17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EXCLUSIVE : पवन सिंह के फैंस और लोग मेरे खिलाफ नेगेटिव चीज़ें प्रमोट कर सकते हैं- अक्षरा सिंह

भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह बिग बॉस ओटीटी में इनदिनों बतौर प्रतियोगी नज़र आ रही हैं. इस रियलिटी शो को वो बहुत बड़ा प्लेटफार्म करार देते हुए कहती हैं कि ये उनकी नयी शुरुआत है लेकिन वे पटना की लड़की हैं और अकेले काफी बानी हम. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत...

भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह बिग बॉस ओटीटी में इनदिनों बतौर प्रतियोगी नज़र आ रही हैं. इस रियलिटी शो को वो बहुत बड़ा प्लेटफार्म करार देते हुए कहती हैं कि ये उनकी नयी शुरुआत है लेकिन वे पटना की लड़की हैं और अकेले काफी बानी हम. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…

ओटीटी बिग बॉस से जुड़ने की क्या वजह थी?

इस बार लगा कर ही लेते हैं. मेरे मम्मी पापा चाहते थे कि मैं बिग बॉस करूं तो मैं उनकी वजह से ही इस शो में आयी हूं. वे बिग बॉस के प्रशंसक रहे हैं. इसके साथ ही इस शो में जाने की एक अहम वजह ये भी है कि भोजपुरी को जो लोग वल्गर कहते हैं. उनके माइंडसेट को बदल सकूं।सभी को लगता है कि भोजपुरी ब्लाउज और लहंगे पर भी टिका है तो बॉस आप गलत है. हमारे जैसे बहुत से आर्टिस्ट बहुत अलग और अच्छा कर रहे हैं.

सलमान नहीं करण जौहर इस बार शो को होस्ट कर रहे हैं क्या ये पहलू आपके उत्साह को कम कर रहा है?

मैं उत्साहित हूं करण जौहर के साथ स्टेज शेयर करने को लेकर. उनकी पर्सनालिटी जितनी कलरफुल है. उम्मीद है कि हमारा शो भी उतना कलरफुल होगा. उम्मीद है कि सलमान खान से भी मिलूंगी.

इससे पहले भी कई भोजपुरी के एक्टर्स बिग बॉस के घर में गए हैं क्या उनसे बात हुई कोई टिप्स ली?

मेरी रवि किशन जी से बात हुई. वो मेरे गुरु रहे हैं. मेरी फिल्मों में शुरुआत उन्हीं के साथ हुई है. उन्होंने बिग बॉस से जुड़ा अपना अनुभव मुझे शेयर किया और कुछ टिप्स भी दिए हैं. उन्होंने बहुत डांटा भी. वो अभी भी मेरी कमियों पर डांटते हुए मुझे समझाते हैं.उन्हें घर के अंदर आज़माउंगी.

ओटीटी बिग बॉस में टीवी के कई लोकप्रिय चेहरे हैं क्या आपको लगता है कि टीवी स्टार होने की वजह से उनको ज़्यादा फायदा मिल सकता है?

वो अपने लेवल पर स्टार हैं,मैं अपने लेवल पर स्टार हूं इस बात को कहने के साथ ये भी कहूंगी कि मैं दूसरे प्रतियोगियों से अलग रहूंगी क्योंकि मैंने हमेशा महिला सशक्तिकरण के लिए आवाज़ उठायी है. लड़ाई लड़ी है तो ये मेरे लिए प्लस पॉइंट रहेगा घर के अंदर. ये बात मुझे दूसरे प्रतियोगियों से अलग करेंगी. जो आप हैं. वो आप इस शो में दिखा सकते हैं. मैं रियल रहने वाली हैं. सही को सही गलत को गलत कहूंगी.

बिग बॉस के घर ही नहीं बल्कि बाहर भी प्रतियोगियों को लेकर विवाद शुरू हो जाते हैं. पवन सिंह और आपके बीच का विवाद किसी से छिपा नहीं क्या आपको लगता है कि पवन सिंह के फैंस या लोग आपके खिलाफ नेगेटिव चीज़ें प्रमोट कर सकते हैं?

हो सकता है लेकिन जब मैं अभी तक सर्वाइव कर गयी और मैं आज ज़िंदा हूं आपके सामने हूं यही मेरे लिए उपलब्धि है तो ये समय भी निकाल लुंगी. मुझे फर्क नहीं पड़ेगा. ऊपर वाला और मेरे कर्म पर मुझे भरोसा है. मेरे फैंस भी हैं. जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है. उम्मीद है कि इस नयी शुरुआत में भी वो मेरा साथ देंगे.

घर के कामों में आप कितनी अच्छी हैं

यूपी बिहार की लड़कियां परिपूर्ण होती हैं घर के कामों में. चाहे कितने भी रईस घर से हो. बड़े होते ही हमें बताया जाता है कि लड़की जात हो झाड़ू पोछा और खाना बनाना सीखो. मुझे भी सब आता है लेकिन इसके साथ ही मैं बताना चाहूंगी कि मैं अपने घर पर काम नहीं करती हूं लेकिन बिग बॉस के घर में मुझे काम करने में दिक्कत नहीं आएगी.

आपको किस बात से दिक्कत हो सकती है

जब बात मेरे आत्मसम्मान पर आएगी तो फिर मैं चुप नहीं बैठ पाऊंगी. दूसरी दिक्कत मुझे बेड शेयर करने से हो सकती है. बिग बॉस के घर में कई बार प्रतियोगियों को बेड शेयर करना पड़ता है.

आप सिंगल हैं बिग बॉस के घर में प्रेमकहानियाँ बनती रहती है

मुझे नहीं लगता कि मुझे प्यार घर में हो सकता है. दोस्ती ज़रूर होगी. प्यार नहीं.

पिछले कुछ सीजन से महिला प्रतियोगियों ने अपनी स्टाइलिस्ट कपड़ों की वजह से बहुत सुर्खियां बटोरी हैं आपकी कितनी तैयारी है

कपड़े बहुत सारे लेकर जा रही हूं. कुछ साड़ी है. सलवार सूट भी लेकर जा रही हूं. वैसे कपड़ा मायने नहीं रखता है. आप कैसे इंसान हैं. ये आपको खास बनाता है.

क्या आप बिग बॉस की दर्शक रही हैं

मैंने ज़्यादा तो फॉलो नहीं किया है लेकिन जितना भी किया है. उसमें मुझे रुबीना और सिद्धार्थ शुक्ला का खेल पसंद आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें