बंगाल चुनाव 2021 का Exit Poll Result: छठे चरण में किसका पलड़ा भारी, किसको मिली शिकस्त
Exit Poll Result: बंगाल चुनाव 2021 के छठे चरण में 43 सीटों पर कुल 306 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. इनमें से 87 ने अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमों की जानकारी चुनाव आयोग को दी. 71 फीसदी ने कहा कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे कोर्ट में लंबित हैं. सबसे ज्यादा 28 फीसदी दागी उम्मीदवार इसी चरण में चुनाव लड़ रहे थे.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल चुनाव का एग्जिल पोल रिजल्ट आज शाम को आ जायेगा. इसमें पता चल जायेगा कि विधानसभा चुनाव 2021 में किस पार्टी का पलड़ा भारी है और किसको शिकस्त मिलने की संभावना है. बंगाल में 8 चरणों में चुनाव हुए, जिसमें छठे चरण में 82 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमला किया.
राज्य के चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर छठे चरण में 22 अप्रैल को मतदान कराया गया था. उत्तर 24 परगना की 17, पूर्वी बर्दवान की 8, नदिया की 9 और उत्तर दिनाजपुर की सभी 9 सीटों पर एक साथ मतदान कराया गया था. उत्तर 24 परगना और पूर्वी बर्दवान में एक-दो जगहों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा था.
बंगाल चुनाव 2021 के छठे चरण में 43 सीटों पर कुल 306 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. इनमें से 87 ने अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमों की जानकारी चुनाव आयोग को दी. 71 फीसदी ने कहा कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे कोर्ट में लंबित हैं. सबसे ज्यादा 28 फीसदी दागी उम्मीदवार इसी चरण में चुनाव लड़ रहे थे.
छठे चरण में चुनाव लड़ने वाले 306 उम्मीदवारों में 66 यानी 22 फीसदी करोड़पति थे. यानी इनकी संपत्ति एक करोड़ या इससे अधिक है. इस चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 94.83 लाख रुपये बतायी गयी थी.
बंगाल में प्रथम चरण में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत, चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत, पांचवें चरण में 82.49 फीसदी, छठे चरण में 82 फीसदी और सातवें चरण में 76.90 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
उल्लेखनीय है कि बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव कराये गये. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को हुई, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण की वोटिंग क्रमश: 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को हुई. 292 सीटों की मतगणना 2 मई को करायी जायेगी.
Posted By : Mithilesh Jha