22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद भवन प्रमंडल में पांच माह से नहीं हैं कार्यपालक अभियंता, कर्मचारियों का वेतन भी लंबित

भवन प्रमंडल में पांच माह से अधिकारी नहीं है. 31 मई 2022 को कार्यपालक अभियंता राजकुमार राणा सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उस समय से विभाग बेहाल है. पांच माह बीत गये, लेकिन अब तक यहां कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग नहीं की गयी

धनबाद भवन प्रमंडल में पांच माह से अधिकारी नहीं है. 31 मई 2022 को कार्यपालक अभियंता राजकुमार राणा सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उस समय से विभाग बेहाल है. पांच माह बीत गये, लेकिन अब तक यहां कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग नहीं की गयी. पांच माह से न तो टेंडर हो रहा है और न ही भुगतान. लगभग 30 करोड़ का काम अधूरा है. पांच माह से 19 कर्मचारियों का वेतन भी लंबित है. कुल मिलाकर भवन प्रमंडल का काम पूरी तरह से ठप है.

प्रभावित कार्य :

22 स्कूलों में डीएमएफटी फंड से काम होना था. टेंडर फाइनल हो चुका है. संवेदक को काम अवार्ड भी कर दिया गया है. बिल का भुगतान नहीं होने के कारण काम धीमी गति से चल रहा. सेल्स टैक्स भवन, परिसदन में गार्ड रूम ट्रेजरी भवन, मत्स्य विभाग, नया डीसी ऑफिस का काम ठप है. एसएनएमएमसीएच में सड़क, अस्पताल भवन, मुख्य भवन, पीबीसी एंड डीएसटी लैब का लगभग 15 करोड़ भुगतान लंबित है. एक सहायक अभियंता, चार कनीय अभियंता, छह सहायक व आठ चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का वेतन लंबित है. कर्मियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.

भवन प्रमंडल में पदाधिकारी नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही है. धनबाद बड़ा जिला है, इसलिए यहां प्रभारी अधिकारी की पोस्टिंग नहीं की जा सकती है. हाल में अभियंताओं को प्रमोशन मिला है. सप्ताह-10 दिन में धनबाद को नया कार्यपालक अभियंता मिल जायेगा .

दिनेश प्रसाद सिंह, मुख्य अभियंता, भवन प्रमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें