पर उन्हें वो सब ना करना पड़े. वो मुस्लिम परिवार से आती थी काफी धार्मिक थी. ये सब पहलू मुझे अलग लगे. मुझे लगता है कि लोग किरदार की जर्नी और उसकी दुनिया को देखना चाहते हैं.

साल 2020 खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं किस तरह से इसे देखती हैं?

काफी मुश्किलों से भरा साल था. बस चाहती हूं कि जल्दी से खत्म हो जाए और सब ठीक हो जाए लेकिन ये भी पता है कि जल्द ही सबकुछ पहले जैसा नहीं होने वाला है. मगर हो सकता है कि बेहतर हो.

Also Read: हिना खान समंदर के अंदर दिखीं बेहद बोल्ड, तो अनुपमा की काव्या ने बिकिनी लुक से मचाया तहलका, VIRAL PHOTOS

इस साल आपने और अली ने अपनी शादी भी स्थगित कर दी आनेवाले साल की क्या प्लानिंग है?

जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक शादी की प्लानिंग नहीं कर सकते हैं. हां उसके बाद.

ये साल कई मोर्चों पर नेगेटिविटी लेकर आया इंडस्ट्री सवालिया घेरों में थी अभी किसान आंदोलन चल रहा है?

नेगेटिविटी को प्लान किया गया है ताकि असल खबरों से हम दूर रह सकें. असली खबर दिखाने की हिम्मत कितने लोगों के पास है. नहीं है किसी के पास तो जो टीआरपी के लिए होता है वो दिखाते रहते हैं. उसमें सबका नुकसान है. कोई नोटिस नहीं कर रहा कि दाल,एलपीजी और पेट्रोल महंगा हो गया है. लोग न्यूज़ में बिग बॉस वाला मज़ा ढूंढ रहे हैं. अब लोगों को अपना दिमाग लगाना पड़ेगा और असल मुद्दों पर ध्यान देना होगा. कोई सरकारी संस्था क्या कह रही है मीडिया क्या दिखा रही है. उसको छोड़ अपना दिमाग इस्तेमाल कीजिए. चीज़ें खुद ब खुद समझ आ जाएंगी. मौजूदा जो भी चीज़ें चल रही हैं.

आपके आनेवाले प्रोजेक्ट?

मैडम सीएम,इनसाइड एज के अलावा और भी कुछ प्रोजेक्ट्स हैं. फुकरे 3 की भी शूटिंग शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version