अभिनेत्री नीतू कपूर कलर्स चैनल के रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स से टीवी पर अपनी नयी शुरुआत कर रही हैं. वे खुश है कि उन्हें काम मिल रहा है. वे खुद को अलग अलग माध्यम में एक्सप्लोर करना चाहती हैं. अभिनय,रणबीर की शादी की चर्चाओं से लेकर निजी जिंदगी पर उर्मिला कोरी से हुई नीतू कपूर की बातचीत
डांस दीवाने जूनियर्स से टीवी पर आपकी शुरुआत है,टीवी में आप हमेशा कैमरे के सामने होते हैं क्या यह आपको प्रेशर में डालता है?
प्रेशर तो नहीं है. आप एन्जॉय करते हो तो ही पब्लिक एन्जॉय करेगी. हां टीवी टाइम बहुत टफ होता है. घंटों के घंटों शूटिंग चलती है. मुझे उसकी आदत नहीं है. मैं तो आराम से उठो. नहाओ धोओ वाली ज़िन्दगी जी रही थी.
नोरा के साथ आपका नाच मेरी रानी डांस बहुत वायरल हुआ है?
मैंने नोरा का वो डांस देखा हुआ था. लगा चलो करते हैं. एक बात जो आपने नोटिस नहीं की होगी वो ये कि नोरा ने सैंडल नहीं पहना था जबकि मैंने हील्स पहनकर डांस किया था.
इन बच्चों को देखते हुए आपको अपना बचपन भी याद आता है क्या?
आजकल के बच्चे तो पटाखे हैं. वे इतने अलग अलग डांस के फॉर्म जानते हैं. बहुत कुछ अपनी ज़िंदगी में करते हैं. मैंने इस शो के दौरान बहुत कुछ सीखा है. मेरा कोई बचपन था ही नहीं,पांच साल की उम्र से काम कर रही हूं. कोई बचपन नहीं था. कोई दोस्त नहीं था. 14 साल की उम्र में ऋषि जी के साथ रिश्ता शुरू हुआ. दुनिया की कोई जानकारी नहीं थी. मेरी माँ बहुत सख्त थी. जब मुझे बहुत सारा काम मिलने लगा. एक्टर के तौर पर मैच्योर होने लगी तो ऋषि जी को लगा कि कहीं में हाथ से ना निकल जाऊं. उन्होंने शादी के लिए प्रपोज कर दिया. मैंने भी सबकुछ छोड़ दिया. 21 में शादी हो गयी फिर बच्चें हो गए. मेरी ज़िंदगी में सबकुछ बहुत जल्दी जल्दी होते चला गया. ज़िन्दगी की जिम्मेदारियों में इतनी बिजी हो गयी थी कि काम के लिए वक़्त ही नहीं था. जैसा कि सभी को पता है कि ऋषि जी फुल टाइम जॉब थे. उनके दोस्त मेरे दोस्त,उनकी पसंद मेरी पसंद.
ऋषि जी की क्या खास बात आपको लगी थी जो आपने हां कहा था?
मुझे शुरुआत में ऋषि जी पसंद नहीं थे क्योंकि वो मुझे बहुत चिढ़ाते थे. उनका ब्रेकअप हुआ मैंने अपना कंधा दिया था रोने को और हमारी प्रेम कहानी शुरू हो गयी.
आपने कहा कि आपकी मां बहुत सख्त थी ऐसे में ऋषि जी के साथ डेटिंग के लिए कैसे मां को मनाती थी?
मेरा एक कजिन ब्रदर्स था. वो मेरे साथ जाता था. ये अलग बात है कि हम उसे बीच रास्ते में छोड़ देते थे और हमारी डेटिंग आजकल की तरह नहीं होती थी. हमारे लिए खाना खा लिया बाहर, हो गयी डेटिंग फिर घर जाते हुए कजिन ब्रदर को वापस पिकअप कर लिया.
छोटी उम्र में शादी के क्या फायदे या नुकसान होते हैं?
आजकल के बच्चे तो छोटी उम्र में शादी का सोच भी नहीं सकते हैं. उन्हें उस इंसान को जानना है तो वो शादी करेंगे. हमारे वक़्त ऐसा नहीं था. जब आप युवा होते हैं तो बहुत मासूम होते हैं. हम चीजों को लेकर एडजस्ट कर लेते हैं. आजकल लोग एडजस्ट नहीं करते हैं. कम उम्र में शादी हो जाती हैं तो. आप एक साथ बढ़ते हैं एक दूसरे को समझते हैं. एडजस्ट करते हैं. आजकल के बच्चों को आदतों से परेशानी होने पर रिश्ते तोड़ देते हैं. आजकल के बच्चे अलग हैं.
जब कोई अपना चला जाता है और लोग निराश हो जाते हैं तो गिव अप कर देते हैं, ऐसे लोगों को आप क्या संदेश देंगी?
खुश और संतुष्ट रहो ज़िन्दगी में. जो भी आपके पास है. जिस भी हालत में हो. दोष मत दो. जो भी है मेरे पास उसमें मैं खुश हूं. दुख से बाहर निकलने की कोशिश करो. यही वजह है कि मैंने काम करना शुरू किया. मैं उस दुख से बाहर निकलना चाहती थी जिससे मैं दो तीन सालों से गुज़र रही थी. आप कितना दोस्तों से मिलोगे. कितना घूमने जाओगे. कितना फ़िल्म देखने जाओगे. काम ही आपको इतना बिजी रख सकता है. डायलॉग याद करना पड़ेगा. हेयर,मेकअप से लेकर डांस स्टेप्स का ध्यान रखना होगा. अपने दुख से निकलने के लिए ही मैंने फ़िल्म जुग जुग जियो की. लगा चलो कोशिश करते हैं. चंडीगढ़ उस फिल्म की शूटिंग के दौरान जान निकली थी अंदर से. आत्मविश्वास एकदम जीरो था पता नहीं था कि कर पाऊंगी या नहीं लेकिन मैं कर गयी. शूटिंग के दौरान महसूस किया कि मेरे दिल का दर्द कम हो रहा है. इस फ़िल्म में मेरा रोल एकदम अलग है. अब तक ऐसा कुछ नहीं किया है. उसके बाद मैंने गेस्ट जज के तौर पर इंडियन आइडल और इंडियाज गॉट टैलेंट किया. बहुत अच्छा लगा फिर ये शो आफर हुआ लगा कि करना चाहिए बच्चें हैं तो और अच्छा लगेगा. वाकई 80 से 85 प्रतिशत तक मैं अपने दर्द को कम कर पाया है.
आपकी अभिनय की इस पारी पर रणबीर का क्या कहना है?
मेरे बच्चे बहुत खुश हैं. रणबीर कहता रहता है कि मॉम यू किलिंग इट. अभी हाल ही में मैंने उसके साथ एक एड फ़िल्म भी की है. उसकी शूटिंग के दौरान वो मुझे बता रहा है कि ऐसे पांव रखो. ऐसे करो. मैंने बोला अच्छा अब तू मुझे बताएगा.
कपूर खानदान की लिगेसी को एक्टर के तौर पर रणबीर बखूबी आगे ले जा रहे हैं,एक एक्टर के तौर पर आप उनके ग्रोथ को कैसे देखती हैं?
मुझे तब ज़्यादा खुशी होती है जब लोग मुझसे कहते हैं कि वो बहुत अच्छा इंसान भी है. काम के लिए आप क्रिटिसाइज कर सकते हो. अच्छा इंसान परवरिश से आदमी बनता है.
क्या आप अपनी मां की तरह सख्त थी ?
मैं उनकी तरह नहीं थी. ऋषिजी सख्त थे लेकिन उन्होंने कभी भी मेरे बच्चों पर चिल्लाया नहीं था. उनकी पर्सनालिटी ऐसी थी कि बच्चे डरते थे. जितना डांटना होता था मैं करती थी. ऋषिजी को गुस्सा आता भी था वो मुझे बोलते थे कि अपने बच्चों को समझाओ. मैं बच्चों को कहती थी कि अगर अगले साल अच्छे मार्क्स नहीं आए तो पापा रिपोर्ट कार्ड पर साइन करेंगे. मैं बताना चाहूंगी कि जब हम तीनों लोग फ़िल्म बेशरम कर रहे थे. रणबीर हमेशा सर झुकाकर अपने पिता से बात करता था. कभी उनकी आंखों में आंखे मिलाकर बात नहीं करता था लेकिन बेशरम फ़िल्म में उसको एक शॉट देना था जिसमें उसे ऋषिजी की आंखों में देखना था. उस सीन के बाद रणबीर ने मुझे बताया कि मॉम मैंने डैड की आंखों का रंग आज पहली बार देखा.
रणबीर और आलिया की शादी को लेकर बहुत कुछ कहा जा रहा है?
मैं दो साल से उनकी शादी की खबरें सुन रही हूं. कभी आरके में शादी हो रही. कभी राजस्थान तो कभी कहीं और. आजकल के बच्चे सबकुछ प्राइवेट रखना चाहते हैं.
आलिया की क्या बातें आपको खास लगती हैं?
मुझे आलिया से बहुत प्यार है. वो कमाल की इंसान है. वो बहुत प्यारी है बहुत प्योर है. रणबीर भी बहुत प्योर है. दोनों बहुत ही अच्छे कपल साबित होंगे.
आपकी शादी का कार्ड वायरल हुआ है?
हां,सोशल मीडिया पर जो शादी का कार्ड वायरल हुआ है,वह ऋषि जी और मेरा है. हमारी शादी में तो भर भर के लोग आए थे. उस वक़्त सिक्योरिटी नहीं थी तो कोई भी शादी में शामिल हो गया था. बड़े से डब्बे में लोग पत्थर लेकर कोई पुराने चप्पल जूते भरकर ले आया था. जब हमने गिफ्ट खोला था तो हम हंसते हंसते लोटपोट हो गए थे. मेरी शादी में लोगों की जेबें भी बहुत कटी थी. आजकल सिक्योरिटी बहुत होती है तो कोई भी शादी में शामिल नहीं हो सकता है.