Exit Poll: किसके सिर सजेगा ताज? MP में बीजेपी तो राजस्थान में कांटे की टक्कर!

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके है. अब बारी मतगणना की है. लेकिन, बीते दिन गुरुवार को सभी राज्यों के एग्जिट पोल जारी हुए है. इस अनुमानित पोल में जहां एक ओर मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है वहीं, राजस्थान में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.

By Aditya kumar | April 20, 2024 4:59 PM

MP में भाजपा की सरकार तो राजस्थान में कांटे की टक्कर, जानिए क्या कहता है EXIT POLL

Exit Poll: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके है. अब बारी मतगणना की है. लेकिन, बीते दिन गुरुवार को सभी राज्यों के एग्जिट पोल जारी हुए है. इस अनुमानित पोल में जहां एक ओर मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है वहीं, राजस्थान में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को आगे बताया गया जिसके बाद से कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी दौड़ पड़ी है हालांकि काउंटिंग तीन दिसंबंर को होगा जिसके बाद पूरा सीन साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. वहीं, राजस्थान में 25 नवंबर को हुए मतदान पर एग्जिट पोल के नतीजों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में सरकार बनाने की उत्सुकता बढ़ा दी है. अब तक सामने आए चार एग्जिट पोल में से सभी में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस 60 से 90 सीट पर सिमटती दिख रही है. ऐसे में ये तो मात्र एग्जिट पोल है, अब यह चुनावी परिणाम में बदलते है या नहीं? ये 3 दिसंबर को साफ हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version