24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: अलीगढ़ में दिखी ठंड की दर्दनाक तस्वीर, घास-फूस ओढ़कर सोने को मजबूर हुआ व्यक्ति

अलीगढ़ के एटा चुंगी चौराहे से दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. यहां पर एक व्यक्ति सोमवार को सुबह घास, फूस और पतेल ओढ़कर सोता हुआ मिला. कभी हाथ बाहर हो जाता तो कभी पैर. वह व्यक्ति ठंड की वजह से सो नहीं पा रहा था.

Aligarh News: रात को ठंड, चौराहे से गुजरते वाहनों की ठंडी हवा, तन पर कपड़ों का अभाव और ऊपर से ओढ़ने के लिए घास, फूस, पतेल हो तो पूरी रात ठंड से ठिठुरते हुए मंजर को ठंड की दर्दनाक तस्वीर कहें तो वह अतिशयोक्ति नहीं होगी. ऐसा ही कुछ अलीगढ़ में देखने को मिला. यहां के एटा चुंगी चौराहे पर सरोज नगर, गली नंबर 2 पर एक व्यक्ति सोमवार की सुबह घास-फूस और पतेल ओढ़कर सो रहा था. तन पर कपड़ों का अभाव था. कभी पतेल से हाथ निकल जाता तो कभी पैर.

बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से असंतुलित है. लेकिन ठंड सभी को लगती है, चाहे वह अमीर हो, गरीब हो या मानसिक रूप से असंतुलित.

Also Read: Aligarh News: BJP नेता शशि सिंह बनीं बीसीसीएल की डायरेक्टर, हुआ भव्य स्वागत
प्रभात खबर संवाददाता ने उढ़ाया लिहाफ, तब सुकून से सोया व्यक्ति

व्यक्ति को ठंड में घास-फूस और पतेल से अपने आप को ढकता देखकर प्रभात खबर संवाददाता चमन शर्मा ने घर से लाकर एक लिहाफ उस व्यक्ति के ऊपर डाला. तब कहीं जाकर उसे ठंड से राहत मिली और सुकून की नींद आई.

Also Read: Aligarh News: एएमयू का दीक्षांत समारोह 15 नवंबर को, टाटा सन्स के चेयरमैन को दी जाएगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि
रैन बसेरों और अलाव जलाने पर प्रशासन का नहीं है ध्यान

हर साल ठंड आने पर प्रशासन के द्वारा रैन बसेरा और जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती है. ठंड शुरू हो चुकी है. रात को मौसम ठंडा रहता है. सड़कों पर जिनके छत नहीं है, वह ठिठुरते हुए अपनी रात गुजार रहे हैं. प्रशासन को इस बार शायद रैन बसेरा और जगह-जगह अलावा की व्यवस्था कुछ पहले करनी पड़ेगी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें