17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के एमपीएल में लगा हस्तशिल्प और हथकरघा निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी, लोगों ने जमकर की खरीददारी

Diwali 2022: धनबाद के निरसा में दीपावली के मौके पर एमपीएल प्रांगण में हथकरघा एवं हस्तशिल्प कला निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगायी गई. प्रदर्शनी में लगे सामग्रियों की लोगों ने तारीफ की और जमकर खरीददारी भी किया

Diwali 2022: धनबाद के निरसा में दीपावली के मौके पर एमपीएल प्रांगण में हथकरघा एवं हस्तशिल्प कला निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगायी गई. प्रदर्शनी में लगे सामग्रियों की लोगों ने तारीफ की और जमकर खरीददारी भी किया. प्रदर्शनी सह स्टाल का उद्घाटन एवं अवलोकन करते हुए एमपीएल के सीईओ विजयंत रंजन ने प्रदर्शनी में लगे सामग्रियों की सराहना की. उन्होंने खुद भी खरीददारी की और लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया.

सीईओ रंजन ने दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि दीपावली में भौतिकता और आंतरिकता का सुंदर समन्वय देखने को मिलता है. कामना है कि सभी का अंतर्मन आलोकित हो. रंजन ने ऐसे आयोजनों पर बल देते हुए कहा कि इस कार्य से जुडे लोगों को सीधा लाभ मिलता है. इन कलाकृतियों का बाजार भी सुगम है. इसलिए इन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने की जरुरत है.

एमपीएल सीएसआर के बैनर तले एसएचजी की महिलाओं बच्चों द्वारा निर्मित सामग्रियों के स्टाल सह प्रदर्शनी में पहला कदम की ओर से दीया, कलश, बास्केट, मोमबती, बैग,तोरणबास्केट, ढोलक तथा एमपीएल सीएसआर की ओर से फोटो फ्रेम, दीया, टोकरी, डलिया फ्रूट बास्केट, पेन स्टैन्ड, ज्वेलरी बाक्स, लेडिज पर्स, बटुआ, लंच बैग, झोला, कुर्ता सहित सजावट आदि का सामान आकर्षण का केन्द्र रहा.

सीएसआर हेड संदीप खेडवाल ने प्रदर्शनी के उद्देश्यों एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला. मौके पर चीफ ओएण्डएम अशोक पांडा, चीफ ओएण्डएम सर्विसेज सुधाकर टंडन, सीएफओ काजल कुमार सिंह, हेड एचआर सुप्रतीक मुखर्जी, एमपीएल अधिकारी अजय कुमार, रश्मि लकरा सहित अनेक अधिकारियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया तथा शिल्पकारों एवं बुनकरों की हौसला आफजाई की तथा लोगों को खरीददारी के लिए प्रोत्साहित किया. इससे पहले आईएएस वाइफ एसोसिएशन की ओर से रांची के मोहराबादी मैदान में 14 अक्टूबर से लगे पांच दिवसीय मेला सह प्रदर्शनी में भी एमपीएल के सामग्रियों की स्टाल लगी थी. जिसकी लोगों ने सराहना की और खरीददारी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें